सोमवार, 25 जनवरी 2021

मतदाता जागरूकता के परिणामस्वरूप बढ़ा मतदान प्रतिशत -विश्नोई

11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

बाड़मेर, 25 जनवरी। जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियों के परिणामस्वरूप निर्वाचन के दौरान मतदान प्रतिशत में बढोतरी हुई है। सभी मतदाता प्रत्येक चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के साथ दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेषित करें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई ने सोमवार को म.ुभी.छा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक मंे 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह के दौरान यह बात कही।
इस दौरान विश्नोई ने कहा कि लोकतन्त्र की मजबूती के लिए यह आवश्यक है कि सभी मतदाता बिना भय, प्रलोभन, जाति, धर्म भेदभाव के अपने मताधिकार का प्रयोग शत प्रतिशत करें। उन्होने कहा कि हमारा यह दायित्व है कि प्रत्येक मतदाता सजग रहकर निष्पक्ष, स्वतन्त्र एवं पारदर्शी चुनाव में अपनी भागीदारी निभाएं। उन्होने कहा कि मताधिकार के प्रति जागरूकता के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के फलस्वरूप लोगों का चुनाव के प्रति उत्साह बढ़ा है। खासतौर पर महिलाओं एवं युवाओं की मतदान में भागीदारी बढ़ रही है।
उन्होने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस को मनाने का उद्देश्य मतदाताओं को मतदान के अधिकार के प्रति जागरुक करना और नए मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए वातावरण तैयार करना है। उन्होने कहा कि मतदान के प्रति उदासीनता को देखते हुए वर्ष 2011 से प्रतिवर्ष मतदाताओं को विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के जरिए जागरूक किया जा रहा है जिसके परिणामस्वरूप जिले में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है। इससे पूर्व उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों, कार्मिकों एवं युवाओं को लोकतंत्र मंे भागीदारी की शपथ दिलाई।
इस दौरान बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस जैसे जागरूकता कार्यक्रमों से मतदाताओं को जागरूक किया जाकर लोकतन्त्र को सशक्त किया जा सकता है। इसी उदृेश्य से निर्वाचन विभाग द्वारा समय समय पर विभिन्न कार्यक्रम एवं अभियान भी चलाए जा रहे है। उन्होने लोकतन्त्र की मजबूती के लिए प्रत्येक चुनाव में निष्पक्ष एवं स्वतन्त्र मतदान करने का आग्रह किया।
  कार्यक्रम के प्रारम्भ में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू सहित अतिथियों ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके पश्चात् आदर्श विद्या मंदिर की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम पर आधारित पोस्टर का विमोचन किया गया। वहीं नव मतदाताओं को बैच पहनाएं गए। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी शिव महावीरसिंह जोधा, बाडमेर तहसीलदार प्रेमसिंह चौधरी, बायतु तहसीलदार सज्जनराम समेत विभिन्न अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन अस्टिटेंट प्रोफेसर मुकेश पचौरी ने किया।
ई-ईपीक के प्रति करे जागरूक
कार्यक्रम के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी विश्नोई ने मतदाता दिवस पर नव मतदाताओं को मोबाइल पर ई ईपीक के संबंध में प्राप्त मैसेज के जरिये ओटीपी से अपना ई ईपीक कार्ड डाउनलोड करने की बात कही तथा सभी बीएलओ को अपने क्षेत्र के मतदाताओं को इस संबंध में अधिकाधिक जानकारी देने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय कार्य करने पर हुआ सम्मान
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने चुनाव, संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम तथा मतदाता जागरूकता के लिए उत्कृष्ठ कार्य करने वाले शिव उपखण्ड अधिकारी महावीरसिंह जोधा, बायतु तहसीलदार सज्जनराम, सहायक प्रशासनिक अधिकारी पुरूषोतम पंवार, शैतानसिंह, लेखा सहायक हितेश मुन्दडा समेत सुपरवाईजर, बीएलओ एवं कार्मिकों तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
दृष्टिबाधित नारणाराम की हौसला अफजाई
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले राउमावि गांधी चौक बाडमेर के कक्षा 10 वीं के विद्यार्थी नारणाराम को सान्तवना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान नारणाराम ने सभी के समक्ष ब्रेनलिपि के अपने निबन्ध का निर्बाध रूप से पठन किया, जिसकी उप जिला निर्वाचन अधिकारी विश्नोई सहित सभी ने तारीफ करते हुए हौसला अफजाई की।
-0-











कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...