गुरुवार, 28 जनवरी 2021

एनसीसी केडेट में प्रवेश हेतु लिखित एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा सम्पन्न

बाड़मेर, 28 जनवरी। अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर में अध्ययनरत प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के एनसीसी केडेट प्रवेश हेतु बुधवार 27 जनवरी को लेफ्टिनेट कर्नल मनोज गुप्ता के सानिध्य में लिखित एवं शारीरिक परीक्षाएं सम्पन्न हुई।

एनसीसी प्रभारी प्रकाश मौखा ने बताया कि अभियांत्रिकी महाविद्यालय में एनसीसी प्रथम बार प्रारम्भ हुई, जिसमें महाविद्यालय को कुल 69 सीटे आवंटित हुई है। उन्होने बताया कि 23 सीटों पर प्रथम वर्ष के प्रवेश के लिए कैडेट्स की सर्वप्रथम लिखित परीक्षा आयोजित की गई। इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा में लड़कियों के लिए 800 मीटर तथा लड़को के लिए 1600 मीटर की दौड़ हुई और अंत में कैडेट्स का मेडिकल चेकअप डॉ. भरत सारण के द्वारा किया गया।
अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के.विश्नोई ने बताया कि महाविद्यालय में एनसीसी एवं एनएसएस दोनो विंग प्रारम्भ हो चुकी है तथा आने वाले दिनों में एनएसएस प्रवेश प्रक्रिया भी प्रारम्भ की जाएगी।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...