सोमवार, 25 जून 2018

विभिन्न श्रेणियों में ऋण के लिए आवेदन आमंत्रित


                बाड़मेर, 25 जून। राजस्थान अनुसूचित जाति, जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड की ओर से स्वरोजगार एवं उच्च शिक्षा के लिए दिए जानेे वाले लघु एवं मध्यम श्रेणी के ऋण के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।
                राजस्थान अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक हंसराज सोनी ने बताया कि स्वरोजगार एवं उच्च शिक्षा तथा मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत केश कलाकार, कुम्हार, मोची, बढ़ाई, रिक्शावाला और प्लम्बर्स के कौशल उन्नयन एव क्षमतावर्धन के लिए 2 लाख तक के ब्याज मुक्त ऋण, अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विशेष पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य जाति के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के व्यक्तियों के लिए 50 हजार रूपए तक के 4 प्रतिशत ब्याज दर पर बिना रहन के स्वरोजगार ऋण के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। उनके मुताबिक इन श्रेणियों में ऋण के लिए आवेदन पत्र राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड, बाड़मेर के कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय से 10 रुपए का शुल्क जमा कर प्राप्त किये जा सकते हैै। इन आवेदनांे को 1 से 31 जुलाई तक इसी कार्यालय में जमा कराया जा सकता है। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले मंे छोटे कामगारांे को 2 लाख रूपए तक का ब्याज मुक्त ऋण अन्य पिछड़ा वर्ग के 283, अनुसूचित जाति 164, जनजाति के 65, श्री भेरोसिंह शेखावत योजनान्तर्गत अन्त्योदय योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति के 411, जन जाति के 162 एवं पिछड़ा, अति पिछड़ा वर्ग के 1000 तथा श्री सुंदरसिंह भंडारी ईबीसी स्वरोजगार योजनान्तर्गत आर्थिक रूप से पिछले सामान्य वर्ग के 1000 लोगों को 50 हजार रूपए तक ऋण चार प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...