शनिवार, 30 जनवरी 2021

आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नवीन चरण का शुभारंभ

 मुख्यमंत्री ने वीसी के जरिये किया आगाज

पांच लाख तक का मिलेगा बीमा कवर
बाड़मेर, 30 जनवरी। आमजन के लिहाज से महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना का नवीन चरण बाड़मेर जिले सहित प्रदेश में शनिवार से प्रारंभ हुआ। आमजन को इस योजना के तहत सामान्य बीमारी के लिए 50 हजार एवं गंभीर बीमारी के लिए पांच लाख रुपए तक का प्रति परिवार प्रति वर्ष बीमा होगा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बटन दबाकर डिजिटल तरीके से योजना का शुभारंभ किया । उन्होंने योजना के नए लोगो व साइनबोर्ड का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से राजस्थान स्वास्थ्य सेवाओं में अग्रणी रहेगा।
इस अवसर पर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिला स्तर से जिला कलक्टर श्री विश्राम मीणा, अति. जिला कलक्टर श्री ओ पी विश्नोई, सीईओ श्री मोहनदान रत्नू, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ आर के आसेरी, सीएमएचओ डॉ बी एल विश्नोई एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व ब्लॉक स्तर से ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे ।
इस योजना के तहत बाड़मेर में निजी संस्थान नवजीवन हॉस्पिटल बाड़मेर व जे के हॉस्पिटल सिणधरी को आज पंजीबद्ध किया गया।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...