बुधवार, 27 जनवरी 2021

72 वां गणतंत्र दिवस गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र में विधायक जैन ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

बाडमेर, 27 जनवरी। गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र बाड़मेर में 72 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने ध्वजारोहण किया तथा मिठाई वितरण कर जवानों की हौसला अफजाई की।

इस अवसर पर विधायक जैन ने कहा कि गृह रक्षा दल उच्च कोटि एवं अनुशासन प्रिय दल है। इनकी सेवाएं सदैव उच्च कोटि की रही है। उन्होने कहा कि कोरोना काल के दौरान गृह रक्षा दल द्वारा सराहनीय सेवाएं दी गई है। उन्होने कहा कि हाल ही में इस दल के पड़ौसी जिलों के जवान भवानी सिंह एवं केवल सिंह ने अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए, जिनकी शहादत को सलाम करते है। इसी प्रकार इस दल के कम्पनी/प्लाटून कमाण्डर रविन्द्र सिंह एवं शशि शेखर शर्मा को गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया है, इनकी सेवाएं प्रेरणा स्त्रोत है। यह दल अपने आदर्श वाक्य निष्काम सेवा के अनुरूप कर्तव्य अंजाम देते है। इससे पूर्व समादेष्टा राजेन्द्र कुमार जांगिड ने मुख्य अतिथि जैन का साफा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर केन्द्र के अधीनस्थ अधिकारी, कर्मचारी एवं स्वयं सेवक तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...