DIPR, Barmer

गुरुवार, 29 अगस्त 2019

मुख्यमंत्री गहलोत ने किया बाड़मेर डायरी का विमोचन


बाड़मेर, 29 अगस्त। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर प्रवास के दौरान बाड़मेर डायरी 2019 का विमोचन किया।

मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल की दसवीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित समारोह के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, ऊर्जा एवं जिले के प्रभारी मंत्री बी.डी.कल्ला, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा, विधायक मदन प्रजापत ने बाड़मेर डायरी 2019 का विमोचन किया। उन्हांेने बाड़मेर डायरी के प्रकाशन की सराहना करते हुए कहा कि इससे बाड़मेर से संबंधित सूचनाएं एक ही पुस्तक मंे आमजन को उपलब्ध हो सकेगी।

पर अगस्त 29, 2019 कोई टिप्पणी नहीं:
इसे ईमेल करेंइसे ब्लॉग करें! X पर शेयर करेंFacebook पर शेयर करेंPinterest पर शेयर करें

सरकार का लक्ष्य हर जिले में हो मेडिकल कॉलेज-मुख्यमंत्री

बाड़मेर मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण

बाड़मेर, 29 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने की दिशा में गंभीरता से काम कर रही है। वर्तमान में जैसलमेर, सिरोही, करौली और नागौर जैसे विकासशील जिलों में मेडिकल कॉलेज जल्द खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि आमजन को सुदूर गांव-ढाणियों तक चिकित्सा सुविधाएं सुलभ हों। 
मुख्यमंत्री गुरूवार को बाड़मेर मंे सरकारी मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्हांेने कहा कि इस कॉलेज से सम्बद्ध बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय अस्पताल का विस्तार 300 बेड के स्थान पर 500 बेड तक किया जाएगा। इसके लिए सरकार प्राथमिकता से फैसला लेगी।
श्री गहलोत ने कहा कि बाड़मेर जैसे जिले मंे मेडिकल कॉलेज बनना बहुत बड़ी उपलब्धि है। हमारी सरकार इस सीमावर्ती क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिए जिला अस्पताल में सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं भी उपलब्ध कराएगी, जिसके लिए भूमि को चिन्ह्ति कर रिजर्व करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय था जब यह इलाका अभाव और चुनौतियांे से जूझता था। अब परिदृश्य बदल गया है। यहां तेल उत्पादन और रिफाइनरी जैसे बड़ी परियोजनाओं से रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं और आमजन को स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए मेडिकल कॉलेज जैसी सुविधा विकसित हुई है। आने वाले दिनों में यहां के सरकारी अस्पताल में सुपर स्पेशियलिटी विशेषज्ञांे की सेवाएं भी उपलब्ध होंगी। 
श्री गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार सभी को स्वास्थ्य का अधिकार देने के लिए प्रतिबद्ध है और इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए बड़ी संख्या में मुफ्त दवाएं तथा सामान्य बीमारियों के लिए मुफ्त जांच उपलब्ध कराने के बाद हमारी सरकार मेडिकल कॉलेज अस्पतालांे मंे सिटी स्कैन एवं एमआरआई जैसी विशिष्ट जांच भी निःशुल्क उपलब्ध कराएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं खासकर मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना की विश्व स्वास्थ्य संगठन जैसी संस्थाओं ने भी प्रशंसा की है। हमने कैंसर एवं गुर्दें के गंभीर रोगों के इलाज के लिए महंगी से महंगी दवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई हैं। यहां तक कि पशुओं के लिए भी निःशुल्क दवा जैसी योजना लागू की गई। उन्होंने कहा कि अब एक सितंबर से आयुष्मान भारत एवं भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का एकीकरण होने जा रहा है, जिसमें पहले से अधिक लोगों को लाभान्वित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना पर प्रदेश सरकार अतिरिक्त खर्च भी वहन करेगी। 
श्री गहलोत ने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में कई तरह की गड़बड़ियों की शिकायतें मिली हैं, लेकिन अब नई एकीकृत योजना ’आयुष्मान भारत- महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना’ में ऐसी किसी भी गड़बड़ी की गुन्जाइश नहीं होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासी हमारी योजना मंे साफ-सुथरी प्रक्रिया का परिवर्तन महसूस करेंगे। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सा कार्य लाभ कमाने का जरिया न होकर सेवा करने का माध्यम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों को भी व्यापारिक दृष्टिकोण की बजाय सेवा की भावना से ’नो प्रोफिट, नो लोस’ के आधार पर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अस्पतालों को मरीजांे के साथ मानवीय धर्म अपनाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियांे से रू-ब-रू होकर उनको चिकित्सकीय सेवा मंे आने के लिए बधाई दी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री रघु शर्मा ने मेडिकल कॉलेज की शुुरूआत के लिए बाड़मेर की जनता को बधाई दी। उन्हांेने कहा कि आने वाले समय मंे इस इलाके की उम्मीदें पूरी होंगी। हम प्रदेश के दूसरे हिस्सों में भी चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं। 
ऊर्जा मंत्री श्री बी.डी. कल्ला ने कहा कि उन्होंने बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के पिं्रसिंपल को सुझाव दिया हैं कि आने वाले 25 वर्षाें को ध्यान मंे रखते हुए इसके विस्तार की कार्य योजना तैयार की जाए। 
समारोह को राजस्व मंत्री श्री हरीश चौधरी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, विधायक श्री हेमाराम चौधरी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम मंे विधायक श्री अमीन खान, श्री मदन प्रजापत, श्री पदमाराम मेघवाल, कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एन.डी. सोनी सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे।
-0-







पर अगस्त 29, 2019 कोई टिप्पणी नहीं:
इसे ईमेल करेंइसे ब्लॉग करें! X पर शेयर करेंFacebook पर शेयर करेंPinterest पर शेयर करें

शुक्रवार को 15 ग्राम पंचायतांे में लगेंगे महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर

बाड़मेर, 29 अगस्त। बाड़मेर जिले में शुक्रवार को 15 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का आयोजन होगा। 
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि शुक्रवार 30 अगस्त को चौहटन पंचायत समिति में ग्राम पंचायत ढोक, सिवाना में सिणेर, बालोतरा मंे गोपडी, बायतू मंे छितर का पार, बाड़मेर मंे उण्डखा, धोरीमना में जाम्भाजी का मंदिर, सिणधरी मंे चाडो की ढाणी, सेड़वा मंे भंवार, धनाऊ में नवातला राठौडान, गुड़ामालानी मंे बेरीगांव, गडरारोड़ मंे गिराब, समदडी में खेजडीयाली, पाटोदी में कालेवा, कल्याणपुर में ग्वालनाडा एवं रामसर में कंटल का पार ग्राम पंचायत मुख्यालय पर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।

पर अगस्त 29, 2019 कोई टिप्पणी नहीं:
इसे ईमेल करेंइसे ब्लॉग करें! X पर शेयर करेंFacebook पर शेयर करेंPinterest पर शेयर करें

‘मंगला‘ ने देश-प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने का काम किया- मुख्यमंत्री

बाड़मेर में मंगला फर्स्ट ऑयल की 10वीं वर्षगांठ 

बाड़मेर, 29 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि करीब दस साल पहले हमारी सरकार के समय जिस ऐतिहासिक तेल प्रोजेक्ट मंगला के जरिए बाड़मेर में क्रूड ऑयल उत्पादन का शुभारम्भ किया गया था, उसने न केवल बाड़मेर जिले बल्कि देश और प्रदेश की तस्वीर एवं तकदीर बदलने का काम किया है। यहां खनिज तेल का उत्पादन किसी चमत्कार से कम नहीं है और इससे पूरे क्षेत्र में खुशहाली आई है।
श्री गहलोत गुरूवार को बाड़मेर के मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल में मंगला फर्स्ट ऑयल की 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में केयर्न ऑयल एंड गैस, वेदांता लिमिटेड की नवीन योजना ‘‘उज्ज्वल‘‘ के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। 
दस साल में 650 फीसदी बढ़ी बाड़मेर की प्रति व्यक्ति आय 
मुख्यमंत्री ने कहा कि तेल उत्पादन शुरू होने से पिछले एक दशक में बाड़मेर जिले की प्रति व्यक्ति आय 650 फीसदी तक बढ़ गई है। जो राज्य के शेष 32 जिलों में सर्वाधिक है। दस साल में यहां की प्रतिव्यक्ति आय 17 हजार रूपये से बढ़कर एक लाख 28 हजार रूपये हो गई है, जो कि बीते वर्ष के राष्ट्रीय औसत 82 हजार रूपये से डेढ़ गुना अधिक है। इतना ही नहीं राज्य की जीडीपी में बाड़मेर का योगदान जयपुर के बाद सर्वाधिक हो गया है।
देश के क्रूड ऑयल का एक चौथाई राजस्थान से
उन्होंने कहा कि बॉम्बे हाई के बाद राजस्थान का बाड़मेर देश का दूसरा अग्रणी तेल उत्पादक क्षेत्र बन गया है। आज देश के कुल क्रूड ऑयल का करीब एक चौथाई भाग राजस्थान से निकल रहा है। 
रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स से आएगी खुशहाली
श्री गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में रिफाइनरी कम पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स की नींव रख दी थी। लेकिन गत सरकार के समय इस काम में देरी हुई जिसका नुकसान रोजगार तथा राजस्व के रूप में पूरे प्रदेश को हुआ। अब यहां देश की पहली ऐसी रिफाइनरी लगेगी जहां रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स एक साथ होंगे। हमने इस बार सरकार में आते ही केबिनेट की पहली बैठक में इस महत्वाकांक्षी परियोजना को आगे बढ़ाने का फैसला किया। इस परियोजना के पूरा होने से इस क्षेत्र में और भी खुशहाली आएगी। रिफाइनरी के साथ सहायक उद्योगों के लगने से युवाओं को रोजगार एवं कौशल विकास के अवसर मिलेंगे।
इंजीनियरांे एवं तकनीशियनों की सराहना
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की कई कम्पनियों ने यहां तेल खोजने के प्रयास किए। लेकिन सफलता केयर्न एनर्जी को ही नसीब हुई। अब उनके द्वारा उत्पादित तेल देश और प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने तेल उत्पादन के जरिए प्रदेश के विकास में भागीदारी निभा रहे इंजीनियरों एवं तकनीशियनों की सराहना करते हुए कहा कि वे कठिन परिस्थितियों में भी डटे रहकर देश और प्रदेश की सेवा कर रहे हैं।
श्री गहलोत ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि उज्ज्वल योजना के जरिये केयर्न और वेदान्ता ने अपना सामाजिक उŸारदायित्व निभाने की कड़ी में एक ओर नई शुरूआत की है। इस योजना से जिले के 60 चयनित स्कूलों में नई डिजिटल शिक्षा व्यवस्था, स्कूलों में आधारभूत विकास के काम किए जाएंगे।
प्रदेश के विकास के लिए बढ़ाएं तेल उत्पादन
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार के प्रयासों से केन्द्र सरकार ने राज्य में 10 तेल की खोज के लिए 10 ब्लॉक आवंटित किए हैं। नये तेल क्षेत्र खोजने की दिशा में प्रयास हों। इसका फायदा पूरे राज्य को होगा। केयर्न प्रदेश के विकास में और अधिक भागीदारी निभाने के उद्देश्य से तेल का उत्पादन बढ़ाए।
इससे पहले राजस्व मंत्री श्री हरीश चौधरी ने कहा कि केयर्न एनर्जी के द्वारा उत्पादित किए जा रहे खनिज तेल के कारण पिछले 10 साल में इस क्षेत्र का कल्पनातीत विकास हुआ है। जो बाड़मेर क्षेत्र अकाल और सूखे के कारण जाना जाता था वह आज तेल उत्पादन के कारण पहचाना जाने लगा है।
केयर्न ऑयल एण्ड गैस के सीईओ श्री अजय दीक्षित ने कहा कि फिलहाल इस क्षेत्र में देश के तेल उत्पादन का करीब 24 प्रतिशत हिस्सा है, जिसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत तक ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उज्ज्वल योजना के जरिये 60 विद्यालयों में 15 हजार बच्चों को बेहतर वातावरण में शिक्षा देने की दिशा में काम किया जाएगा। 
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री बीडी कल्ला, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री रघु शर्मा, खान एवं पेट्रोलियम मंत्री श्री प्रमोद जैन भाया, तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री श्री सुभाष गर्ग, विधायक श्री मेवाराम जैन, श्री अमीन खान, श्री पदमाराम मेघवाल, श्री मदन प्रजापत सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं केयर्न ऑयल एंड गैस के अधिकारी उपस्थित रहे। 
मंगला से प्रतिदिन 1.75 लाख बैरल तेल उत्पादन
मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल का उद्घाटन 29 अगस्त, 2009 को तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने किया था। इस टर्मिनल से अब तक 53.2 करोड़ बैरल तेल का उत्पादन हो चुका है। वर्तमान में प्रतिदिन 1.75 लाख बैरल तेल निकाला जा रहा है। पिछले एक दशक में राजस्थान में तेल उत्पादन के लिए 62 हजार करोड़ रूपये का निवेश किया जा चुका है। इससे 32 हजार करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।
-0-







पर अगस्त 29, 2019 कोई टिप्पणी नहीं:
इसे ईमेल करेंइसे ब्लॉग करें! X पर शेयर करेंFacebook पर शेयर करेंPinterest पर शेयर करें

गौवंश का संरक्षण एवं संवर्द्धन हमारी प्राथमिकता - मुख्यमंत्री

बाड़मेर में नंदी गौशाला का लोकार्पण
सच्चा गौ-भक्त वही जिसके दिल में दयाभाव हो

बाड़मेर 29 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमारी संस्कृति में गौवंश को पूजनीय माना गया है। गौवंश का संरक्षण एवं संवर्द्धन हमारी सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पंचायत समिति स्तर पर नंदी गौशाला बनाने का फैसला किया है। श्री गहलोत ने इस दिशा में आमजन एवं भामाशाहों से भागीदारी निभाने का आह्वान करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयासों से हम निराश्रित गौवंश की सेवा में कामयाब होंगे।
मुख्यमंत्री गुरूवार को बाड़मेर में नंदी गौशाला का लोकार्पण करने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे। बजट घोषणा के बाद पंचायत समिति स्तर पर यह पहली नंदी गौशाला है। इसके लिए सरकार ने भूमि का आवंटन किया है। 
श्री गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में अलग से गौ-निदेशालय बनाया था। गौवंश की सेवा के लिए हमने अनुदान भी शुरू किया। इसके साथ ही पशुधन के लिए मुख्यमंत्री निःशुल्क पशु दवा योजना लागू की, जो देश में मूक जानवरों की सेवा के लिए किसी भी सरकार द्वारा लाई गई अनूठी योजना थी। यह योजना आगे भी जारी रहेगी। 
मुख्यमंत्री ने गौरक्षा के नाम पर मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि सभ्य समाज में ऐसी घटनाओं का कोई स्थान नहीं है। हमारी सरकार ने इसे रोकने के लिए सख्त कानून बनाया है। उन्होंने कहा कि जो लोग गौसेवा के नाम पर राजनीति करते हैं, उन्हें पंचायत समिति स्तर पर खुलने वाली गौशालाओं और नंदीशालाओं में आगे बढ़कर भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सच्चा गौ-भक्त वही है, जिसके दिल में दयाभाव और सभी धर्मों को एक समान समझने का जज्बा है।
श्री गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार पशुपालकों को दूध के लिए प्रतिलीटर 2 रूपये का अनुदान दे रही है। साथ ही बाड़मेर जिले के लिए अकाल के दौरान चारे के लिए 30 करोड़ की राशि जारी की गई थी। उन्होंने कहा कि मूक एवं निराश्रित गौवंश की देखभाल तथा उनके लिए दवा, चारे एवं पानी की व्यवस्था करना बड़े पुण्य का काम है। इसमें जनभागीदारी और भामाशाहों का सहयोग जरूरी है। जिस तरह से बाड़मेर में भामाशाहों का नंदी गौशाला के लिए सहयोग मिला, प्रदेश में हर जिले मंे ऐसा सहयोग मिलने से यह काम और बेहतरी से होगा। सभी को आगे आकर इसमें सहयोग करना चाहिए। श्री गहलोत ने बाड़मेर की नंदीशाला के लिए राजस्व मंत्री श्री हरीश चौधरी और विधायक श्री मेवाराम जैन तथा भामाशाहों के प्रयासों एवं सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। 
राजस्व मंत्री श्री हरीश चौधरी ने बताया कि राजस्व विभाग ने इस नंदी गौशाला के लिए 50 बीघा जमीन आवंटित की है।
गौपालन मंत्री श्री प्रमोद जैन भाया ने समारोह में कहा कि गौवंश में सभी देवी देवताओं का वास होता है। उन्हांेने कहा कि मुख्यमंत्री के मन में गौवंश के संरक्षण की पीड़ा है। इसके लिए उन्होंने गौशालाओं के लिए अनुदान बढ़ाया है।
विधायक श्री मेवाराम जैन ने स्वागत उद्बोधन में मुख्यमंत्री का अकाल के समय चारे के लिए 30 करोड़ रूपये के अनुदान के लिए आभार जताया। 
समारोह में ऊर्जा मंत्री श्री बी.डी. कल्ला, चिकित्सा मंत्री श्री रघु शर्मा, तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, विधायक श्री हेमाराम चौधरी, श्री अमीन खां, श्री पदमाराम मेघवाल, श्री मदन प्रजापत सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिक उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने किया नंदी पूजन व पौधारोपण
मुख्यमंत्री ने नंदी गौशाला की लोकार्पण पट्टिका के अनावरण के बाद नंदी एवं गायों का पूजन कर उन्हें चारा और गुड़ खिलाया। मुख्यमंत्री ने नंदी गौशाला परिसर पर बड़ का पौधा भी लगाया। 
भामाशाहों का किया सम्मान
श्री गहलोत ने नंदी गौशाला कार्य में आर्थिक सहयोग करने वाले भामाशाह श्री भंवरलाल विरधीचन्द छाजेड़, विधायक श्री मेवाराम जैन, सभापति श्री लूणकरण बोथरा, श्री सेवाराम पुरूषोत्तम दास मेहता, श्री तनसिंह चौहान, श्री पुरूषोत्तम जवानमल खत्री, श्री मांगीलाल रतनलाल वडेरा, श्री अमृतलाल खत्री, श्री श्रवण कुमार माहेश्वरी सहित अन्य भामाशाहों का सम्मान किया।
---








पर अगस्त 29, 2019 कोई टिप्पणी नहीं:
इसे ईमेल करेंइसे ब्लॉग करें! X पर शेयर करेंFacebook पर शेयर करेंPinterest पर शेयर करें

बुधवार, 28 अगस्त 2019

इंटीग्रेटेड सिक्युरिटी रेसपोन्स मेकेनिज्म संबंधित बैठक स्थगित



बाड़मेर, 28 अगस्त। जिला कलक्टर की अध्यक्षता मंे आयोजित होने वाली इंटीग्रेटेट सिक्युरिटी रेसपोन्स मेकेनिज्म स्थापित करने एवं सुरक्षा समन्वय बनाए रखने संबंधित बैठक अपरिहार्य कारणांे से स्थगित कर दी गई है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर कार्यालय मंे 29 अगस्त को प्रातः 11 बजे आयोजित होने वाली जिला स्तरीय समिति की बैठक स्थगित कर दी गई है।



पर अगस्त 28, 2019 कोई टिप्पणी नहीं:
इसे ईमेल करेंइसे ब्लॉग करें! X पर शेयर करेंFacebook पर शेयर करेंPinterest पर शेयर करें

नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर शिक्षण संस्थाओं के पंजीयन 31 तक होंगे

बाडमेर, 28 अगस्त। जिले की सभी सरकारी एवं गैर सरकारी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं जहां अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थी अध्ययनरत है, ऐसी संस्थाएं शीध्रतिशीध्र अपना पंजीयन नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर करवाने की कार्यवाही करे। ताकि अल्प संख्यक समुदाय का कोई भी पात्र विद्यार्थी ऑन लाईन छात्रवृति आवेदन करने से वंचित ना रहे।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी उम्मेदसिंह भाटी ने बताया कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर 31 अगस्त, 2019 तक संस्थाओं का पूर्ण पंजीयन कराने के निर्देश जारी किए है। सभी विश्वविद्यालयों, संस्थानों, महाविद्यालयों एवं विद्यालयों जहां अल्पसंख्यक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है तथा उन्होने पहले पंजीयन नहीं करवाया है, उन्हें निर्धारित तिथि तक नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर स्वयं को पंजीकृत करवाना होगा। उन्होने बताया कि पंजीयन के अभाव में संस्था में अध्ययनरत समुदाय के विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन नहीं किये जाने की स्थिति में शिक्षण संस्था पूर्ण रूप से जिम्मेदार होगी। 
पर अगस्त 28, 2019 कोई टिप्पणी नहीं:
इसे ईमेल करेंइसे ब्लॉग करें! X पर शेयर करेंFacebook पर शेयर करेंPinterest पर शेयर करें

औद्योगिक समिति की बैठक स्थगित

बाड़मेर, 28 अगस्त। गुरूवार 29 अगस्त को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक संग्रामराम देवासी ने बताया कि आगामी बैठक की तिथि निश्चित होने पर पृथक से अवगत कराया जाएगा। 
पर अगस्त 28, 2019 कोई टिप्पणी नहीं:
इसे ईमेल करेंइसे ब्लॉग करें! X पर शेयर करेंFacebook पर शेयर करेंPinterest पर शेयर करें

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 29 अगस्त को बाडमेर आएंगे

मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन सहित नन्दी गौशाला का 
शिलान्यास करेंगे


बाडमेर, 28 अगस्त। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरूवार को बाड़मेर आएंगे। अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान गहलोत मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल में मंगला फस्ट ऑयल की दसवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम, केयर्न ऑयल एण्ड गैस, वेदान्ता लिमिटेड की नवीन योजना उज्जवल का उद्घाटन, नन्दी गौशाला का शिलान्यास एवं जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 29 अगस्त को जयपुर से प्रातः 10.30 बजे प्रस्थान कर 11.30 बजे उतरलाई हवाई पट्टी पहुंचेगे। जहां से प्रस्थान गहलोत दोपहर 12 बजे मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल पहुंचकर मंगला फस्ट ऑयल की दसवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कार्यक्रम मंे शामिल होंगे। इसके उपरांत केयर्न ऑयल एण्ड गैस, वैदान्ता लिमिटेड की नवीन योजना उज्जवल का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री गहलोत मंगला प्रोसेंिसंग टर्मिनल से दोपहर 1 बजे प्रस्थान कर 1.30 बजे नन्दी गौशाला पहुंचेगे। जहां वे नन्दी गौशाला का शिलान्यास करेंगे। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री गहलोत दोपहर 4 बजे मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री गहलोत 5.25 बजे उतरलाई हवाई पट्टी पहुंचेगे। जहां से वे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। 
पर अगस्त 28, 2019 कोई टिप्पणी नहीं:
इसे ईमेल करेंइसे ब्लॉग करें! X पर शेयर करेंFacebook पर शेयर करेंPinterest पर शेयर करें

बाड़मेर में सात नए राजस्व गांव बनाए

बाड़मेर, 28 अगस्त। राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर बाड़मेर जिले की धोरीमन्ना, गुड़ामालानी एवं सिणधरी तहसील में सात नवीन राजस्व ग्रामों का गठन किया है। 
राजस्व ग्रुप-1 के संयुक्त शासन सचिव राकेश शर्मा ने बताया कि धोरीमन्ना तहसील में आदर्श रामपुरा एवं नारायण नगर, गुड़ामालानी तहसील में रामदेव नगर एवं गोगाजी का मंदिर छोटू नवीन राजस्व ग्राम का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि सिणधरी तहसील में आदर्श गोलिया, ईटवाया तथा मेघवालों की ढाणियां खुर्द नवीन राजस्व ग्रामों का गठन किया गया है। विभाग की एक अन्य संशोधित अधिसूचना के जरिए बाड़मेर जिले की सिणधरी तहसील के खारड़ी बेरी ग्राम, राईकों का नाड़ा राजस्व ग्रामों के रकबों में संशोधन किया गया है। शर्मा ने बताया कि नवीन राजस्व गर््रामों के गठन से प्रभावित मूल एवं नवीन राजस्व ग्रामों के अभिलेखों के अलग-अलग संधारण के लिए इन गांवों की पृथक-पृथक जमाबंदी, खसरा नंबर एवं नक्शे, अभिलेखों के परिशोधन कार्य के लिए जिला कलक्टर बाड़मेर को अधिकृत किया गया है।
पर अगस्त 28, 2019 कोई टिप्पणी नहीं:
इसे ईमेल करेंइसे ब्लॉग करें! X पर शेयर करेंFacebook पर शेयर करेंPinterest पर शेयर करें

गुरूवार को 15 ग्राम पंचायतांे में लगेंगे महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर

बाड़मेर, 28 अगस्त। बाड़मेर जिले में गुरूवार को 15 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का आयोजन होगा। 
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि गुरूवार 29 अगस्त को चौहटन पंचायत समिति में ग्राम पंचायत धारासर, सिवाना में नाल, शिव मंे बालासर, बालोतरा मंे गोल स्टेशन,  बायतू मंे चौखला, बाड़मेर मंे भूरटिया, चवा, धोरीमना में दूधू, सिणधरी मंे खारा महेचान, सेड़वा मंे भलगांव, धनाऊ में धनाऊ, गुड़ामालानी मंे डाबडा, गिड़ा मंे जाखड़ा, गडरारोड़ मंे शहदाद का पार, पाटोदी में केसरपुरा एवं कल्याणपुर में गोदावास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।
पर अगस्त 28, 2019 कोई टिप्पणी नहीं:
इसे ईमेल करेंइसे ब्लॉग करें! X पर शेयर करेंFacebook पर शेयर करेंPinterest पर शेयर करें

मुख्यमंत्री ने की घोषणा

राजस्थान में 1 सितम्बर से लागू होगी आयुष्मान भारत योजना

बाड़मेर, 28 अगस्त। राजस्थान में आयुष्मान भारत योजना 1 सितम्बर, 2019 से लागू होगी। प्रदेश की भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के साथ एकीकरण के बाद अब योजना का नाम ‘आयुष्मान भारत-महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना‘ होगा। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के लागू होने से प्रदेश में स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थियों की संख्या बढ़ जाएगी, साथ ही उन्हें और अधिक बीमारियों के इलाज की सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन को ‘स्वास्थ्य का अधिकार‘ देने के लिए कृतसंकल्प है और आयुष्मान भारत के साथ राज्य की स्वास्थ्य बीमा योजना का एकीकरण इसी दिशा में लिया जा रहा एक कदम है।
श्री गहलोत ने कहा कि नई योजना के बाद प्रदेश में लाभार्थी परिवारों की संख्या वर्तमान में संचालित भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के लगभग 1 करोड़ परिवारों से बढ़कर 1 करोड़ 10 लाख से अधिक हो जाएगी। उन्होंने कहा कि भामाशाह योजना में कई गड़बड़ियों की शिकायतें लगातार मिल रही हैं, जिनको दूर करने के लिए नई योजना में समुचित व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए आईटी के बेहतर उपयोग के साथ-साथ, संबंधित अस्पतालों और बीमा कम्पनी के कर्मियों सहित दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के प्रावधान प्रस्तावित किए जाएंगे।
बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री रघु शर्मा, मुख्य सचिव श्री डीबी गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त श्री निरंजन आर्य, अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री रोहित कुमार सिंह, प्रमुख शासन सचिव सूचना प्रौद्योगिकी श्री अभय कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
-0-

पर अगस्त 28, 2019 कोई टिप्पणी नहीं:
इसे ईमेल करेंइसे ब्लॉग करें! X पर शेयर करेंFacebook पर शेयर करेंPinterest पर शेयर करें

मंगलवार, 27 अगस्त 2019

बालोतरा में मेगा औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 28 अगस्त को

बाड़मेर 27 अगस्त। उद्यमियों को त्वरित ऋण सुविधा प्रदान करने के लिए राजस्थान वित्त निगम की जोधपुर द्वितीय शाखा द्वारा बुधवार 28 अगस्त को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक राजस्थान वित्त निगम परिसर खेड़ रोड़ रीको कार्यालय के पास बालोतरा में मेगा औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जाएगा। 
शाखा प्रबन्धक एच.आर. नवल ने बताया कि शिविर में ऋण पत्रावलियां तैयार करवाने के अलावा पूर्व में स्वीकृत ऋणों के वितरण के लिए तथा मूल्यांकन संबंधी कार्य किए जाएंगे। यह शिविर होटल, गेस्ट हाउस, अस्पताल, रीको इंडस्ट्रियल एरिया की इकाईयों के उद्योग स्थापित करने हेतु वितीय सुविधा प्रदान करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि शिविर में बाड़मेर जिले में उद्योग एवं पर्यटन को बढ़ावा देने में सहायक प्रोजेक्ट, सरल ऋण योजना, गुड बोरोवर योजना एवं निगम की अन्य सभी प्रचलित ऋण योजनाओं की जानकारी तथा जिले के युवा उद्यमियों को राजस्थान सरकार की युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना में ऋण योजना की जानकारी कराई जाकर ऋण पत्रावलियां तैयार की जाएगी। शिविर में जिला उद्योग केन्द्र एवं रीको के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।  
पर अगस्त 27, 2019 कोई टिप्पणी नहीं:
इसे ईमेल करेंइसे ब्लॉग करें! X पर शेयर करेंFacebook पर शेयर करेंPinterest पर शेयर करें

बुधवार को 17 ग्राम पंचायतांे में लगेंगे महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर

बाड़मेर, 27 अगस्त। बाड़मेर जिले में बुधवार को 17 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का आयोजन होगा। 
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि बुधवार 28 अगस्त को चौहटन पंचायत समिति में ग्राम पंचायत देदूसर, सिवाना में गुडा, शिव मंे हाथीसिंह का गांव, बालोतरा मंे दुधवा,  बायतू मंे भीमडा, बाड़मेर मंे सरनू पनजी, सरनू चिमनजी, धोरीमना में धोरीमना, सिणधरी मंे खंरटिया, सेड़वा मंे अरटी, धनाऊ में दीनगढ, गुड़ामालानी मंे मालपुरा, गिड़ा मंे केसु.भाटियान, गडरारोड़ मंे खलिफे की बावडी, समदडी में अजीत, पाटोदी में भाखरसर, कल्याणपुर में गंगावास एवं रामसर में खारिया राठौडान ग्राम पंचायत मुख्यालय पर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।
पर अगस्त 27, 2019 कोई टिप्पणी नहीं:
इसे ईमेल करेंइसे ब्लॉग करें! X पर शेयर करेंFacebook पर शेयर करेंPinterest पर शेयर करें

सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों की पालना रिपोर्ट समय पर भिजवाने के निर्देश

बाड़मेर 27 अगस्त। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक में दर्ज प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुए उनकी पालना रिपोर्ट निर्धारित समय पर प्रेषित करने के निर्देश दिये गये है।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि कई बार जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक अथवा जन सुनवाई में विभागीय अधिकारी पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित नहीं होते है, जिससे दर्ज प्रकरणों पर विचार-विमर्श नहीं हो पाता है और जन सुनवाई में उपस्थित परिवादियों की समस्याओं का निराकरण करने में कठिनाई होती है। उनके मुताबिक सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों की रिपोर्ट समय पर प्राप्त नहीं होना प्रशासनिक दृष्टिकोण से कतई उचित नहीं है।
उन्होने संबंधित अधिकारियों को आगामी सतर्कता समिति की बैठक एवं जन सुनवाई के दौरान अपनी पूर्ण तैयारी तथा संबंधित पत्रावली के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है। ताकि दर्ज प्रकरणों एवं जन सुनवाई के दौरान प्राप्त आवेदन पत्रों पर कार्यवाही की जाकर परिवादियों की समस्याओं का निराकरण किया जा सकें। 
पर अगस्त 27, 2019 कोई टिप्पणी नहीं:
इसे ईमेल करेंइसे ब्लॉग करें! X पर शेयर करेंFacebook पर शेयर करेंPinterest पर शेयर करें

किसानों के खातों में 1175 करोड़ रुपए जमा

राज्य के 52.18 लाख किसानों के आवेदन पीएम पोर्टल पर अपलोड


बाड़मेर, 27 अगस्त। वर्तमान राज्य सरकार किसानों के हितों को सर्वोपरि लेकर विभिन्न निर्णयों के जरिए उनको लाभ पहुंचा रही है। पीएम-किसान योजना का लाभ राज्य के किसानों को शीघ्र मिले, इसके लिए किसान सेवा पोर्टल लांच किया गया, जिसकी केन्द्र सरकार ने भी प्रशंसा की है।
सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने बताया कि अभी तक किसान सेवा पोर्टल पर 60 लाख 78 हजार 998 किसानों के आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें से 52 लाख 18 हजार 260 आवेदनों को पीएम किसान पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इन आवेदनों में प्रथम एवं द्वितीय किश्त के रूप में 1175 करोड़ रुपए किसानों के खातों में जमा हो चुके हैं।
आंजना ने बताया कि प्रथम किश्त के रूप में 36 लाख 91 हजार 398 किसानों के खातों में 738 करोड़ 27 लाख 96 हजार रुपये तथा द्वितीय किश्त के रूप में 21 लाख 84 हजार 51 किसानों के खातों में 436 करोड़ 81 लाख 2 हजार रुपये जमा हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि जैसे ही केन्द्र की ओर से किश्त जारी हो रही है, किसानों के खातों में जमा होती जा रही है। सहकारिता मंत्री आंजना ने बताया कि आवेदनकर्ता किसानों में से लगभग 3 लाख किसानों ने स्वयं को पीएम किसान की निर्योग्यता श्रेणी में माना है, जबकि लगभग 2.50 लाख किसानों के आवेदन पटवारी या तहसीलदार या कलक्टर स्तर पर निरस्तता की श्रेणी में हैं तथा 2.50 लाख आवेदनों का सत्यापन प्रक्रियाधीन है। उन्होंने बताया कि सरकार की मंशा स्पष्ट है कि किसानों के हितों के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं हो। 
आंजना ने बताया कि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में मात्र 48 घण्टे में किसानों की फसली ऋण माफी की घोषणा कर उसे सफलता पूर्वक क्रियान्वित करते हुये सहकारी बैंकों से जुड़े लगभग 21 लाख किसानों का लगभग 8 हजार करोड़ रुपये का फसली ऋण माफ किया है। उन्होंने बताया कि किसानों को फसली ऋण माफी के साथ-साथ सहकारी बैंकों में रहन की गई भूमि पर लिये गये 2 लाख रुपये तक के अवधिपार कृषि ऋणों को भी माफ किया तथा उनकी भूमि को रहन मुक्त कर लौटा दिया है। इस निर्णय से 1 लाख 20 हजार बीघा भूमि रहन मुक्त कर किसानों को लौटायी जा चुकी है तथा शेष पात्र किसानों की भूमि के रहन मुक्ति की प्रक्रिया जारी है।
पर अगस्त 27, 2019 कोई टिप्पणी नहीं:
इसे ईमेल करेंइसे ब्लॉग करें! X पर शेयर करेंFacebook पर शेयर करेंPinterest पर शेयर करें

नगर निकाय चुनावों के लिए संशोधित पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी

बाड़मेर, 27 अगस्त। राज्य के 25 जिलों में 52 नगर निकायों में नवम्बर माह में होने वाले आम चुनावों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार नगरपालिका की निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए 22 फरवरी को अंतिम रूप से प्रकाशित विधानसभा की निर्वाचक नामावली के डेटाबेस के स्थान पर लोकसभा आम चुनाव 2019 से पूर्व जारी पूरक-2 के साथ प्रकाशित विधानसभा निर्वाचक नामावली के डेटाबेस का उपयोग किया जाएगा।  
आयोग की ओर जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन करने की तिथि 7 सितम्बर 2019 के स्थान पर 14 सितम्बर 2019 निर्धारित की गई है। नये निर्देशों के अनुसार 14 एवं 15 सितम्बर को निर्वाचक नामावलियों का वार्डों तथा मतदान केन्द्रों पर पठन किया जाएगा। दावे एवं आपत्तियां दाखिल करने के लिए अंतिम तिथि 23 सितम्बर 2019 निर्धारित की गई है तथा इसके लिए 15, 21 तथा 22 सितम्बर 2019 को विशेष अभियान भी चलाया जाएगा। दावों तथा आक्षेपों के निस्तारण की अंतिम तिथि 30 सितम्बर रखी गई है। इसी प्रकार पूरक सूचियों की तैयारी के लिए समय बढ़ाकर 14 अक्टूबर तक निश्चित किया गया है। निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 18 अक्टूबर 2019 को किया जाएगा।
-0-
पर अगस्त 27, 2019 कोई टिप्पणी नहीं:
इसे ईमेल करेंइसे ब्लॉग करें! X पर शेयर करेंFacebook पर शेयर करेंPinterest पर शेयर करें

अधूरे कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाएंः रतनू

बाड़मेर, 27 अगस्त। सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत पूर्व मंे चयनित ग्राम पंचायतांे मंे अधूरे कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाएं। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित सांसद आदर्श ग्राम योजना संबंधित बैठक के दौरान यह बात कही।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत पूर्व मंे चयनित बायतू भोपजी, लीलसर एवं सराना ग्राम पंचायत मंे अब तक हुए कार्याें की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को अधूरे कार्याें की प्रभावी मोनेटरिंग करते हुए अतिशीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि इन ग्राम पंचायतांे मंे प्रगतिरत 31 कार्याें को पूर्ण करवाने के अलावा अब तक प्रारंभ नहीं हुए 14 विकास कार्य तत्काल प्रारंभ करवाए जाए। उन्हांेने कहा कि सांसद से नए गांव के चयन के लिए अनुरोध किया गया है। इसके उपरांत नवचयनित गांव मंे विकास कार्याें संबंधित कार्य योजना तैयार की जाएगी। उन्हांेने कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरीलाल वर्मा को मिटटी के नमूनांे की जांच के लिए लैब प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान संबंधित ग्राम पंचायतांे के सरपंच, परियोजना अधिकारी लेखा जसराज चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, अधीक्षण अभियंता हरिकृष्ण, एम.एल.जाट, हेमंत चौधरी, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी, अधिशाषी अभियंता राजेन्द्रसिंह चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
पर अगस्त 27, 2019 कोई टिप्पणी नहीं:
इसे ईमेल करेंइसे ब्लॉग करें! X पर शेयर करेंFacebook पर शेयर करेंPinterest पर शेयर करें

बीएडीपी मंे पेयजल से जुड़े संशोधित प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश

 सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को 17 सीसीए मंे नोटिस जारी करने के निर्देश

बाड़मेर, 27 अगस्त। सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत सरहदी इलाकांे मंे पेयजल से जुडे़ संशोधित प्रस्ताव भिजवाएं। ताकि इनकी स्वीकृति जारी करवाकर आमजन को राहत प्रदान की जा सके। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम संबंधित बैठक के दौरान जलदाय विभाग के अधिकारियांे को निर्देशित करते हुए यह बात कही।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि सरहदी इलाकांे मंे सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के जरिए पानी, बिजली एवं चिकित्सा जैसी आधारभूत सुविधाआंे से जुडे़ विकास कार्याें को प्राथमिकता से करवाया जाए। उन्हांेने कहा कि पूर्व मंे भिजवाए गए पेयजल योजनाआंे से जुड़े कार्याें के संशोधित प्रस्ताव भिजवाएं। ताकि उच्च स्तर पर इनको भिजवाकर अनुमोदन के उपरांत स्वीकृति जारी की जा सके। उन्हांेने कहा कि सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत सरहदी इलाकांे मंे पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिए यथासंभव कार्य करवाए जाए। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बैठक मंे अनुपस्थित रहने पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता हरिकृष्ण को 17 सीसीए मंे चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान शिव विधायक अमीन खान ने राष्ट्रीय मरू उद्यान से जुड़े इलाकांे मंे विकास कार्याें के लिए अनापति प्रमाण पत्र जारी करने का मामला उठाया। इस पर जिला कलक्टर ने इस संबंध मंे राज्य सरकार को पत्र लिखकर अवगत कराने की बात कही। चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने कहा कि स्मार्ट विलेज योजना मंे तालसर गांव को शामिल किया जाए। बैठक के दौरान जयसिंधर ग्राम पंचायत मंे अधूरे कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान गडरारोड़ प्रधान तेजाराम मेघवाल ने 30 सितंबर तक आवासीय विद्यालय का कार्य पूर्ण करवाने के साथ इसका संचालन प्रारंभ करवाने का आश्वास दिया। बैठक मंे मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम की प्रस्तावित कार्य योजना की जानकारी दी। उन्हांेने विभागीय अधिकारियांे को कार्यपूर्णता प्रमाण पत्र एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र भिजवाने के निर्देश दिए। इस दौरान अधिशाषी अभियंता राजेन्द्रसिंह चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
पर अगस्त 27, 2019 कोई टिप्पणी नहीं:
इसे ईमेल करेंइसे ब्लॉग करें! X पर शेयर करेंFacebook पर शेयर करेंPinterest पर शेयर करें

सोमवार, 26 अगस्त 2019

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश

           बाड़मेर, 26 अगस्त। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाड़मेर जिले के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। विभागीय अधिकारी उनको सौंपे गए उत्तरदायित्वांे की क्रियान्विति निर्धारित समयावधि मंे करें। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियांे को निर्देशित करते हुए यह बात कही।
           जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री के बाड़मेर जिले मंे प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलांे पर हैलीपेड, मंच एवं टेंट तथा बैठक के साथ अन्य समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्हांेने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को नंदी गौशाला तथा मेडिकल कालेज मंे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर व्यवस्थाएं करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी को एंबूलेंस तथा मेडिकल टीम की तैनातगी करने, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता हेमंत चौधरी को पेयजल संबंधित व्यवस्था के संबंध मंे निर्देश दिए। उन्हांेने सभा स्थल पर आमजन, वीआईपी, मीडिया, विभागीय अधिकारियांे, महिलाआंे के लिए समुचित बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर गुप्ता ने सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत बकाया उपयोगिता एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र प्राथमिकता से भिजवाने के लिए कहा। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, अधीक्षण अभियंता हरिकृष्ण, एम.एल.जाट, हेमंत चौधरी, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी, प्रमुख चिकित्साधिकारी डा.संजीव मित्तल, अधिशाषी अभियंता महावीर बोहरा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


पर अगस्त 26, 2019 कोई टिप्पणी नहीं:
इसे ईमेल करेंइसे ब्लॉग करें! X पर शेयर करेंFacebook पर शेयर करेंPinterest पर शेयर करें

राजीव गांधी जल संचय योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए समितियों का गठन

बाड़मेर, 26 अगस्त। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर राजीव गांधी जल संचय योजना के अंतर्गत विभिन्न विभागों में प्रभावी समन्वयन, कन्वर्जेंस, योजना के क्रियान्वयन में आ रही कठिनाईयों के निराकरण एवं प्रभावी मोनिटरिंग के लिए मुख्य सचिव डी.बी.गुप्ता की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समिति का गठन किया है। इसके साथ ही योजना के क्रियान्वयन के लिए प्रदेशभर में जिला स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय एवं ग्राम पंचायत स्तरीय समितियों का गठन किया गया है। गुप्ता ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि योजना के लिए समयबद्ध कार्य सम्पादन करे तथा इस सम्बन्ध में जारी दिशा निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करे।
आदेशानुसार राज्य स्तरीय समिति के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के शासन सचिव  सदस्य सचिव होंगे, जबकि सार्वजनिक निर्माण विभाग, कृषि एवं पशुपालन विभाग, वित्त विभाग, उद्योग विभाग, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी व भू जल विभाग, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, आयोजना विभाग, वन एवं पर्यावरण विभाग, नगरीय विकास विभाग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग,जल संसाधन विभाग एवं सिंचित क्षेत्र विकास विभाग, स्वायत्त शासन विभाग पंचायतीराज विभाग, ग्रामीण विकास विभाग एवं सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के शासन सचिव तथा आयुक्त, जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग, आयुक्त, महात्मा गांधी नरेगा, आयुक्त, स्वच्छ भारत मिशन, राज्य मिशन निदेशक, राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद सहित, प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थाओं, अनुसंधान केन्द्रों से दो विशेष आमंत्रित प्रतिनिधि समिति के सदस्य होंगे।
इसी तरह जिला स्तरीय समिति के सम्बन्धित जिला कलक्टर अध्यक्ष होंगे। जिला स्तरीय समिति में जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, कृषि विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, उद्यान विभाग, स्वायत्त शासन विभाग, शहरी विकास एवं आवासन विभाग, वन विभाग, जनस्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग, भू जल विभाग, जल संसाधन विभाग, राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद, स्वच्छ भारत मिशन, उद्योग विभाग, अतिरिक्त जिला समन्वयक, महात्मा गांधी नरेगा योजना, दो पंजीकृत गैर सरकारी संस्थाएं (जिला कलक्टर की ओर से मनोनीत), अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थानों, विश्वविद्यालयों, अनुसंधान संस्थानों के दो प्रतिनिधि इस समिति के सदस्य होंगे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी सम्बन्धित जिला परिषद समिति में सदस्य सचिव होंगे।
ब्लॉक स्तर पर गठित समिति के उपखण्ड अधिकारी अध्यक्ष होंगे। जबकि जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण, कृषि विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, उद्यान विभाग, वन विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जल संसाधन विभाग, राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद, स्वच्छ भारत मिशन, दो पंजीकृत गैर सरकारी संस्थाएं (जिला कलक्टर की ओर से मनोनीत), महात्मा गांधी नरेगा सम्बन्धित विभागों के ब्लाक स्तर पर पदस्थापित वरिष्ठतम अधिकारी समिति के सदस्य होंगे। विकास अधिकारी, पंचायत समिति में सदस्य सचिव होंगे।
इनके अतिरिक्त ग्राम पंचायत स्तरीय समिति के अध्यक्ष, सम्बन्धित ग्राम पंचायत के सरपंच होंगे। जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण (कनिष्ठ अभियन्ता), कृषि विभाग (कृषि पर्यवेक्षक), राजस्व विभाग (पटवारी), उद्यान विभाग  (कृषि पर्यवेक्षेक), वन विभाग (फॉरेस्टर), जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (कनिष्ठ अभियन्ता), जल संसाधन विभाग (कनिष्ठ अभियन्ता), राजस्थान ग्रामीण आजीविका परिषद, स्वच्छ भारत मिशन, पंचायतीराज विभाग (कनिष्ठ अभियन्ता), हैण्डपम्प मिस्त्री अथवा इन विभागों के ग्राम पंचायत स्तर पर पदस्थापित वरिष्ठतम अधिकारी समिति के सदस्य होंगे।  समिति में ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सदस्य सचिव होंगे।
‘‘राजीव गांधी जल संचय योजना’’ के मुख्य उद्देश्यों में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करना, विभिन्न संसाधनों का कन्वर्जेन्स कर परम्परागत पेयजल, जल स्त्रोतों को पुनर्जीवित करना, नवीन जल स्त्रोतों का निर्माण करना एवं जल संरक्षण व वर्षा जल संग्रहण संरचनाओं की गतिविधियों का प्रभावी क्रियान्वयन, गांवों में पेयजल की कमी को दूर करने के लिए पीने का पानी गांवों के नजदीक उपलब्ध करवाने के प्रयास करना, भू-जल स्तर में वृद्धि करना एवं गिरते भू-जल स्तर में कमी करना, वर्षा जल संग्रहण एवं संरक्षण कर सिंचित एवं कृषि योग्य क्षेत्रफल को बढ़ाना एवं सघन वृक्षारोपण कर राज्य में हरित क्षेत्र को बढ़ाना है। इस योजना का कार्य क्षेत्र सम्पूर्ण राजस्थान प्रदेश रहेगा तथा प्रत्येक चरण की कार्य अवधि दो वर्ष रहेगी। राजीव गांधी जल संचय योजना के लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग प्रशासनिक विभाग एवं जलग्रहण विकास एवं भू सरंक्षण विभाग नोडल विभाग रहेगा। सम्बन्धित जिले के जिला कलक्टर, योजना के क्रियान्वयन के लिए नोडल अधिकारी रहेंगे।
पर अगस्त 26, 2019 कोई टिप्पणी नहीं:
इसे ईमेल करेंइसे ब्लॉग करें! X पर शेयर करेंFacebook पर शेयर करेंPinterest पर शेयर करें

सांसद आदर्श ग्राम योजना की बैठक 27 अगस्त को

बाडमेर, 26 अगस्त। सांसद आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा बैठक केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री एवं सांसद कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार 27 अगस्त को सायं 5 बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेस हॉल में आयोजित की जाएगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि उक्त बैठक में सांसद आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत तीनों चरणों में चयनित ग्राम पंचायत बायतु भोपजी, ग्राम पंचायत लीलसर एवं ग्राम पंचायत सराणा को आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में विकास के संबंध में चर्चा की जाएगी। उन्होने संबंधित अधिकारियों को पूर्व बैठक में दिये गये निर्देशों की अनुपालना, नवीनतम स्थिति, बेसलाईन सर्वे, ग्राम विकास योजना एवं आदर्श ग्राम पंचायत के संबंध में अन्य बिन्दुओं पर पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
पर अगस्त 26, 2019 कोई टिप्पणी नहीं:
इसे ईमेल करेंइसे ब्लॉग करें! X पर शेयर करेंFacebook पर शेयर करेंPinterest पर शेयर करें

मंगलवार को 16 ग्राम पंचायतांे में लगेंगे महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर

बाड़मेर, 26 अगस्त। बाड़मेर जिले में मंगलवार को 16 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का आयोजन होगा। 
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि मंगलवार 27 अगस्त को चौहटन पंचायत समिति चौहटन ग्राम पंचायत, सिवाना में गोलिया, शिव मंे कोटडा, बालोतरा मंे चांदेसरा,  बायतू मंे बाटाडू, बाड़मेर मंे खारिया तला, धोरीमना में चैनपुर, सिणधरी मंे कौशलू, सेड़वा मंे साता, धनाऊ में तालसर, गुड़ामालानी मंे गांधव कला, गिड़ा मंे हीरा की ढाणी, गडरारोड़ मंे चेतरोडी, समदडी में भलरों का बाडा, पाटोदी में चिलानाडी एवं कल्याणपुर में कोरना ग्राम पंचायत मुख्यालय पर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।  
पर अगस्त 26, 2019 कोई टिप्पणी नहीं:
इसे ईमेल करेंइसे ब्लॉग करें! X पर शेयर करेंFacebook पर शेयर करेंPinterest पर शेयर करें

पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में अतिथि प्रवक्ताओं की चयन प्रक्रिया 27 अगस्त को

बाडमेर, 26 अगस्त। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बाडमेर में प्रथम वर्ष के छात्रों के शिक्षण कार्य हेतु अतिथि व्याख्याता की चयन प्रक्रिया मंगलवार 27 अगस्त को होगी। प्रधानाचार्य राजीव कुमार जयसवाल ने बताया कि महाविद्यालय में गणित, अंग्रेजी एवं भौतिक विज्ञान में विज्ञान स्नातकोतर में प्रथम श्रेणी उतीर्ण एवं यांत्रिकी, विद्युत एवं केमीकल विभाग में संबंधित विषय में बी.टैक प्रथम श्रेणी उतीर्ण हो, वे अतिथि व्याख्याता पद हेतु 27 अगस्त को प्रातः 11 बजे अपने मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित हो सकते है।  
पर अगस्त 26, 2019 कोई टिप्पणी नहीं:
इसे ईमेल करेंइसे ब्लॉग करें! X पर शेयर करेंFacebook पर शेयर करेंPinterest पर शेयर करें

गडरारोड में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 28 को

बाडमेर, 26 अगस्त। औद्योगिक विकास एवं अभिप्रेरणा हेतु उद्योग विभाग, राज. वित्त निगम एवं बैंकर्स के सहयोग से पंचायत समिति कार्यालय गडरारोड में एक दिवसीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन 28 अगस्त को प्रातः 11 बजे से किया जाएगा।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक एस.आर. देवासी ने बताया कि उक्त शिविर में शिक्षित बेरोजगार युवाओं के प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, दस्तकारों के शिल्पी पहचान पत्र, उद्यम आधार मेमोरेण्डम के ऑन लाईन आवेदन पत्रों की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। 
पर अगस्त 26, 2019 कोई टिप्पणी नहीं:
इसे ईमेल करेंइसे ब्लॉग करें! X पर शेयर करेंFacebook पर शेयर करेंPinterest पर शेयर करें

फसल कटाई प्रयोग खरीफ 2019-20 का प्रशिक्षण सम्पन्न

फसल कटाई प्रयोगों से प्राप्त अनुमान औसत उत्पादन का आधार


बाडमेर, 26 अगस्त। बाडमेर जिले के फसल कटाई प्रयोगों को सम्पादित करने हेतु बाडमेर पंचायत समिति सभागार में उपखण्ड स्तरीय फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण सोमवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत राजस्व विभाग अजमेर द्वारा तैयार किए गए वीडियो के माध्यम से की गई, जिसमें फसल कटाई प्रयोगों से प्राप्त उत्पादन अनुमानों के आधार पर देश की आयात-निर्यात नीति निर्धारण तथा कृषि सांख्यिकी के अन्तर्गत फसल कटाई प्रयोग आयोजित कर महत्वपूर्ण फसलों के तहसील, जिला, राज्य एवं देश भर के संभावित उत्पादन के अनुमान ज्ञात करने की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवन्त कुमार गौड़ ने फसल कटाई प्रयोगों के सम्पादन की सम्पूर्ण कार्ययोजना पहली बार पॉवर पाइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से बताई। उन्होने किन-किन गांवों में किन-किन फसलों पर प्रयोग किए जाएगें, इसके बारे में जानकारी कराई। साथ ही उन्होने फसल कटाई प्रयोग में अपनायी जाने वली पूर्ण कार्यविधि जैसे गांवों के चुनाव, खसरा एवं बट्टा नम्बरों के चुनाव, खेत का चुनाव एवं प्लॉट का निर्धारण करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने प्रशिक्षण के दौरान प्राथमिक कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही गलतियों की पुनरावर्ती नहीं करने तथा समस्त तालिकाएं अपेक्षित पूर्तियों एवं हस्ताक्षरों के साथ प्रेषित करने के निर्देश दिए।
प्रशिक्षण के दौरान कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरीलाल वर्मा ने फसल कटाई प्रयोग मोबाईल एप्प के माध्यम से सम्पादित करने की जानकारी दी। इसी प्रकार कृषि विभाग के सहायक निदेशक पदमसिंह भाटी ने प्रधानमंत्री फसल सुरक्षा बीमा योजना के बारे में जानकारी कराई। उन्होने किसानों द्वारा उपयोग में लिये जाने वाले उन्नत बीज, खाद एवं कीटनाशकों के बारे में प्राथमिक कार्यकर्ताओं को अवगत कराया।
राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन के वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी हमीराराम ने तकनीकी पहलूओं पर चर्चा की। प्रशिक्षण में तहसीलदार बायतु ममता लहुआ, तहसीलदार रामसिंह, नायब तहसीलदार, ऑफिस कानूनगो, राजस्व विभाग के भू अभिलेख निरीक्षक एवं पटवारी तथा साख्यिकी विभाग के सहायक सांख्यिकी अधिकारियों, सांख्यिकी निरीक्षको एवं कृषि विभाग के अधिकारियों एवं कृषि पर्यवेक्षकों ने भाग लिया। 




पर अगस्त 26, 2019 कोई टिप्पणी नहीं:
इसे ईमेल करेंइसे ब्लॉग करें! X पर शेयर करेंFacebook पर शेयर करेंPinterest पर शेयर करें

पीटीआई ग्रेड-थर्ड के खेल अंकों का प्रकाशन 27 अगस्त को

बाड़मेर, 26 अगस्त। शारीरिक शिक्षक अनुदेशक (पीटीआई) ग्रेड-थर्ड (गैर अनुसूचित क्षेत्र एवं अनुसूचित क्षेत्र) सीधी भर्ती परीक्षा-2018 में अस्थाई रूप से दस्तावेज सत्यापन के लिए सूचीबद्ध डेढ़ गुणा अभ्यर्थियों के खेल प्रमाण पत्रों के आधार पर प्रदत्त खेल अंकों का प्रकाशन अभ्यर्थी की एसएसओ आईडी पर किया जाएगा। इसको 27 अगस्त से देखा जा सकता है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव डॉ. मुकुट बी. जांगिड़ ने बताया कि खेल अंकों के संबंध में कोई भ्रांति-आपत्ति होने पर अभ्यर्थी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिक्षा विभाग की टीमों के समक्ष चयन बोर्ड कार्यालय में मूल खेल प्रमाण पत्रों एवं उनकी प्रमाणित प्रति के साथ उपस्थित होकर अपनी आपत्तियों का निराकरण करा सकेंगे। अभ्यर्थी इस संबंध में विस्तृत कार्यक्रम एवं जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट का अवलोकन करते करें।
पर अगस्त 26, 2019 कोई टिप्पणी नहीं:
इसे ईमेल करेंइसे ब्लॉग करें! X पर शेयर करेंFacebook पर शेयर करेंPinterest पर शेयर करें

गुरुवार, 22 अगस्त 2019

शुक्रवार को 11 ग्राम पंचायतांे लगेंगे महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर


                बाड़मेर, 22 अगस्त। बाड़मेर जिले की 11 पंचायत समितियांे के 11 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर शुक्रवार को महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का आयोजन होगा।
                मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि शुक्रवार 23 अगस्त को चौहटन पंचायत समिति की बूठ राठौडान, शिव मंे आकली, बालोतरा मंे बिठूजा, बायतू मंे खोथों की ढाणी, बाड़मेर मंे जसाई, सिणधरी मंे करना, सेड़वा मंे चिचडासर, गुड़ामालानी मंे आमलियाला, गिड़ा मंे कानोड़, गडरारोड़ मंे रेडाणा एवं रामसर में चाड़ी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।

पर अगस्त 22, 2019 कोई टिप्पणी नहीं:
इसे ईमेल करेंइसे ब्लॉग करें! X पर शेयर करेंFacebook पर शेयर करेंPinterest पर शेयर करें

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी शुक्रवार को बालोतरा आएंगे


                बाडमेर, 22 अगस्त। राजस्व, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री हरीश चौधरी जिले की तीन दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को बालोतरा आएंगे।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि राजस्व मंत्री हरीश चौधरी शुक्रवार 23 अगस्त को जोधपुर से दोपहर 2.30 बजे प्रस्थान कर सायं 4 बजे बालोतरा आएंगे तथा रात्रि विश्राम बालोतरा में करेंगे। चौधरी शनिवार 24 अगस्त को बालोतरा से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे राउप्रावि डूगरानाडा, कूंपलिया में वृत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन एवं दोपहर 3 बजे राउप्रावि केरली नाडी में वृत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में भाग लेंगे तथा रात्रि विश्राम बाडमेर में करेंगे। वे रविवार 25 अगस्त को बाड़मेर से प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे रामसर तहसील के ग्राम सेलाऊ पहुंचेगे तथा स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद दोपहर 12.15 बजे बाडमेर तथा 5.30 बजे बालोतरा पहुंचेगे, जहां से वे 7.05 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

पर अगस्त 22, 2019 कोई टिप्पणी नहीं:
इसे ईमेल करेंइसे ब्लॉग करें! X पर शेयर करेंFacebook पर शेयर करेंPinterest पर शेयर करें

बेहतरीन कार्य करने वालांे को जल शक्ति अभियान से जोड़े : यादव


बाड़मेर जिले मंे जल शक्ति अभियान के तहत अच्छे कार्य के लिए बधाई दी

                बाड़मेर, 22 अगस्त। बाड़मेर जिले मंे जल संरक्षण, पौधारोपण एवं उन्नत खेती के क्षेत्र मंे बेहतरीन कार्य करने वाले लोगांे को जल शक्ति अभियान से जोड़े। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान उनके जरिए आमजन को इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। जल शक्ति अभियान के केन्द्रीय नोडल अधिकारी एवं संयुक्त सचिव भानुप्रताप यादव ने गुरूवार को कलक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जल शक्ति अभियान की कोर कमेटी की बैठक के दौरान यह बात कही।
                इस दौरान जल शक्ति अभियान के केन्द्रीय नोडल अधिकारी एवं संयुक्त सचिव भानुप्रताप यादव ने कहा कि बाड़मेर की रैकिंग से स्पष्ट है कि जिले मंे अच्छा कार्य हुआ है। इसके लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है। उन्हांेने कहा कि विभिन्न क्षेत्रांे मंे बेहतरीन कार्य करने वाले लोगांे को आमजन के समक्ष रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया जाए। उन्हांेने कहा कि कोई भी आंदोलन अथवा अभियान आम आदमी की भागीदारी के बिना सफल नहीं हो सकता। बाड़मेर जिले मंे जल शक्ति अभियान मंे आमजन की भागीदारी अच्छी है। संयुक्त सचिव यादव ने बाड़मेर जिले मंे जल शक्ति अभियान के तहत हुए कार्याें एवं प्रस्तावित कार्य योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी लेते हुए कहा कि जल संरक्षण एवं वाटर लोगिन वाली समस्या वाले इलाकांे के लिए कार्य योजना बनाकर उसकी क्रियान्विति सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने सरकारी कार्यालयांे के समस्त भवनांे को टांकों से जोड़ने के निर्देश दिए, ताकि बारिश का पानी एकत्रित किया जा सके। उन्हांेने विभागवार अब तक संपादित किए गए कार्याें की जानकारी लेते हुए कहा कि बाड़मेर जिले मंे लगाए गए 3 लाख पौधांे को सुरक्षित रखना सबकी जिम्मेदारी है। उन्हांेने कृषि विभाग के अधिकारियांे को किसानांे को खेती की उन्नत तकनीकांे एवं कम पैदावार मंे पैदा होने वाली फसलांे का उपयोग करने के बारे मंे जानकारी देने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बाड़मेर जिले मंे जल शक्ति अभियान के तहत हुए जल संरक्षण कार्याें, पौधारोपण के बारे मंे अवगत कराया। बैठक मंे अधीक्षण अभियंता बलवीरसिंह ने जलग्रहण के तहत हुए कार्याें तथा प्रस्तावित कार्य योजना के बारे मंे बताया। इस दौरान उपवन संरक्षण विक्रम केशरी प्रधान, आयुक्त पवन मीणा, कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरीलाल वर्मा, अधिशाषी अभियंता हजारीराम बालवां, अश्विनी कुमार जैन, धारा संस्थान के महेश पनपालिया समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




पर अगस्त 22, 2019 कोई टिप्पणी नहीं:
इसे ईमेल करेंइसे ब्लॉग करें! X पर शेयर करेंFacebook पर शेयर करेंPinterest पर शेयर करें

लंबित राजस्व प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करें : राजस्व मंत्री


90 दिन से अधिक लंबित भूमि रूपांतरण के प्रकरणों को 30 सितंबर तक निस्तारित करने के निर्देश

                बाड़मेर, 21 अगस्त। राजस्व न्यायालयों में विभिन्न स्तरों पर लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया जाए। ताकि समय पर आमजन को राहत मिल सके। राजस्व एवं उपनिवेशन मंत्री हरीश चौधरी ने संभागीय आयुक्त एवं जिला कलेक्टर्स को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए यह निर्देश दिए। उन्होंने 90 दिन से अधिक लंबित भूमि रूपांतरण के प्रकरणों को 30 सितंबर तक निस्तारित करने के निर्देश दिए।
                राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों, तहसीलों के रिकॉर्ड को ऑनलाइन करने, लैण्ड कन्वर्जन, गैर खातेदार से खातेदारी, राको-रोडा, सम्पर्क पर लंबित परिवाद, विधानसभा के प्रश्नों, लंबित अनुशासनात्मक कार्यवाही, लाईट्स के प्रकरणों इत्यादि के संबंध में चर्चा कर निर्देशित किया। उन्होंने राजस्व न्यायालयों में विभिन्न स्तरों पर लगभग चार लाख लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण पर विशेष जोर दिया। राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि जिला कलक्टर राजस्व अधिकारी पहले हैं एवं अन्य विभागों के समन्वयक अधिकारी उसके पश्चात् हैं। राजस्व प्रकरणों के निस्तारण में हो रही देरी से आम काश्तकार को न्याय नहीं मिल पाता है। उन्होंने न्यायिक निर्णयों को ऑनलाइन किये जाने के संबंध में आरसीएमएस पोर्टल का पूर्ण उपयोग करने पर विशेष जोर दिया। राजस्व रिकॉर्ड को ऑनलाइन करने एवं आमजन को ई-साइन जमाबंदी, नक्शा, म्यूटेशन एवं गिरदावरी उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देशित किया गया। राजस्व मंत्री ने सर्वे-रिसर्वे कार्य को प्रगति देने के लिए आमजन में विशेष प्रचार-प्रसार करने एवं पटवारियों के भू-प्रबंध विभाग में ट्रांसफर करने के लिए कहा। साथ ही 90 दिन से अधिक लम्बित भूमि रूपांतरण के प्रकरणों को 30 सितंबर तक निस्तारण के निर्देश दिए। राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव संजय मल्होत्रा ने अधिकारियों को राजस्व प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

पर अगस्त 22, 2019 कोई टिप्पणी नहीं:
इसे ईमेल करेंइसे ब्लॉग करें! X पर शेयर करेंFacebook पर शेयर करेंPinterest पर शेयर करें

एक सितंबर से प्रारंभ होगा मतदाता सत्यापन कार्यक्रम नवंबर माह मंे मतदाता केन्द्रों पर विशेष शिविर आयोजित होंगे


                बाड़मेर, 22 अगस्त। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों की गुणवत्ता में सूधार लाए जाने के लिए एक सितंबर से मतदाता सत्यापन कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है।
                जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि आयोग की ओर से निर्धारित इस कार्यक्रम के दौरान मतदाता सूची में पंजीकृत मतदाता स्वंय अपनी प्रविष्टियों का सत्यापन करेगें। इस सत्यापन का कार्य वोटर हैल्पलाइन, मोबाइल एप, आयोग के एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। उनके मुताबिक कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में आम नागरिकों को इंटरनेट आदि की सुविधा उपलब्ध नहीं है, ऐसे मंे उनकी सुविधा के लिए यह सुविधा कॉमन सर्विस सेन्टर के जरिए प्रदान की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि मतदाता सूची में कोई पंजीकृत मतदाता उनके क्षेत्र में संचालित कॉमन सर्विस सेन्टर पर जाकर मतदाता सूची में अपनी प्रविष्टि का सत्यापन कर सकता है। साथ ही किसी प्रकार की शुद्धि आवश्यक हो तो भारत निर्वाचन आयोग की ओर से अधिकृत 7 दस्तावेज यथा आधार कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, पासपोर्ट सरकारी या अर्द्ध सरकारी प्राधिकृत अधिकारी की ओर से जारी पहचान पत्र बैक पासबुक एवं किसान पहचान पत्र किसी भी एक दस्तावेज को अपलोड कर शुद्धि करवा सकेंगे।
                गुप्ता ने बताया कि कॉमन सर्विस सेन्टर एवं निर्वाचन विभाग के मध्य इसको लेकर एमओयू किया गया है। इसके आधार पर एक रुपये के शुल्क के साथ कोई भी मतदाता कॉमन सर्विस सेन्टर पर जाकर अपनी प्रविष्टियों का सत्यापन करवा सकता है। उन्हांेने बताया कि मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के पश्चात् 15 अक्टूबर, 2019 को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची का जनवरी 2020 में प्रारूप प्रकाशन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान संदर्भ तिथि 01.01.2020 के क्रम में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं एवं पंजीकरण से शेष रहे पात्र व्यक्तियों का मतदाता सूची में पंजीकरण किया जाएगा। उनके मुताबिक मतदाताओं की ओर से 15 अक्टूबर से 30 नवंबर, 2019 के मध्य बूथ लेवल अधिकारी अथवा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अथवा एनवीएसपी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। इस अवधि में 2 एवं 3 नवंबर तथा 9 एवं 10 नवंबर  को मतदाता केन्द्रों पर विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन माह जनवरी के द्वितीय सप्ताह में किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे से भी अनुरोध किया है कि इस कार्यक्रम की जानकारी अधिकाधिक लोगांे तक पहुंचाए। ताकि पात्र मतदाताआंे के नाम मतदाता सूचियांे मंे जोड़े जा सके।

पर अगस्त 22, 2019 कोई टिप्पणी नहीं:
इसे ईमेल करेंइसे ब्लॉग करें! X पर शेयर करेंFacebook पर शेयर करेंPinterest पर शेयर करें
नई पोस्ट पुराने पोस्ट मुख्यपृष्ठ
सदस्यता लें संदेश (Atom)

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...

  • भूतपूर्व सैनिकों के लिए मेडिकल कैंप 04 को
    बाड़मेर, 01 अगस्त। बाड़मेर तहसील के भूतपूर्व सैनिकों, उनके परिजनों एंव वीरांगनाओं के लिए जिला सैनिक कल्याण बोर्ड बाड़मेर (सैनिक विश्राम गृह) मे...
  • हज यात्रा के लिए तीसरी किस्त जमा कराने की अंतिम तारीख 20 जून
                     बाड़मेर , 22 मई। हज के सफर पर जाने के लिए चयनित आवेदकों को हज की तीसरी किस्त जमा कराने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए ह...
  • राजकीय अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय बुरहान का तला में विद्या संबल योजना के तहत महिला अभ्यार्थियों के लिए 26 जून तक आवेदन आमंत्रित
    बाड़मेर, 21 जून। जिले के राजकीय अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय, बुरहान का तला पंचायत समिति धनाउ में कक्षा 6 से 9 बालिकाओं (माध्यमिक स्तर)...

यह ब्लॉग खोजें

  • मुख्यपृष्ठ

मेरे बारे में

सहायक निदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, बाड़मेर
मेरा पूरा प्रोफ़ाइल देखें

बुरे बर्ताव की शिकायत करें

ब्लॉग आर्काइव

  • ►  2024 (5)
    • ►  मार्च 2024 (5)
      • ►  मार्च 26 (5)
  • ►  2023 (920)
    • ►  नवंबर 2023 (1)
      • ►  नव॰ 26 (1)
    • ►  अगस्त 2023 (6)
      • ►  अग॰ 01 (6)
    • ►  जुलाई 2023 (148)
      • ►  जुल॰ 31 (6)
      • ►  जुल॰ 30 (2)
      • ►  जुल॰ 29 (1)
      • ►  जुल॰ 28 (7)
      • ►  जुल॰ 27 (3)
      • ►  जुल॰ 26 (4)
      • ►  जुल॰ 25 (4)
      • ►  जुल॰ 24 (7)
      • ►  जुल॰ 22 (4)
      • ►  जुल॰ 21 (3)
      • ►  जुल॰ 20 (3)
      • ►  जुल॰ 19 (10)
      • ►  जुल॰ 18 (9)
      • ►  जुल॰ 17 (6)
      • ►  जुल॰ 16 (1)
      • ►  जुल॰ 15 (6)
      • ►  जुल॰ 14 (9)
      • ►  जुल॰ 13 (9)
      • ►  जुल॰ 12 (6)
      • ►  जुल॰ 11 (5)
      • ►  जुल॰ 10 (5)
      • ►  जुल॰ 09 (4)
      • ►  जुल॰ 08 (4)
      • ►  जुल॰ 07 (7)
      • ►  जुल॰ 06 (5)
      • ►  जुल॰ 05 (5)
      • ►  जुल॰ 04 (4)
      • ►  जुल॰ 03 (3)
      • ►  जुल॰ 02 (3)
      • ►  जुल॰ 01 (3)
    • ►  जून 2023 (167)
      • ►  जून 30 (7)
      • ►  जून 29 (5)
      • ►  जून 28 (4)
      • ►  जून 27 (9)
      • ►  जून 26 (6)
      • ►  जून 25 (3)
      • ►  जून 24 (4)
      • ►  जून 23 (5)
      • ►  जून 22 (10)
      • ►  जून 21 (10)
      • ►  जून 20 (8)
      • ►  जून 19 (10)
      • ►  जून 18 (2)
      • ►  जून 16 (2)
      • ►  जून 15 (6)
      • ►  जून 14 (8)
      • ►  जून 13 (5)
      • ►  जून 12 (10)
      • ►  जून 11 (3)
      • ►  जून 10 (4)
      • ►  जून 09 (8)
      • ►  जून 08 (7)
      • ►  जून 07 (3)
      • ►  जून 06 (6)
      • ►  जून 05 (4)
      • ►  जून 04 (4)
      • ►  जून 03 (4)
      • ►  जून 02 (7)
      • ►  जून 01 (3)
    • ►  मई 2023 (240)
      • ►  मई 31 (3)
      • ►  मई 30 (5)
      • ►  मई 29 (4)
      • ►  मई 28 (2)
      • ►  मई 27 (4)
      • ►  मई 26 (10)
      • ►  मई 25 (7)
      • ►  मई 24 (9)
      • ►  मई 23 (9)
      • ►  मई 22 (4)
      • ►  मई 21 (5)
      • ►  मई 20 (6)
      • ►  मई 19 (9)
      • ►  मई 18 (9)
      • ►  मई 17 (15)
      • ►  मई 16 (9)
      • ►  मई 15 (9)
      • ►  मई 14 (8)
      • ►  मई 13 (7)
      • ►  मई 12 (9)
      • ►  मई 11 (8)
      • ►  मई 10 (10)
      • ►  मई 09 (11)
      • ►  मई 08 (9)
      • ►  मई 07 (5)
      • ►  मई 06 (8)
      • ►  मई 05 (10)
      • ►  मई 04 (9)
      • ►  मई 03 (8)
      • ►  मई 02 (12)
      • ►  मई 01 (7)
    • ►  अप्रैल 2023 (104)
      • ►  अप्रैल 30 (10)
      • ►  अप्रैल 29 (1)
      • ►  अप्रैल 28 (6)
      • ►  अप्रैल 27 (11)
      • ►  अप्रैल 26 (8)
      • ►  अप्रैल 25 (9)
      • ►  अप्रैल 24 (4)
      • ►  अप्रैल 23 (5)
      • ►  अप्रैल 22 (3)
      • ►  अप्रैल 21 (5)
      • ►  अप्रैल 20 (4)
      • ►  अप्रैल 18 (3)
      • ►  अप्रैल 17 (7)
      • ►  अप्रैल 12 (5)
      • ►  अप्रैल 11 (7)
      • ►  अप्रैल 10 (3)
      • ►  अप्रैल 06 (4)
      • ►  अप्रैल 05 (3)
      • ►  अप्रैल 04 (2)
      • ►  अप्रैल 03 (1)
      • ►  अप्रैल 01 (3)
    • ►  मार्च 2023 (81)
      • ►  मार्च 29 (2)
      • ►  मार्च 28 (6)
      • ►  मार्च 27 (2)
      • ►  मार्च 24 (3)
      • ►  मार्च 23 (1)
      • ►  मार्च 22 (3)
      • ►  मार्च 21 (6)
      • ►  मार्च 20 (6)
      • ►  मार्च 18 (3)
      • ►  मार्च 17 (4)
      • ►  मार्च 16 (4)
      • ►  मार्च 15 (2)
      • ►  मार्च 14 (6)
      • ►  मार्च 13 (9)
      • ►  मार्च 10 (2)
      • ►  मार्च 09 (5)
      • ►  मार्च 08 (6)
      • ►  मार्च 04 (1)
      • ►  मार्च 03 (3)
      • ►  मार्च 02 (2)
      • ►  मार्च 01 (5)
    • ►  फ़रवरी 2023 (76)
      • ►  फ़र॰ 28 (4)
      • ►  फ़र॰ 27 (4)
      • ►  फ़र॰ 25 (2)
      • ►  फ़र॰ 24 (3)
      • ►  फ़र॰ 23 (3)
      • ►  फ़र॰ 22 (4)
      • ►  फ़र॰ 21 (4)
      • ►  फ़र॰ 20 (4)
      • ►  फ़र॰ 16 (4)
      • ►  फ़र॰ 15 (4)
      • ►  फ़र॰ 14 (11)
      • ►  फ़र॰ 13 (3)
      • ►  फ़र॰ 09 (7)
      • ►  फ़र॰ 08 (6)
      • ►  फ़र॰ 07 (2)
      • ►  फ़र॰ 06 (2)
      • ►  फ़र॰ 05 (1)
      • ►  फ़र॰ 04 (1)
      • ►  फ़र॰ 02 (2)
      • ►  फ़र॰ 01 (5)
    • ►  जनवरी 2023 (97)
      • ►  जन॰ 31 (1)
      • ►  जन॰ 30 (4)
      • ►  जन॰ 27 (4)
      • ►  जन॰ 26 (1)
      • ►  जन॰ 25 (7)
      • ►  जन॰ 23 (3)
      • ►  जन॰ 20 (4)
      • ►  जन॰ 19 (4)
      • ►  जन॰ 18 (7)
      • ►  जन॰ 17 (7)
      • ►  जन॰ 16 (8)
      • ►  जन॰ 12 (6)
      • ►  जन॰ 11 (9)
      • ►  जन॰ 10 (7)
      • ►  जन॰ 09 (7)
      • ►  जन॰ 06 (3)
      • ►  जन॰ 05 (6)
      • ►  जन॰ 04 (2)
      • ►  जन॰ 03 (4)
      • ►  जन॰ 02 (3)
  • ►  2022 (1007)
    • ►  दिसंबर 2022 (93)
      • ►  दिस॰ 30 (3)
      • ►  दिस॰ 29 (1)
      • ►  दिस॰ 28 (4)
      • ►  दिस॰ 27 (2)
      • ►  दिस॰ 26 (6)
      • ►  दिस॰ 24 (6)
      • ►  दिस॰ 22 (4)
      • ►  दिस॰ 21 (8)
      • ►  दिस॰ 20 (6)
      • ►  दिस॰ 19 (3)
      • ►  दिस॰ 15 (7)
      • ►  दिस॰ 14 (8)
      • ►  दिस॰ 13 (3)
      • ►  दिस॰ 12 (5)
      • ►  दिस॰ 09 (5)
      • ►  दिस॰ 08 (2)
      • ►  दिस॰ 07 (6)
      • ►  दिस॰ 06 (4)
      • ►  दिस॰ 05 (6)
      • ►  दिस॰ 01 (4)
    • ►  नवंबर 2022 (59)
      • ►  नव॰ 30 (3)
      • ►  नव॰ 29 (1)
      • ►  नव॰ 28 (3)
      • ►  नव॰ 25 (4)
      • ►  नव॰ 24 (2)
      • ►  नव॰ 23 (5)
      • ►  नव॰ 22 (3)
      • ►  नव॰ 21 (2)
      • ►  नव॰ 18 (3)
      • ►  नव॰ 17 (5)
      • ►  नव॰ 16 (2)
      • ►  नव॰ 15 (4)
      • ►  नव॰ 14 (2)
      • ►  नव॰ 13 (2)
      • ►  नव॰ 11 (1)
      • ►  नव॰ 10 (4)
      • ►  नव॰ 09 (4)
      • ►  नव॰ 04 (3)
      • ►  नव॰ 03 (3)
      • ►  नव॰ 02 (3)
    • ►  अक्टूबर 2022 (52)
      • ►  अक्टू॰ 31 (3)
      • ►  अक्टू॰ 28 (2)
      • ►  अक्टू॰ 21 (4)
      • ►  अक्टू॰ 20 (3)
      • ►  अक्टू॰ 19 (5)
      • ►  अक्टू॰ 15 (4)
      • ►  अक्टू॰ 14 (3)
      • ►  अक्टू॰ 13 (1)
      • ►  अक्टू॰ 12 (5)
      • ►  अक्टू॰ 11 (2)
      • ►  अक्टू॰ 10 (2)
      • ►  अक्टू॰ 07 (5)
      • ►  अक्टू॰ 06 (6)
      • ►  अक्टू॰ 02 (3)
      • ►  अक्टू॰ 01 (4)
    • ►  सितंबर 2022 (75)
      • ►  सित॰ 30 (5)
      • ►  सित॰ 29 (3)
      • ►  सित॰ 28 (4)
      • ►  सित॰ 27 (4)
      • ►  सित॰ 23 (4)
      • ►  सित॰ 22 (3)
      • ►  सित॰ 21 (4)
      • ►  सित॰ 19 (2)
      • ►  सित॰ 16 (3)
      • ►  सित॰ 15 (6)
      • ►  सित॰ 14 (5)
      • ►  सित॰ 13 (2)
      • ►  सित॰ 12 (6)
      • ►  सित॰ 11 (2)
      • ►  सित॰ 09 (4)
      • ►  सित॰ 08 (6)
      • ►  सित॰ 07 (4)
      • ►  सित॰ 02 (4)
      • ►  सित॰ 01 (4)
    • ►  अगस्त 2022 (61)
      • ►  अग॰ 31 (2)
      • ►  अग॰ 29 (5)
      • ►  अग॰ 27 (2)
      • ►  अग॰ 26 (2)
      • ►  अग॰ 23 (3)
      • ►  अग॰ 22 (1)
      • ►  अग॰ 18 (2)
      • ►  अग॰ 17 (3)
      • ►  अग॰ 15 (1)
      • ►  अग॰ 13 (2)
      • ►  अग॰ 12 (2)
      • ►  अग॰ 11 (2)
      • ►  अग॰ 10 (5)
      • ►  अग॰ 08 (4)
      • ►  अग॰ 06 (3)
      • ►  अग॰ 05 (7)
      • ►  अग॰ 04 (4)
      • ►  अग॰ 03 (5)
      • ►  अग॰ 02 (4)
      • ►  अग॰ 01 (2)
    • ►  जुलाई 2022 (97)
      • ►  जुल॰ 29 (5)
      • ►  जुल॰ 28 (6)
      • ►  जुल॰ 27 (4)
      • ►  जुल॰ 26 (7)
      • ►  जुल॰ 25 (3)
      • ►  जुल॰ 22 (4)
      • ►  जुल॰ 21 (3)
      • ►  जुल॰ 20 (5)
      • ►  जुल॰ 19 (8)
      • ►  जुल॰ 18 (9)
      • ►  जुल॰ 16 (1)
      • ►  जुल॰ 15 (3)
      • ►  जुल॰ 14 (4)
      • ►  जुल॰ 13 (6)
      • ►  जुल॰ 12 (3)
      • ►  जुल॰ 11 (2)
      • ►  जुल॰ 08 (6)
      • ►  जुल॰ 07 (3)
      • ►  जुल॰ 06 (4)
      • ►  जुल॰ 05 (5)
      • ►  जुल॰ 04 (2)
      • ►  जुल॰ 02 (1)
      • ►  जुल॰ 01 (3)
    • ►  जून 2022 (94)
      • ►  जून 30 (7)
      • ►  जून 29 (4)
      • ►  जून 28 (5)
      • ►  जून 27 (3)
      • ►  जून 25 (1)
      • ►  जून 24 (4)
      • ►  जून 23 (2)
      • ►  जून 22 (4)
      • ►  जून 21 (5)
      • ►  जून 20 (6)
      • ►  जून 18 (1)
      • ►  जून 17 (2)
      • ►  जून 16 (6)
      • ►  जून 15 (4)
      • ►  जून 14 (5)
      • ►  जून 13 (7)
      • ►  जून 09 (5)
      • ►  जून 08 (4)
      • ►  जून 07 (6)
      • ►  जून 06 (3)
      • ►  जून 05 (1)
      • ►  जून 04 (1)
      • ►  जून 03 (6)
      • ►  जून 01 (2)
    • ►  मई 2022 (94)
      • ►  मई 31 (5)
      • ►  मई 30 (3)
      • ►  मई 27 (5)
      • ►  मई 26 (2)
      • ►  मई 25 (7)
      • ►  मई 24 (6)
      • ►  मई 23 (3)
      • ►  मई 20 (4)
      • ►  मई 19 (6)
      • ►  मई 18 (6)
      • ►  मई 17 (4)
      • ►  मई 16 (3)
      • ►  मई 14 (1)
      • ►  मई 13 (3)
      • ►  मई 12 (5)
      • ►  मई 11 (5)
      • ►  मई 10 (4)
      • ►  मई 09 (4)
      • ►  मई 06 (5)
      • ►  मई 05 (4)
      • ►  मई 04 (5)
      • ►  मई 03 (1)
      • ►  मई 02 (3)
    • ►  अप्रैल 2022 (74)
      • ►  अप्रैल 29 (2)
      • ►  अप्रैल 28 (3)
      • ►  अप्रैल 27 (3)
      • ►  अप्रैल 26 (5)
      • ►  अप्रैल 25 (3)
      • ►  अप्रैल 22 (4)
      • ►  अप्रैल 21 (5)
      • ►  अप्रैल 20 (4)
      • ►  अप्रैल 19 (4)
      • ►  अप्रैल 18 (3)
      • ►  अप्रैल 16 (3)
      • ►  अप्रैल 15 (1)
      • ►  अप्रैल 14 (1)
      • ►  अप्रैल 13 (3)
      • ►  अप्रैल 12 (5)
      • ►  अप्रैल 09 (2)
      • ►  अप्रैल 08 (4)
      • ►  अप्रैल 07 (2)
      • ►  अप्रैल 06 (1)
      • ►  अप्रैल 05 (7)
      • ►  अप्रैल 04 (2)
      • ►  अप्रैल 03 (1)
      • ►  अप्रैल 02 (4)
      • ►  अप्रैल 01 (2)
    • ►  मार्च 2022 (92)
      • ►  मार्च 31 (3)
      • ►  मार्च 30 (5)
      • ►  मार्च 29 (5)
      • ►  मार्च 28 (5)
      • ►  मार्च 27 (2)
      • ►  मार्च 26 (3)
      • ►  मार्च 25 (5)
      • ►  मार्च 24 (1)
      • ►  मार्च 23 (9)
      • ►  मार्च 22 (4)
      • ►  मार्च 21 (2)
      • ►  मार्च 16 (5)
      • ►  मार्च 15 (5)
      • ►  मार्च 14 (5)
      • ►  मार्च 12 (3)
      • ►  मार्च 11 (5)
      • ►  मार्च 10 (3)
      • ►  मार्च 09 (6)
      • ►  मार्च 08 (4)
      • ►  मार्च 07 (3)
      • ►  मार्च 04 (3)
      • ►  मार्च 03 (2)
      • ►  मार्च 02 (4)
    • ►  फ़रवरी 2022 (93)
      • ►  फ़र॰ 28 (4)
      • ►  फ़र॰ 27 (2)
      • ►  फ़र॰ 26 (2)
      • ►  फ़र॰ 25 (4)
      • ►  फ़र॰ 24 (4)
      • ►  फ़र॰ 22 (8)
      • ►  फ़र॰ 21 (6)
      • ►  फ़र॰ 17 (2)
      • ►  फ़र॰ 16 (9)
      • ►  फ़र॰ 15 (5)
      • ►  फ़र॰ 14 (6)
      • ►  फ़र॰ 12 (1)
      • ►  फ़र॰ 11 (6)
      • ►  फ़र॰ 10 (5)
      • ►  फ़र॰ 09 (3)
      • ►  फ़र॰ 08 (5)
      • ►  फ़र॰ 07 (3)
      • ►  फ़र॰ 04 (3)
      • ►  फ़र॰ 03 (7)
      • ►  फ़र॰ 02 (6)
      • ►  फ़र॰ 01 (2)
    • ►  जनवरी 2022 (123)
      • ►  जन॰ 31 (5)
      • ►  जन॰ 29 (1)
      • ►  जन॰ 28 (6)
      • ►  जन॰ 27 (7)
      • ►  जन॰ 26 (1)
      • ►  जन॰ 25 (9)
      • ►  जन॰ 24 (6)
      • ►  जन॰ 23 (3)
      • ►  जन॰ 22 (1)
      • ►  जन॰ 21 (7)
      • ►  जन॰ 20 (2)
      • ►  जन॰ 19 (2)
      • ►  जन॰ 18 (1)
      • ►  जन॰ 17 (2)
      • ►  जन॰ 14 (3)
      • ►  जन॰ 13 (8)
      • ►  जन॰ 12 (8)
      • ►  जन॰ 11 (4)
      • ►  जन॰ 10 (8)
      • ►  जन॰ 09 (1)
      • ►  जन॰ 08 (3)
      • ►  जन॰ 07 (9)
      • ►  जन॰ 06 (3)
      • ►  जन॰ 05 (7)
      • ►  जन॰ 04 (9)
      • ►  जन॰ 03 (7)
  • ►  2021 (1698)
    • ►  दिसंबर 2021 (145)
      • ►  दिस॰ 31 (8)
      • ►  दिस॰ 30 (4)
      • ►  दिस॰ 29 (3)
      • ►  दिस॰ 28 (1)
      • ►  दिस॰ 27 (4)
      • ►  दिस॰ 26 (2)
      • ►  दिस॰ 24 (6)
      • ►  दिस॰ 23 (5)
      • ►  दिस॰ 22 (3)
      • ►  दिस॰ 21 (3)
      • ►  दिस॰ 20 (3)
      • ►  दिस॰ 19 (2)
      • ►  दिस॰ 17 (7)
      • ►  दिस॰ 16 (6)
      • ►  दिस॰ 15 (4)
      • ►  दिस॰ 14 (7)
      • ►  दिस॰ 13 (6)
      • ►  दिस॰ 10 (3)
      • ►  दिस॰ 09 (7)
      • ►  दिस॰ 08 (12)
      • ►  दिस॰ 07 (10)
      • ►  दिस॰ 06 (6)
      • ►  दिस॰ 04 (5)
      • ►  दिस॰ 03 (11)
      • ►  दिस॰ 02 (6)
      • ►  दिस॰ 01 (11)
    • ►  नवंबर 2021 (150)
      • ►  नव॰ 30 (6)
      • ►  नव॰ 29 (5)
      • ►  नव॰ 26 (6)
      • ►  नव॰ 25 (2)
      • ►  नव॰ 24 (8)
      • ►  नव॰ 23 (3)
      • ►  नव॰ 22 (2)
      • ►  नव॰ 20 (2)
      • ►  नव॰ 19 (5)
      • ►  नव॰ 18 (3)
      • ►  नव॰ 17 (8)
      • ►  नव॰ 16 (12)
      • ►  नव॰ 15 (8)
      • ►  नव॰ 14 (3)
      • ►  नव॰ 13 (2)
      • ►  नव॰ 12 (12)
      • ►  नव॰ 11 (10)
      • ►  नव॰ 10 (11)
      • ►  नव॰ 09 (11)
      • ►  नव॰ 08 (9)
      • ►  नव॰ 03 (4)
      • ►  नव॰ 02 (9)
      • ►  नव॰ 01 (9)
    • ►  अक्टूबर 2021 (188)
      • ►  अक्टू॰ 31 (3)
      • ►  अक्टू॰ 30 (3)
      • ►  अक्टू॰ 29 (10)
      • ►  अक्टू॰ 28 (12)
      • ►  अक्टू॰ 27 (9)
      • ►  अक्टू॰ 26 (12)
      • ►  अक्टू॰ 25 (11)
      • ►  अक्टू॰ 24 (2)
      • ►  अक्टू॰ 23 (4)
      • ►  अक्टू॰ 22 (10)
      • ►  अक्टू॰ 21 (12)
      • ►  अक्टू॰ 20 (10)
      • ►  अक्टू॰ 19 (4)
      • ►  अक्टू॰ 18 (5)
      • ►  अक्टू॰ 17 (1)
      • ►  अक्टू॰ 16 (1)
      • ►  अक्टू॰ 15 (3)
      • ►  अक्टू॰ 14 (6)
      • ►  अक्टू॰ 13 (1)
      • ►  अक्टू॰ 12 (5)
      • ►  अक्टू॰ 11 (8)
      • ►  अक्टू॰ 10 (1)
      • ►  अक्टू॰ 09 (4)
      • ►  अक्टू॰ 08 (13)
      • ►  अक्टू॰ 07 (2)
      • ►  अक्टू॰ 06 (7)
      • ►  अक्टू॰ 05 (6)
      • ►  अक्टू॰ 04 (9)
      • ►  अक्टू॰ 03 (1)
      • ►  अक्टू॰ 02 (8)
      • ►  अक्टू॰ 01 (5)
    • ►  सितंबर 2021 (115)
      • ►  सित॰ 30 (6)
      • ►  सित॰ 29 (6)
      • ►  सित॰ 28 (5)
      • ►  सित॰ 27 (5)
      • ►  सित॰ 26 (1)
      • ►  सित॰ 25 (3)
      • ►  सित॰ 24 (5)
      • ►  सित॰ 23 (6)
      • ►  सित॰ 22 (5)
      • ►  सित॰ 21 (5)
      • ►  सित॰ 20 (5)
      • ►  सित॰ 17 (5)
      • ►  सित॰ 16 (2)
      • ►  सित॰ 15 (4)
      • ►  सित॰ 14 (5)
      • ►  सित॰ 13 (6)
      • ►  सित॰ 11 (2)
      • ►  सित॰ 10 (2)
      • ►  सित॰ 09 (9)
      • ►  सित॰ 08 (6)
      • ►  सित॰ 07 (3)
      • ►  सित॰ 06 (5)
      • ►  सित॰ 04 (1)
      • ►  सित॰ 03 (4)
      • ►  सित॰ 02 (5)
      • ►  सित॰ 01 (4)
    • ►  अगस्त 2021 (117)
      • ►  अग॰ 31 (5)
      • ►  अग॰ 27 (5)
      • ►  अग॰ 26 (10)
      • ►  अग॰ 25 (5)
      • ►  अग॰ 24 (4)
      • ►  अग॰ 21 (1)
      • ►  अग॰ 20 (2)
      • ►  अग॰ 19 (7)
      • ►  अग॰ 18 (7)
      • ►  अग॰ 17 (9)
      • ►  अग॰ 16 (5)
      • ►  अग॰ 15 (1)
      • ►  अग॰ 14 (6)
      • ►  अग॰ 13 (9)
      • ►  अग॰ 12 (13)
      • ►  अग॰ 11 (3)
      • ►  अग॰ 10 (4)
      • ►  अग॰ 06 (6)
      • ►  अग॰ 05 (3)
      • ►  अग॰ 04 (5)
      • ►  अग॰ 03 (4)
      • ►  अग॰ 02 (3)
    • ►  जुलाई 2021 (113)
      • ►  जुल॰ 31 (2)
      • ►  जुल॰ 30 (5)
      • ►  जुल॰ 29 (4)
      • ►  जुल॰ 28 (3)
      • ►  जुल॰ 27 (6)
      • ►  जुल॰ 26 (5)
      • ►  जुल॰ 24 (2)
      • ►  जुल॰ 23 (5)
      • ►  जुल॰ 22 (8)
      • ►  जुल॰ 21 (1)
      • ►  जुल॰ 20 (5)
      • ►  जुल॰ 19 (3)
      • ►  जुल॰ 18 (2)
      • ►  जुल॰ 16 (5)
      • ►  जुल॰ 15 (7)
      • ►  जुल॰ 14 (4)
      • ►  जुल॰ 13 (5)
      • ►  जुल॰ 12 (2)
      • ►  जुल॰ 09 (7)
      • ►  जुल॰ 08 (3)
      • ►  जुल॰ 07 (6)
      • ►  जुल॰ 06 (4)
      • ►  जुल॰ 05 (4)
      • ►  जुल॰ 03 (1)
      • ►  जुल॰ 02 (8)
      • ►  जुल॰ 01 (6)
    • ►  जून 2021 (140)
      • ►  जून 30 (2)
      • ►  जून 29 (8)
      • ►  जून 28 (3)
      • ►  जून 26 (5)
      • ►  जून 25 (5)
      • ►  जून 24 (9)
      • ►  जून 23 (8)
      • ►  जून 22 (10)
      • ►  जून 19 (3)
      • ►  जून 18 (4)
      • ►  जून 17 (6)
      • ►  जून 16 (6)
      • ►  जून 15 (6)
      • ►  जून 14 (6)
      • ►  जून 13 (2)
      • ►  जून 12 (3)
      • ►  जून 11 (5)
      • ►  जून 10 (3)
      • ►  जून 09 (7)
      • ►  जून 08 (9)
      • ►  जून 07 (5)
      • ►  जून 05 (2)
      • ►  जून 04 (5)
      • ►  जून 03 (6)
      • ►  जून 02 (4)
      • ►  जून 01 (8)
    • ►  मई 2021 (191)
      • ►  मई 31 (10)
      • ►  मई 29 (2)
      • ►  मई 28 (6)
      • ►  मई 27 (4)
      • ►  मई 26 (7)
      • ►  मई 25 (7)
      • ►  मई 24 (5)
      • ►  मई 22 (7)
      • ►  मई 21 (8)
      • ►  मई 20 (1)
      • ►  मई 19 (6)
      • ►  मई 18 (7)
      • ►  मई 17 (12)
      • ►  मई 16 (5)
      • ►  मई 15 (6)
      • ►  मई 14 (8)
      • ►  मई 13 (8)
      • ►  मई 12 (8)
      • ►  मई 11 (8)
      • ►  मई 10 (7)
      • ►  मई 09 (4)
      • ►  मई 08 (2)
      • ►  मई 07 (5)
      • ►  मई 06 (6)
      • ►  मई 05 (10)
      • ►  मई 04 (9)
      • ►  मई 03 (13)
      • ►  मई 02 (6)
      • ►  मई 01 (4)
    • ►  अप्रैल 2021 (161)
      • ►  अप्रैल 30 (5)
      • ►  अप्रैल 29 (8)
      • ►  अप्रैल 28 (4)
      • ►  अप्रैल 27 (8)
      • ►  अप्रैल 26 (8)
      • ►  अप्रैल 25 (5)
      • ►  अप्रैल 24 (4)
      • ►  अप्रैल 23 (6)
      • ►  अप्रैल 22 (13)
      • ►  अप्रैल 21 (1)
      • ►  अप्रैल 20 (2)
      • ►  अप्रैल 19 (11)
      • ►  अप्रैल 18 (3)
      • ►  अप्रैल 17 (2)
      • ►  अप्रैल 16 (4)
      • ►  अप्रैल 15 (13)
      • ►  अप्रैल 14 (3)
      • ►  अप्रैल 13 (2)
      • ►  अप्रैल 12 (4)
      • ►  अप्रैल 11 (4)
      • ►  अप्रैल 09 (6)
      • ►  अप्रैल 08 (4)
      • ►  अप्रैल 07 (10)
      • ►  अप्रैल 06 (11)
      • ►  अप्रैल 05 (6)
      • ►  अप्रैल 04 (2)
      • ►  अप्रैल 03 (3)
      • ►  अप्रैल 02 (4)
      • ►  अप्रैल 01 (5)
    • ►  मार्च 2021 (135)
      • ►  मार्च 31 (9)
      • ►  मार्च 30 (6)
      • ►  मार्च 27 (3)
      • ►  मार्च 26 (9)
      • ►  मार्च 25 (5)
      • ►  मार्च 24 (6)
      • ►  मार्च 23 (2)
      • ►  मार्च 22 (10)
      • ►  मार्च 19 (7)
      • ►  मार्च 18 (2)
      • ►  मार्च 17 (9)
      • ►  मार्च 16 (4)
      • ►  मार्च 15 (5)
      • ►  मार्च 14 (5)
      • ►  मार्च 13 (6)
      • ►  मार्च 12 (6)
      • ►  मार्च 10 (9)
      • ►  मार्च 09 (6)
      • ►  मार्च 05 (5)
      • ►  मार्च 04 (6)
      • ►  मार्च 03 (9)
      • ►  मार्च 02 (2)
      • ►  मार्च 01 (4)
    • ►  फ़रवरी 2021 (99)
      • ►  फ़र॰ 28 (3)
      • ►  फ़र॰ 27 (2)
      • ►  फ़र॰ 26 (4)
      • ►  फ़र॰ 25 (5)
      • ►  फ़र॰ 24 (5)
      • ►  फ़र॰ 23 (5)
      • ►  फ़र॰ 22 (4)
      • ►  फ़र॰ 20 (3)
      • ►  फ़र॰ 19 (3)
      • ►  फ़र॰ 18 (4)
      • ►  फ़र॰ 17 (2)
      • ►  फ़र॰ 16 (3)
      • ►  फ़र॰ 15 (3)
      • ►  फ़र॰ 13 (1)
      • ►  फ़र॰ 12 (4)
      • ►  फ़र॰ 11 (6)
      • ►  फ़र॰ 10 (5)
      • ►  फ़र॰ 09 (4)
      • ►  फ़र॰ 08 (5)
      • ►  फ़र॰ 07 (1)
      • ►  फ़र॰ 06 (2)
      • ►  फ़र॰ 05 (6)
      • ►  फ़र॰ 04 (7)
      • ►  फ़र॰ 03 (4)
      • ►  फ़र॰ 02 (7)
      • ►  फ़र॰ 01 (1)
    • ►  जनवरी 2021 (144)
      • ►  जन॰ 31 (3)
      • ►  जन॰ 30 (3)
      • ►  जन॰ 29 (4)
      • ►  जन॰ 28 (5)
      • ►  जन॰ 27 (10)
      • ►  जन॰ 26 (1)
      • ►  जन॰ 25 (9)
      • ►  जन॰ 24 (2)
      • ►  जन॰ 23 (5)
      • ►  जन॰ 22 (8)
      • ►  जन॰ 21 (5)
      • ►  जन॰ 19 (6)
      • ►  जन॰ 18 (6)
      • ►  जन॰ 17 (1)
      • ►  जन॰ 16 (1)
      • ►  जन॰ 15 (4)
      • ►  जन॰ 14 (8)
      • ►  जन॰ 13 (6)
      • ►  जन॰ 12 (6)
      • ►  जन॰ 11 (6)
      • ►  जन॰ 10 (3)
      • ►  जन॰ 09 (3)
      • ►  जन॰ 08 (7)
      • ►  जन॰ 07 (11)
      • ►  जन॰ 06 (8)
      • ►  जन॰ 05 (2)
      • ►  जन॰ 04 (7)
      • ►  जन॰ 01 (4)
  • ►  2020 (982)
    • ►  दिसंबर 2020 (77)
      • ►  दिस॰ 31 (2)
      • ►  दिस॰ 30 (4)
      • ►  दिस॰ 29 (4)
      • ►  दिस॰ 26 (1)
      • ►  दिस॰ 25 (2)
      • ►  दिस॰ 24 (3)
      • ►  दिस॰ 23 (5)
      • ►  दिस॰ 22 (2)
      • ►  दिस॰ 21 (1)
      • ►  दिस॰ 20 (1)
      • ►  दिस॰ 19 (2)
      • ►  दिस॰ 18 (1)
      • ►  दिस॰ 17 (4)
      • ►  दिस॰ 16 (4)
      • ►  दिस॰ 15 (1)
      • ►  दिस॰ 14 (2)
      • ►  दिस॰ 11 (4)
      • ►  दिस॰ 10 (4)
      • ►  दिस॰ 06 (3)
      • ►  दिस॰ 05 (4)
      • ►  दिस॰ 04 (9)
      • ►  दिस॰ 03 (4)
      • ►  दिस॰ 02 (4)
      • ►  दिस॰ 01 (6)
    • ►  नवंबर 2020 (113)
      • ►  नव॰ 30 (6)
      • ►  नव॰ 28 (4)
      • ►  नव॰ 27 (8)
      • ►  नव॰ 26 (11)
      • ►  नव॰ 25 (5)
      • ►  नव॰ 24 (7)
      • ►  नव॰ 23 (5)
      • ►  नव॰ 22 (8)
      • ►  नव॰ 21 (6)
      • ►  नव॰ 20 (8)
      • ►  नव॰ 19 (5)
      • ►  नव॰ 17 (1)
      • ►  नव॰ 13 (2)
      • ►  नव॰ 12 (3)
      • ►  नव॰ 11 (5)
      • ►  नव॰ 10 (2)
      • ►  नव॰ 09 (3)
      • ►  नव॰ 08 (2)
      • ►  नव॰ 07 (2)
      • ►  नव॰ 06 (4)
      • ►  नव॰ 05 (4)
      • ►  नव॰ 04 (4)
      • ►  नव॰ 03 (5)
      • ►  नव॰ 02 (2)
      • ►  नव॰ 01 (1)
    • ►  अक्टूबर 2020 (133)
      • ►  अक्टू॰ 31 (3)
      • ►  अक्टू॰ 30 (2)
      • ►  अक्टू॰ 29 (4)
      • ►  अक्टू॰ 28 (6)
      • ►  अक्टू॰ 27 (5)
      • ►  अक्टू॰ 26 (3)
      • ►  अक्टू॰ 24 (3)
      • ►  अक्टू॰ 23 (4)
      • ►  अक्टू॰ 22 (3)
      • ►  अक्टू॰ 21 (4)
      • ►  अक्टू॰ 20 (4)
      • ►  अक्टू॰ 19 (3)
      • ►  अक्टू॰ 16 (7)
      • ►  अक्टू॰ 15 (5)
      • ►  अक्टू॰ 14 (5)
      • ►  अक्टू॰ 13 (4)
      • ►  अक्टू॰ 12 (3)
      • ►  अक्टू॰ 10 (5)
      • ►  अक्टू॰ 09 (8)
      • ►  अक्टू॰ 08 (4)
      • ►  अक्टू॰ 07 (7)
      • ►  अक्टू॰ 06 (5)
      • ►  अक्टू॰ 05 (12)
      • ►  अक्टू॰ 03 (4)
      • ►  अक्टू॰ 02 (13)
      • ►  अक्टू॰ 01 (7)
    • ►  सितंबर 2020 (113)
      • ►  सित॰ 30 (8)
      • ►  सित॰ 29 (5)
      • ►  सित॰ 28 (2)
      • ►  सित॰ 27 (7)
      • ►  सित॰ 26 (3)
      • ►  सित॰ 25 (5)
      • ►  सित॰ 24 (8)
      • ►  सित॰ 23 (8)
      • ►  सित॰ 22 (7)
      • ►  सित॰ 21 (7)
      • ►  सित॰ 19 (2)
      • ►  सित॰ 17 (6)
      • ►  सित॰ 16 (7)
      • ►  सित॰ 15 (7)
      • ►  सित॰ 12 (2)
      • ►  सित॰ 10 (6)
      • ►  सित॰ 09 (6)
      • ►  सित॰ 07 (4)
      • ►  सित॰ 04 (6)
      • ►  सित॰ 03 (4)
      • ►  सित॰ 02 (2)
      • ►  सित॰ 01 (1)
    • ►  अगस्त 2020 (56)
      • ►  अग॰ 27 (2)
      • ►  अग॰ 26 (6)
      • ►  अग॰ 25 (3)
      • ►  अग॰ 24 (2)
      • ►  अग॰ 23 (1)
      • ►  अग॰ 21 (4)
      • ►  अग॰ 20 (6)
      • ►  अग॰ 19 (4)
      • ►  अग॰ 18 (4)
      • ►  अग॰ 17 (3)
      • ►  अग॰ 16 (2)
      • ►  अग॰ 12 (1)
      • ►  अग॰ 10 (6)
      • ►  अग॰ 07 (3)
      • ►  अग॰ 04 (2)
      • ►  अग॰ 02 (3)
      • ►  अग॰ 01 (4)
    • ►  जुलाई 2020 (76)
      • ►  जुल॰ 31 (6)
      • ►  जुल॰ 29 (4)
      • ►  जुल॰ 28 (6)
      • ►  जुल॰ 27 (5)
      • ►  जुल॰ 26 (2)
      • ►  जुल॰ 23 (4)
      • ►  जुल॰ 22 (3)
      • ►  जुल॰ 21 (2)
      • ►  जुल॰ 20 (3)
      • ►  जुल॰ 16 (7)
      • ►  जुल॰ 15 (6)
      • ►  जुल॰ 14 (5)
      • ►  जुल॰ 09 (3)
      • ►  जुल॰ 08 (9)
      • ►  जुल॰ 07 (5)
      • ►  जुल॰ 01 (6)
    • ►  जून 2020 (107)
      • ►  जून 25 (5)
      • ►  जून 24 (5)
      • ►  जून 23 (4)
      • ►  जून 22 (2)
      • ►  जून 21 (6)
      • ►  जून 19 (8)
      • ►  जून 18 (6)
      • ►  जून 16 (5)
      • ►  जून 15 (7)
      • ►  जून 13 (2)
      • ►  जून 11 (6)
      • ►  जून 10 (4)
      • ►  जून 09 (12)
      • ►  जून 08 (9)
      • ►  जून 04 (4)
      • ►  जून 03 (7)
      • ►  जून 02 (4)
      • ►  जून 01 (11)
    • ►  मई 2020 (90)
      • ►  मई 31 (2)
      • ►  मई 30 (3)
      • ►  मई 29 (12)
      • ►  मई 27 (8)
      • ►  मई 26 (11)
      • ►  मई 25 (5)
      • ►  मई 24 (4)
      • ►  मई 23 (6)
      • ►  मई 22 (6)
      • ►  मई 20 (7)
      • ►  मई 19 (8)
      • ►  मई 18 (10)
      • ►  मई 17 (3)
      • ►  मई 16 (5)
    • ►  अप्रैल 2020 (26)
      • ►  अप्रैल 22 (10)
      • ►  अप्रैल 15 (9)
      • ►  अप्रैल 12 (7)
    • ►  मार्च 2020 (40)
      • ►  मार्च 23 (11)
      • ►  मार्च 21 (3)
      • ►  मार्च 17 (6)
      • ►  मार्च 14 (9)
      • ►  मार्च 05 (5)
      • ►  मार्च 04 (6)
    • ►  फ़रवरी 2020 (74)
      • ►  फ़र॰ 26 (8)
      • ►  फ़र॰ 25 (13)
      • ►  फ़र॰ 19 (12)
      • ►  फ़र॰ 18 (5)
      • ►  फ़र॰ 12 (7)
      • ►  फ़र॰ 11 (6)
      • ►  फ़र॰ 10 (8)
      • ►  फ़र॰ 06 (8)
      • ►  फ़र॰ 05 (7)
    • ►  जनवरी 2020 (77)
      • ►  जन॰ 28 (13)
      • ►  जन॰ 27 (5)
      • ►  जन॰ 21 (11)
      • ►  जन॰ 20 (8)
      • ►  जन॰ 17 (2)
      • ►  जन॰ 16 (10)
      • ►  जन॰ 14 (3)
      • ►  जन॰ 11 (3)
      • ►  जन॰ 10 (5)
      • ►  जन॰ 08 (6)
      • ►  जन॰ 07 (7)
      • ►  जन॰ 06 (2)
      • ►  जन॰ 01 (2)
  • ▼  2019 (1019)
    • ►  दिसंबर 2019 (74)
      • ►  दिस॰ 31 (3)
      • ►  दिस॰ 30 (3)
      • ►  दिस॰ 27 (4)
      • ►  दिस॰ 26 (3)
      • ►  दिस॰ 20 (6)
      • ►  दिस॰ 18 (4)
      • ►  दिस॰ 13 (3)
      • ►  दिस॰ 12 (5)
      • ►  दिस॰ 11 (6)
      • ►  दिस॰ 10 (6)
      • ►  दिस॰ 06 (7)
      • ►  दिस॰ 05 (9)
      • ►  दिस॰ 04 (4)
      • ►  दिस॰ 03 (4)
      • ►  दिस॰ 02 (7)
    • ►  नवंबर 2019 (23)
      • ►  नव॰ 28 (4)
      • ►  नव॰ 26 (1)
      • ►  नव॰ 14 (8)
      • ►  नव॰ 07 (7)
      • ►  नव॰ 05 (2)
      • ►  नव॰ 04 (1)
    • ►  अक्टूबर 2019 (59)
      • ►  अक्टू॰ 30 (6)
      • ►  अक्टू॰ 29 (2)
      • ►  अक्टू॰ 25 (2)
      • ►  अक्टू॰ 21 (5)
      • ►  अक्टू॰ 18 (4)
      • ►  अक्टू॰ 17 (5)
      • ►  अक्टू॰ 16 (5)
      • ►  अक्टू॰ 15 (4)
      • ►  अक्टू॰ 14 (8)
      • ►  अक्टू॰ 09 (3)
      • ►  अक्टू॰ 08 (1)
      • ►  अक्टू॰ 02 (5)
      • ►  अक्टू॰ 01 (9)
    • ►  सितंबर 2019 (104)
      • ►  सित॰ 26 (7)
      • ►  सित॰ 25 (3)
      • ►  सित॰ 24 (5)
      • ►  सित॰ 22 (3)
      • ►  सित॰ 21 (2)
      • ►  सित॰ 19 (7)
      • ►  सित॰ 16 (6)
      • ►  सित॰ 14 (5)
      • ►  सित॰ 13 (8)
      • ►  सित॰ 12 (9)
      • ►  सित॰ 11 (8)
      • ►  सित॰ 10 (3)
      • ►  सित॰ 08 (2)
      • ►  सित॰ 06 (6)
      • ►  सित॰ 05 (7)
      • ►  सित॰ 04 (9)
      • ►  सित॰ 03 (4)
      • ►  सित॰ 02 (6)
      • ►  सित॰ 01 (4)
    • ▼  अगस्त 2019 (86)
      • ▼  अग॰ 29 (5)
        • मुख्यमंत्री गहलोत ने किया बाड़मेर डायरी का विमोचन
        • सरकार का लक्ष्य हर जिले में हो मेडिकल कॉलेज-मुख्यम...
        • शुक्रवार को 15 ग्राम पंचायतांे में लगेंगे महात्मा ...
        • ‘मंगला‘ ने देश-प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने का ...
        • गौवंश का संरक्षण एवं संवर्द्धन हमारी प्राथमिकता - ...
      • ►  अग॰ 28 (7)
        • इंटीग्रेटेड सिक्युरिटी रेसपोन्स मेकेनिज्म संबंधित ...
        • नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर शिक्षण संस्थाओं के पंजीय...
        • औद्योगिक समिति की बैठक स्थगित
        • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 29 अगस्त को बाडमेर आएंगे
        • बाड़मेर में सात नए राजस्व गांव बनाए
        • गुरूवार को 15 ग्राम पंचायतांे में लगेंगे महात्मा ग...
        • मुख्यमंत्री ने की घोषणा
      • ►  अग॰ 27 (7)
        • बालोतरा में मेगा औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 28 अगस...
        • बुधवार को 17 ग्राम पंचायतांे में लगेंगे महात्मा गा...
        • सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों की पालना रिपोर्ट स...
        • किसानों के खातों में 1175 करोड़ रुपए जमा
        • नगर निकाय चुनावों के लिए संशोधित पुनरीक्षण कार्यक्...
        • अधूरे कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाएंः रतनू
        • बीएडीपी मंे पेयजल से जुड़े संशोधित प्रस्ताव भिजवान...
      • ►  अग॰ 26 (8)
        • मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर समुचित ...
        • राजीव गांधी जल संचय योजना के प्रभावी क्रियान्वयन क...
        • सांसद आदर्श ग्राम योजना की बैठक 27 अगस्त को
        • मंगलवार को 16 ग्राम पंचायतांे में लगेंगे महात्मा ग...
        • पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में अतिथि प्रवक्ताओं की चय...
        • गडरारोड में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 28 को
        • फसल कटाई प्रयोग खरीफ 2019-20 का प्रशिक्षण सम्पन्न
        • पीटीआई ग्रेड-थर्ड के खेल अंकों का प्रकाशन 27 अगस्त को
      • ►  अग॰ 22 (8)
        • शुक्रवार को 11 ग्राम पंचायतांे लगेंगे महात्मा गांध...
        • राजस्व मंत्री हरीश चौधरी शुक्रवार को बालोतरा आएंगे
        • बेहतरीन कार्य करने वालांे को जल शक्ति अभियान से जो...
        • लंबित राजस्व प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करें : रा...
        • एक सितंबर से प्रारंभ होगा मतदाता सत्यापन कार्यक्रम...
      • ►  अग॰ 21 (10)
      • ►  अग॰ 20 (8)
      • ►  अग॰ 19 (9)
      • ►  अग॰ 18 (3)
      • ►  अग॰ 13 (3)
      • ►  अग॰ 09 (7)
      • ►  अग॰ 08 (6)
      • ►  अग॰ 05 (2)
      • ►  अग॰ 01 (3)
    • ►  जुलाई 2019 (105)
      • ►  जुल॰ 31 (3)
      • ►  जुल॰ 30 (5)
      • ►  जुल॰ 29 (4)
      • ►  जुल॰ 24 (5)
      • ►  जुल॰ 23 (8)
      • ►  जुल॰ 22 (4)
      • ►  जुल॰ 21 (1)
      • ►  जुल॰ 19 (8)
      • ►  जुल॰ 18 (8)
      • ►  जुल॰ 17 (7)
      • ►  जुल॰ 16 (8)
      • ►  जुल॰ 15 (6)
      • ►  जुल॰ 11 (6)
      • ►  जुल॰ 10 (4)
      • ►  जुल॰ 09 (12)
      • ►  जुल॰ 08 (5)
      • ►  जुल॰ 03 (5)
      • ►  जुल॰ 02 (6)
    • ►  जून 2019 (136)
      • ►  जून 29 (5)
      • ►  जून 28 (8)
      • ►  जून 27 (8)
      • ►  जून 26 (8)
      • ►  जून 25 (9)
      • ►  जून 24 (4)
      • ►  जून 21 (4)
      • ►  जून 20 (7)
      • ►  जून 19 (17)
      • ►  जून 18 (11)
      • ►  जून 17 (7)
      • ►  जून 14 (7)
      • ►  जून 13 (6)
      • ►  जून 12 (7)
      • ►  जून 11 (6)
      • ►  जून 10 (6)
      • ►  जून 09 (1)
      • ►  जून 04 (5)
      • ►  जून 03 (7)
      • ►  जून 01 (3)
    • ►  मई 2019 (25)
      • ►  मई 30 (3)
      • ►  मई 29 (2)
      • ►  मई 28 (1)
      • ►  मई 24 (2)
      • ►  मई 23 (1)
      • ►  मई 22 (6)
      • ►  मई 21 (5)
      • ►  मई 13 (1)
      • ►  मई 09 (4)
    • ►  अप्रैल 2019 (75)
      • ►  अप्रैल 28 (6)
      • ►  अप्रैल 27 (2)
      • ►  अप्रैल 23 (4)
      • ►  अप्रैल 22 (6)
      • ►  अप्रैल 21 (1)
      • ►  अप्रैल 17 (3)
      • ►  अप्रैल 15 (7)
      • ►  अप्रैल 11 (5)
      • ►  अप्रैल 10 (6)
      • ►  अप्रैल 09 (7)
      • ►  अप्रैल 08 (1)
      • ►  अप्रैल 05 (8)
      • ►  अप्रैल 03 (7)
      • ►  अप्रैल 02 (6)
      • ►  अप्रैल 01 (6)
    • ►  मार्च 2019 (80)
      • ►  मार्च 31 (1)
      • ►  मार्च 29 (10)
      • ►  मार्च 28 (2)
      • ►  मार्च 27 (6)
      • ►  मार्च 26 (5)
      • ►  मार्च 25 (7)
      • ►  मार्च 24 (3)
      • ►  मार्च 22 (3)
      • ►  मार्च 19 (2)
      • ►  मार्च 18 (2)
      • ►  मार्च 17 (2)
      • ►  मार्च 16 (4)
      • ►  मार्च 15 (4)
      • ►  मार्च 14 (3)
      • ►  मार्च 12 (5)
      • ►  मार्च 11 (2)
      • ►  मार्च 07 (6)
      • ►  मार्च 06 (5)
      • ►  मार्च 05 (5)
      • ►  मार्च 01 (3)
    • ►  फ़रवरी 2019 (108)
      • ►  फ़र॰ 28 (8)
      • ►  फ़र॰ 27 (3)
      • ►  फ़र॰ 26 (3)
      • ►  फ़र॰ 25 (5)
      • ►  फ़र॰ 22 (7)
      • ►  फ़र॰ 21 (10)
      • ►  फ़र॰ 20 (3)
      • ►  फ़र॰ 19 (3)
      • ►  फ़र॰ 18 (5)
      • ►  फ़र॰ 16 (3)
      • ►  फ़र॰ 15 (4)
      • ►  फ़र॰ 14 (6)
      • ►  फ़र॰ 13 (4)
      • ►  फ़र॰ 12 (6)
      • ►  फ़र॰ 11 (5)
      • ►  फ़र॰ 07 (6)
      • ►  फ़र॰ 06 (5)
      • ►  फ़र॰ 05 (7)
      • ►  फ़र॰ 04 (5)
      • ►  फ़र॰ 03 (2)
      • ►  फ़र॰ 02 (4)
      • ►  फ़र॰ 01 (4)
    • ►  जनवरी 2019 (144)
      • ►  जन॰ 31 (4)
      • ►  जन॰ 30 (6)
      • ►  जन॰ 29 (5)
      • ►  जन॰ 28 (5)
      • ►  जन॰ 25 (3)
      • ►  जन॰ 24 (5)
      • ►  जन॰ 23 (12)
      • ►  जन॰ 22 (2)
      • ►  जन॰ 21 (6)
      • ►  जन॰ 18 (6)
      • ►  जन॰ 17 (5)
      • ►  जन॰ 16 (4)
      • ►  जन॰ 15 (3)
      • ►  जन॰ 14 (7)
      • ►  जन॰ 12 (4)
      • ►  जन॰ 11 (9)
      • ►  जन॰ 10 (7)
      • ►  जन॰ 09 (7)
      • ►  जन॰ 08 (4)
      • ►  जन॰ 07 (4)
      • ►  जन॰ 06 (4)
      • ►  जन॰ 05 (7)
      • ►  जन॰ 04 (10)
      • ►  जन॰ 03 (6)
      • ►  जन॰ 02 (5)
      • ►  जन॰ 01 (4)
  • ►  2018 (1340)
    • ►  दिसंबर 2018 (46)
      • ►  दिस॰ 31 (2)
      • ►  दिस॰ 28 (3)
      • ►  दिस॰ 26 (6)
      • ►  दिस॰ 24 (2)
      • ►  दिस॰ 21 (5)
      • ►  दिस॰ 20 (3)
      • ►  दिस॰ 19 (1)
      • ►  दिस॰ 18 (3)
      • ►  दिस॰ 17 (1)
      • ►  दिस॰ 13 (3)
      • ►  दिस॰ 11 (1)
      • ►  दिस॰ 10 (3)
      • ►  दिस॰ 08 (3)
      • ►  दिस॰ 07 (1)
      • ►  दिस॰ 06 (6)
      • ►  दिस॰ 05 (3)
    • ►  नवंबर 2018 (65)
      • ►  नव॰ 28 (5)
      • ►  नव॰ 25 (7)
      • ►  नव॰ 24 (7)
      • ►  नव॰ 23 (3)
      • ►  नव॰ 22 (4)
      • ►  नव॰ 19 (1)
      • ►  नव॰ 18 (1)
      • ►  नव॰ 17 (2)
      • ►  नव॰ 16 (1)
      • ►  नव॰ 15 (5)
      • ►  नव॰ 14 (5)
      • ►  नव॰ 13 (6)
      • ►  नव॰ 12 (5)
      • ►  नव॰ 11 (6)
      • ►  नव॰ 10 (1)
      • ►  नव॰ 01 (6)
    • ►  अक्टूबर 2018 (104)
      • ►  अक्टू॰ 31 (2)
      • ►  अक्टू॰ 30 (4)
      • ►  अक्टू॰ 29 (2)
      • ►  अक्टू॰ 27 (6)
      • ►  अक्टू॰ 26 (5)
      • ►  अक्टू॰ 25 (6)
      • ►  अक्टू॰ 23 (8)
      • ►  अक्टू॰ 19 (2)
      • ►  अक्टू॰ 18 (2)
      • ►  अक्टू॰ 16 (4)
      • ►  अक्टू॰ 15 (4)
      • ►  अक्टू॰ 14 (2)
      • ►  अक्टू॰ 13 (3)
      • ►  अक्टू॰ 12 (5)
      • ►  अक्टू॰ 11 (5)
      • ►  अक्टू॰ 10 (2)
      • ►  अक्टू॰ 09 (5)
      • ►  अक्टू॰ 08 (4)
      • ►  अक्टू॰ 07 (6)
      • ►  अक्टू॰ 06 (7)
      • ►  अक्टू॰ 05 (7)
      • ►  अक्टू॰ 03 (5)
      • ►  अक्टू॰ 01 (8)
    • ►  सितंबर 2018 (106)
      • ►  सित॰ 28 (6)
      • ►  सित॰ 27 (12)
      • ►  सित॰ 26 (11)
      • ►  सित॰ 25 (2)
      • ►  सित॰ 24 (6)
      • ►  सित॰ 20 (2)
      • ►  सित॰ 18 (6)
      • ►  सित॰ 17 (4)
      • ►  सित॰ 15 (3)
      • ►  सित॰ 14 (4)
      • ►  सित॰ 13 (3)
      • ►  सित॰ 12 (4)
      • ►  सित॰ 11 (2)
      • ►  सित॰ 10 (3)
      • ►  सित॰ 07 (6)
      • ►  सित॰ 06 (7)
      • ►  सित॰ 05 (8)
      • ►  सित॰ 04 (8)
      • ►  सित॰ 02 (5)
      • ►  सित॰ 01 (4)
    • ►  अगस्त 2018 (116)
      • ►  अग॰ 31 (6)
      • ►  अग॰ 30 (6)
      • ►  अग॰ 29 (9)
      • ►  अग॰ 28 (5)
      • ►  अग॰ 27 (5)
      • ►  अग॰ 24 (3)
      • ►  अग॰ 23 (3)
      • ►  अग॰ 22 (1)
      • ►  अग॰ 21 (8)
      • ►  अग॰ 20 (8)
      • ►  अग॰ 16 (2)
      • ►  अग॰ 15 (1)
      • ►  अग॰ 14 (4)
      • ►  अग॰ 13 (5)
      • ►  अग॰ 12 (5)
      • ►  अग॰ 11 (3)
      • ►  अग॰ 10 (4)
      • ►  अग॰ 09 (7)
      • ►  अग॰ 08 (4)
      • ►  अग॰ 07 (7)
      • ►  अग॰ 06 (3)
      • ►  अग॰ 04 (2)
      • ►  अग॰ 03 (4)
      • ►  अग॰ 02 (4)
      • ►  अग॰ 01 (7)
    • ►  जुलाई 2018 (111)
      • ►  जुल॰ 31 (5)
      • ►  जुल॰ 30 (5)
      • ►  जुल॰ 27 (3)
      • ►  जुल॰ 26 (5)
      • ►  जुल॰ 25 (4)
      • ►  जुल॰ 24 (8)
      • ►  जुल॰ 23 (6)
      • ►  जुल॰ 19 (8)
      • ►  जुल॰ 18 (5)
      • ►  जुल॰ 17 (8)
      • ►  जुल॰ 16 (5)
      • ►  जुल॰ 12 (8)
      • ►  जुल॰ 11 (4)
      • ►  जुल॰ 10 (7)
      • ►  जुल॰ 09 (8)
      • ►  जुल॰ 06 (1)
      • ►  जुल॰ 05 (6)
      • ►  जुल॰ 04 (6)
      • ►  जुल॰ 03 (2)
      • ►  जुल॰ 02 (7)
    • ►  जून 2018 (156)
      • ►  जून 29 (3)
      • ►  जून 28 (7)
      • ►  जून 27 (9)
      • ►  जून 26 (10)
      • ►  जून 25 (6)
      • ►  जून 22 (2)
      • ►  जून 21 (7)
      • ►  जून 20 (9)
      • ►  जून 19 (11)
      • ►  जून 18 (7)
      • ►  जून 15 (8)
      • ►  जून 14 (7)
      • ►  जून 13 (6)
      • ►  जून 12 (8)
      • ►  जून 11 (6)
      • ►  जून 09 (2)
      • ►  जून 08 (8)
      • ►  जून 07 (8)
      • ►  जून 06 (4)
      • ►  जून 05 (9)
      • ►  जून 04 (8)
      • ►  जून 01 (11)
    • ►  मई 2018 (172)
      • ►  मई 31 (8)
      • ►  मई 30 (12)
      • ►  मई 29 (12)
      • ►  मई 28 (12)
      • ►  मई 26 (3)
      • ►  मई 25 (16)
      • ►  मई 24 (11)
      • ►  मई 23 (7)
      • ►  मई 22 (7)
      • ►  मई 21 (8)
      • ►  मई 18 (5)
      • ►  मई 17 (4)
      • ►  मई 16 (2)
      • ►  मई 15 (4)
      • ►  मई 14 (6)
      • ►  मई 11 (4)
      • ►  मई 10 (4)
      • ►  मई 09 (3)
      • ►  मई 08 (9)
      • ►  मई 07 (8)
      • ►  मई 04 (7)
      • ►  मई 03 (7)
      • ►  मई 02 (6)
      • ►  मई 01 (7)
    • ►  अप्रैल 2018 (134)
      • ►  अप्रैल 30 (6)
      • ►  अप्रैल 27 (9)
      • ►  अप्रैल 26 (11)
      • ►  अप्रैल 25 (9)
      • ►  अप्रैल 24 (7)
      • ►  अप्रैल 23 (11)
      • ►  अप्रैल 21 (6)
      • ►  अप्रैल 20 (7)
      • ►  अप्रैल 19 (3)
      • ►  अप्रैल 17 (10)
      • ►  अप्रैल 16 (5)
      • ►  अप्रैल 14 (2)
      • ►  अप्रैल 13 (6)
      • ►  अप्रैल 12 (10)
      • ►  अप्रैल 11 (5)
      • ►  अप्रैल 10 (3)
      • ►  अप्रैल 09 (6)
      • ►  अप्रैल 05 (3)
      • ►  अप्रैल 04 (5)
      • ►  अप्रैल 03 (6)
      • ►  अप्रैल 02 (3)
      • ►  अप्रैल 01 (1)
    • ►  मार्च 2018 (132)
      • ►  मार्च 28 (5)
      • ►  मार्च 27 (6)
      • ►  मार्च 26 (6)
      • ►  मार्च 25 (3)
      • ►  मार्च 23 (9)
      • ►  मार्च 22 (10)
      • ►  मार्च 21 (3)
      • ►  मार्च 20 (5)
      • ►  मार्च 16 (6)
      • ►  मार्च 15 (6)
      • ►  मार्च 14 (10)
      • ►  मार्च 13 (12)
      • ►  मार्च 12 (10)
      • ►  मार्च 11 (2)
      • ►  मार्च 10 (3)
      • ►  मार्च 09 (11)
      • ►  मार्च 08 (2)
      • ►  मार्च 07 (6)
      • ►  मार्च 06 (7)
      • ►  मार्च 05 (8)
      • ►  मार्च 04 (2)
    • ►  फ़रवरी 2018 (105)
      • ►  फ़र॰ 28 (8)
      • ►  फ़र॰ 27 (14)
      • ►  फ़र॰ 26 (10)
      • ►  फ़र॰ 23 (5)
      • ►  फ़र॰ 22 (4)
      • ►  फ़र॰ 17 (2)
      • ►  फ़र॰ 16 (10)
      • ►  फ़र॰ 15 (9)
      • ►  फ़र॰ 14 (10)
      • ►  फ़र॰ 12 (1)
      • ►  फ़र॰ 09 (1)
      • ►  फ़र॰ 08 (7)
      • ►  फ़र॰ 07 (8)
      • ►  फ़र॰ 06 (4)
      • ►  फ़र॰ 05 (6)
      • ►  फ़र॰ 01 (6)
    • ►  जनवरी 2018 (93)
      • ►  जन॰ 31 (7)
      • ►  जन॰ 30 (2)
      • ►  जन॰ 29 (9)
      • ►  जन॰ 26 (1)
      • ►  जन॰ 25 (5)
      • ►  जन॰ 24 (5)
      • ►  जन॰ 23 (6)
      • ►  जन॰ 22 (7)
      • ►  जन॰ 19 (3)
      • ►  जन॰ 18 (7)
      • ►  जन॰ 12 (1)
      • ►  जन॰ 11 (5)
      • ►  जन॰ 10 (3)
      • ►  जन॰ 09 (8)
      • ►  जन॰ 08 (2)
      • ►  जन॰ 06 (5)
      • ►  जन॰ 05 (3)
      • ►  जन॰ 04 (2)
      • ►  जन॰ 03 (6)
      • ►  जन॰ 02 (2)
      • ►  जन॰ 01 (4)
  • ►  2017 (1072)
    • ►  दिसंबर 2017 (142)
      • ►  दिस॰ 30 (4)
      • ►  दिस॰ 29 (8)
      • ►  दिस॰ 28 (9)
      • ►  दिस॰ 27 (3)
      • ►  दिस॰ 26 (5)
      • ►  दिस॰ 23 (5)
      • ►  दिस॰ 22 (8)
      • ►  दिस॰ 21 (6)
      • ►  दिस॰ 20 (4)
      • ►  दिस॰ 19 (8)
      • ►  दिस॰ 18 (5)
      • ►  दिस॰ 16 (4)
      • ►  दिस॰ 15 (5)
      • ►  दिस॰ 14 (5)
      • ►  दिस॰ 13 (7)
      • ►  दिस॰ 12 (2)
      • ►  दिस॰ 11 (7)
      • ►  दिस॰ 09 (2)
      • ►  दिस॰ 08 (3)
      • ►  दिस॰ 07 (13)
      • ►  दिस॰ 06 (9)
      • ►  दिस॰ 05 (7)
      • ►  दिस॰ 04 (4)
      • ►  दिस॰ 02 (1)
      • ►  दिस॰ 01 (8)
    • ►  नवंबर 2017 (142)
      • ►  नव॰ 30 (11)
      • ►  नव॰ 29 (6)
      • ►  नव॰ 28 (2)
      • ►  नव॰ 27 (1)
      • ►  नव॰ 24 (6)
      • ►  नव॰ 23 (5)
      • ►  नव॰ 22 (12)
      • ►  नव॰ 21 (10)
      • ►  नव॰ 20 (2)
      • ►  नव॰ 19 (1)
      • ►  नव॰ 17 (9)
      • ►  नव॰ 16 (6)
      • ►  नव॰ 15 (6)
      • ►  नव॰ 14 (6)
      • ►  नव॰ 13 (6)
      • ►  नव॰ 11 (5)
      • ►  नव॰ 10 (5)
      • ►  नव॰ 09 (5)
      • ►  नव॰ 08 (7)
      • ►  नव॰ 07 (9)
      • ►  नव॰ 06 (6)
      • ►  नव॰ 03 (10)
      • ►  नव॰ 02 (3)
      • ►  नव॰ 01 (3)
    • ►  अक्टूबर 2017 (115)
      • ►  अक्टू॰ 31 (6)
      • ►  अक्टू॰ 30 (5)
      • ►  अक्टू॰ 28 (3)
      • ►  अक्टू॰ 27 (7)
      • ►  अक्टू॰ 26 (7)
      • ►  अक्टू॰ 25 (7)
      • ►  अक्टू॰ 24 (8)
      • ►  अक्टू॰ 23 (6)
      • ►  अक्टू॰ 16 (4)
      • ►  अक्टू॰ 13 (4)
      • ►  अक्टू॰ 12 (1)
      • ►  अक्टू॰ 11 (8)
      • ►  अक्टू॰ 10 (7)
      • ►  अक्टू॰ 09 (5)
      • ►  अक्टू॰ 06 (6)
      • ►  अक्टू॰ 05 (7)
      • ►  अक्टू॰ 04 (9)
      • ►  अक्टू॰ 03 (9)
      • ►  अक्टू॰ 02 (6)
    • ►  सितंबर 2017 (133)
      • ►  सित॰ 29 (8)
      • ►  सित॰ 27 (8)
      • ►  सित॰ 26 (7)
      • ►  सित॰ 25 (9)
      • ►  सित॰ 22 (7)
      • ►  सित॰ 20 (8)
      • ►  सित॰ 19 (4)
      • ►  सित॰ 18 (3)
      • ►  सित॰ 16 (1)
      • ►  सित॰ 15 (10)
      • ►  सित॰ 14 (9)
      • ►  सित॰ 13 (7)
      • ►  सित॰ 12 (6)
      • ►  सित॰ 11 (7)
      • ►  सित॰ 09 (3)
      • ►  सित॰ 08 (6)
      • ►  सित॰ 07 (12)
      • ►  सित॰ 06 (10)
      • ►  सित॰ 04 (5)
      • ►  सित॰ 01 (3)
    • ►  अगस्त 2017 (130)
      • ►  अग॰ 31 (3)
      • ►  अग॰ 30 (4)
      • ►  अग॰ 29 (4)
      • ►  अग॰ 28 (7)
      • ►  अग॰ 25 (5)
      • ►  अग॰ 22 (9)
      • ►  अग॰ 21 (6)
      • ►  अग॰ 18 (7)
      • ►  अग॰ 17 (1)
      • ►  अग॰ 16 (9)
      • ►  अग॰ 15 (1)
      • ►  अग॰ 14 (4)
      • ►  अग॰ 13 (5)
      • ►  अग॰ 12 (8)
      • ►  अग॰ 11 (6)
      • ►  अग॰ 10 (10)
      • ►  अग॰ 09 (8)
      • ►  अग॰ 08 (6)
      • ►  अग॰ 04 (4)
      • ►  अग॰ 03 (6)
      • ►  अग॰ 02 (6)
      • ►  अग॰ 01 (11)
    • ►  जुलाई 2017 (140)
      • ►  जुल॰ 28 (13)
      • ►  जुल॰ 27 (4)
      • ►  जुल॰ 26 (5)
      • ►  जुल॰ 25 (10)
      • ►  जुल॰ 24 (4)
      • ►  जुल॰ 21 (16)
      • ►  जुल॰ 20 (4)
      • ►  जुल॰ 19 (15)
      • ►  जुल॰ 18 (8)
      • ►  जुल॰ 17 (7)
      • ►  जुल॰ 14 (6)
      • ►  जुल॰ 13 (5)
      • ►  जुल॰ 12 (5)
      • ►  जुल॰ 11 (5)
      • ►  जुल॰ 10 (2)
      • ►  जुल॰ 07 (7)
      • ►  जुल॰ 06 (5)
      • ►  जुल॰ 05 (8)
      • ►  जुल॰ 04 (6)
      • ►  जुल॰ 03 (5)
    • ►  जून 2017 (124)
      • ►  जून 30 (5)
      • ►  जून 28 (1)
      • ►  जून 23 (1)
      • ►  जून 22 (10)
      • ►  जून 21 (8)
      • ►  जून 20 (7)
      • ►  जून 19 (7)
      • ►  जून 17 (4)
      • ►  जून 16 (6)
      • ►  जून 15 (4)
      • ►  जून 14 (14)
      • ►  जून 13 (9)
      • ►  जून 12 (7)
      • ►  जून 09 (14)
      • ►  जून 08 (4)
      • ►  जून 07 (4)
      • ►  जून 06 (7)
      • ►  जून 05 (7)
      • ►  जून 03 (3)
      • ►  जून 01 (2)
    • ►  मई 2017 (124)
      • ►  मई 31 (6)
      • ►  मई 30 (9)
      • ►  मई 29 (5)
      • ►  मई 27 (7)
      • ►  मई 26 (3)
      • ►  मई 25 (6)
      • ►  मई 24 (1)
      • ►  मई 23 (4)
      • ►  मई 22 (4)
      • ►  मई 19 (7)
      • ►  मई 18 (5)
      • ►  मई 17 (6)
      • ►  मई 16 (3)
      • ►  मई 15 (2)
      • ►  मई 13 (6)
      • ►  मई 12 (2)
      • ►  मई 11 (1)
      • ►  मई 10 (10)
      • ►  मई 09 (8)
      • ►  मई 08 (5)
      • ►  मई 05 (3)
      • ►  मई 04 (6)
      • ►  मई 03 (5)
      • ►  मई 02 (8)
      • ►  मई 01 (2)
    • ►  अप्रैल 2017 (22)
      • ►  अप्रैल 27 (2)
      • ►  अप्रैल 26 (3)
      • ►  अप्रैल 25 (7)
      • ►  अप्रैल 24 (6)
      • ►  अप्रैल 20 (4)
चित्र विंडो थीम. Blogger द्वारा संचालित.