सोमवार, 25 जून 2018

मौसमी बीमारियांे की रोकथाम को पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश


                बाड़मेर, 25 जून। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बिजली,पानी संबंधित व्यवस्थाआंे की समीक्षा करते हुए आगामी समय मंे बारिश के दौरान मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।
                इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि राजकीय चिकित्सालयांे मंे दवाइयांे की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने चिकित्सालयांे मंे विशेष सफाई अभियान चलाने के साथ वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार गतिविधियां चलाने के निर्देश दिए। उन्हांेने आमजन को काढ़ा पिलाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बने गौरव पथ को तीव्र गति से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने अधीक्षण अभियंता को मौका मुआयना कर पानी की निकासी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी तरह नगर परिषद एवं रूडिप के अधिकारियांे को सीवर कनेक्शन के कार्य मंे तेजी लाने के लिए कहा गया। उन्हांेने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत प्रगतिरत कार्याें की समीक्षा करते हुए 30 जून तक पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे की जानकारी दी। बैठक के दौरान पुलिस उप अधीक्षक सुभाषचन्द्र, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्साधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट, परियोजना अधिकारी मेवाराम बालन समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पहले जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने नाकारा सामान निस्तारण संबंधित बैठक के दौरान समस्त विभागीय अधिकारियांे को प्राथमिकता से नाकारा सामान की नीलामी करवाने के निर्देश दिए।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...