बुधवार, 27 जनवरी 2021

राजस्व मंत्री चौधरी ने खोखसर में की जन सुनवाई

बाड़मेर, 27 जनवरी। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बुधवार को खोखसर मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई के दौरान आमजन की समस्याओं को सुना तथा उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस दौरान करालिया बैरा, रतेऊ, दानपुरा एवं देवपुरा सहित कई स्थानों के जमीन से जुडे मामलों के संबंध में राजस्व मंत्री चौधरी ने गिडा तहसीलदार को जमीन के मामलों को अतिशीघ्र तथा आपसी सामंजस्य से निपटाने के निर्देश दिए। करालिया के गौसर भूमि पर बनी स्कूल को लेकर उन्होने तहसीलदार को आवश्यक निर्देश दिए। वहीं उन्होने बायतु में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय भवन को लेकर जमीन विवाद को जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होनें गिडा हॉस्पिटल में सुविधाओं के विस्तार की बात कही।
उन्होने कहा कि जल्द ही अभियान चलाकर सड़को की स्थिति को रेकॉर्ड में शुद्ध किया जाएगा। वहीं मनरेगा की सड़को को रिकॉर्ड में लिया जाएगा ताकि भविष्य में इससे संबंधित विवाद न हो। उन्होने रतेऊ में नर्सरी को लेकर आवश्यक निर्देश दिए तथा पौधारोपण की बात कही। गिडा के पूर्व सरपंच हनीफ खान ने बताया कि गिडा में 22 पटवार मण्डलों में केवल 8 पटवारी ही कार्यरत है जिसको लेकर राजस्व मंत्री चौधरी ने उन्होने आश्वासन दिया। राजस्व मंत्री चौधरी ने पेयजल स्कीम के तहत चल रहे सर्वे के कार्य में बिना भेदभाव के किसी भी घर को पेयजल से वंचित नहीं रखने की बात कही। वहीं मौके पर प्राप्त विभिन्न समस्याओं को राजस्व मंत्री चौधरी ने सुना तथा संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने पाटौदी पंचायत समिति में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी नरेश सोनी, तहसीलदार, विकास अधिकारी रामनिवास, जलदाय विभाग के एक्सईन बाबूलाल मीणा, समेत विभागवार अधिकारियों के साथ विकास कार्यों के सम्बंध में सवांद किया। इस दौरान महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के लिए जमीन आंवटन प्रक्रिया, पाटौदी में शहीद स्मारक बनाने, भूमिहीन परिवारो का सर्वे कर सूचीबद्ध करने इत्यादि विषयों पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी साथ रहे।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...