शुक्रवार, 29 जनवरी 2021

शहीद दिवस कार्यक्रम शनिवार 30 जनवरी को

बाड़मेर, 29 जनवरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 150 वीं जयंतीवर्ष के आयोजन की श्रंृखला में शनिवार 30 जनवरी को शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 150 वीं जयंतीवर्ष के आयोजन की श्रृंखला में 30 जनवरी को शहीद दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास पर प्रातः 10.45 से 12 बजे तक एक वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया जाना नियत है। उन्होने संबंधित अधिकारियों तथा जिला स्तरीय समिति के जिला संयोजक, सह- सयोजक को उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होने को कहा है। साथ ही उन्होने विभागीय अधिकारियों को शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण करने बाबत कार्यक्रम आयोजन के निर्देश दिए है। उन्होने कार्यक्रम के दौरान कोरोना महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना, सेनेटाईजर का उपयोग तथा इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा समय समय पर जारी निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।  
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...