गुरुवार, 28 जनवरी 2021

जनहित कार्यों में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की सहभागिता आवश्यक - चौधरी

बायतु विधानसभा क्षेत्र के सभी विभागीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ राजस्व मंत्री ने ली समीक्षा बैठक

विकास कार्यों की हुई समीक्षा, आगामी समय में जनहित कार्यों में तेजी लाने के लिए दिए निर्देश

बाड़मेर, 28 जनवरी। विधानसभा क्षेत्र बायतु में पिछले करीब दो वर्षो में हुए विकास कार्यों की प्रगति व समीक्षा करने तथा क्षेत्र के विकास कार्यों में ओर तेजी लाने के उद्देश्य से गुरुवार को बायतु पनजी स्थित लाधोनियो की ढाणी में सभी विभागीय अधिकारियों, कार्मिकों व जनप्रतिनिधियों के साथ राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने एक सभा के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया। इस बैठक में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बायतु विधानसभा क्षेत्र में दो साल में हुए विकास कार्यों की समीक्षा की व आगामी समय में इन विकास कार्यों की गति में तीव्रता लाने के निर्देश दिए। इस मौके पर बायतु एसडीएम विवेक व्यास का स्थानांतरण होने पर विदाई भी गई। दो वर्षो में बायतु क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की प्रगति व उनकी क्रियान्विति पर अधिकारियों द्वारा पूर्ण सहयोग करने पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने उनको धन्यवाद दिया वहीं सभी कार्मिकों ने भी अपने इस कार्यों में सहभागिता होने पर सन्तोष जाहिर किया। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने इस मौके पर कहा कि आमजन के जनहित कार्यों में जनप्रतिनिधियों ओर अधिकारियों व सरकारी कार्मिकों की अहम भूमिका है। सभी के सहयोग ओर सहभागिता से ही सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों को मिल पायेगा।

इस मौके पर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी ने भी उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में कर्तव्य के प्रति सजग रहने वाले उपखंड अधिकारी विवेक व्यास को उनके स्थानांतरण पर विदाई दी गई। इस मौके पर एस डी एम विवेक व्यास ने अपने दो साल के कार्यकाल में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के प्रयासों से हुए विकास कार्यों का भी प्रमुखता से उल्लेख किया। कार्यक्रम में जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी, बालोतरा उपखण्ड अधिकारी नरेश सोनी, गिड़ा प्रधान जानकी देवी, पूर्व प्रधान लक्ष्मणराम डेलू, आईदान चौधरी, पूर्व बीसीसीबी चेयरमैन डूंगरराम काकड़, उप प्रधान टीकूराम लेगा समेत क्षेत्र के सरपंच, जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य, अधिकारी व कार्मिकगण मौजुद रहे।

-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...