शुक्रवार, 29 जून 2018

जिला कलक्टर ने किया राजस्व शिविर का निरीक्षण


राजस्व शिविर मंे हुआ विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण, आमजन को मिली राहत

                बाड़मेर, 29 जून। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत जसाई ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित राजस्व शिविर का निरीक्षण किया। उन्हांेने विभागीय अधिकारियांे को आमजन की समस्याएं प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से राजस्व प्रकरणांे का स्थानीय स्तर पर निस्तारण करने के लिए राजस्व शिविरांे का आयोजन किया जा रहा है। इसमंे राजस्व प्रकरणांे के साथ ग्रामीणांे की समस्याआंे का समाधान करने का प्रयास किया गया है। उन्हांेने कहा कि आमजन जागरूक होकर जन कल्याणकारी योजनाआंे का फायदा उठाए। उन्हांेने राजस्व शिविर मंे विभिन्न विभागांे के स्टाल पर पहुंचकर निष्पादित किए जा रहे कार्याें के बारे मंे जानकारी ली। उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने बताया कि जसाई मंे राजस्व शिविर के दौरान राजस्व वाद के 2, नामांतरणकरण के 86, बंटवारा 4, खाता शुद्वि 16, पटटा वितरण 22, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास 50, गैस कनेक्शन 12, पेंशन के 10 तथा पालनहार योजना के 4 प्रकरणांे का निस्तारण किया गया। इस दौरान तहसीलदार नानगाराम, नायब तहसीलदार मोतीराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...