शनिवार, 30 जनवरी 2021

शहीद दिवस पर दो मिनट के मौन के साथ राष्ट्रपिता को श्रद्धाजंलि

 बाड़मेर, 30 जनवरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वी जयंती वर्ष के आयोजन की श्रंखला में शनिवार को शहीद दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित हुआ। दो मिनट का मौन धारण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी गई।         

     इस दौरान कलेक्ट्रेट में भी जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता को श्रद्धाजंलि दी गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, सामाजिक अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण, महात्मा गांधी जयंती वर्ष आयोजन समिति के संयोजक महावीर बोहरा, सह सयोजक अमित बोहरा समेत कलेक्टर कार्यालय के कार्मिको ने दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी। इससे पूर्व सायरन बजाय गया। बाद में गांधी जयंती समिति के सदस्यो एवं जिला अधिकारियों ने वर्चुअल कार्यक्रम में भाग लिया एवं गांधीजी के प्रिय भजनों को सुना एवं उनके जीवन पर आधरित कार्यक्रम को वीसी के जरिए देखा।
-0-







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...