गुरुवार, 28 जनवरी 2021

अंडर पास की पेयजल पाइप लाइन तुरन्त बदलकर राहत दी जाए - चौधरी

राजस्व मंत्री ने बनिया संडा धोरा स्टेशन के समीप रेलवे अंडर ब्रिज से निकलने वाली पाइप लाइन दीवार से दूर से निकालने के निर्देश दिए

बाड़मेर, 28 जनवरी। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने गुरुवार शाम को बनिया संडा धोरा के पास बन रहे रेलवे अंडर ब्रिज के कार्य को प्राथमिकता से करवाने के निर्देश दिए।

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने रेलवे अंडर ब्रिज से निकलने वाली बाड़मेर लिफ्ट केनाल की पाइप लाइन के बन्द कार्य को सुचारू करवाने के लिए मौके पर पहुंच दूसरी पाइप लाइन बिछाकर तत्काल ठप्प पड़े कार्य को प्रारम्भ करने की अधिकारियों एवं इंजीनियर को हिदायत दी। उन्होंने कहा कि रेलवे अंडर पास के समीप दीवार बनने से पाइप लाइन को निकालने में परेशानी आ रही है तो 10 मीटर साइड से पाइप लाइन बिछाई जाए। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने पुरानी पाइप लाइन को हटाकर नई पाइप लाइन अतिशीघ्र बिछाते हुए समस्या का निस्तारण करने के निर्देश देते हुए आगे दर्जनों गांवो की बाधित पेयजल सप्लाई सुचारू कर राहत दिलाने की बात कही।

इस मौके पर बाड़मेर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, जलदाय विभाग के एक्सईन बाबुलाल मीणा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक्सईन पारसमल सिंगानिया, डूंगराराम काकड़, राजेन्द्र कड़वासरा, पवन गोदारा समेत इंजीनियर व स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...