गुरुवार, 22 अगस्त 2019

बेहतरीन कार्य करने वालांे को जल शक्ति अभियान से जोड़े : यादव


बाड़मेर जिले मंे जल शक्ति अभियान के तहत अच्छे कार्य के लिए बधाई दी

                बाड़मेर, 22 अगस्त। बाड़मेर जिले मंे जल संरक्षण, पौधारोपण एवं उन्नत खेती के क्षेत्र मंे बेहतरीन कार्य करने वाले लोगांे को जल शक्ति अभियान से जोड़े। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान उनके जरिए आमजन को इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। जल शक्ति अभियान के केन्द्रीय नोडल अधिकारी एवं संयुक्त सचिव भानुप्रताप यादव ने गुरूवार को कलक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जल शक्ति अभियान की कोर कमेटी की बैठक के दौरान यह बात कही।
                इस दौरान जल शक्ति अभियान के केन्द्रीय नोडल अधिकारी एवं संयुक्त सचिव भानुप्रताप यादव ने कहा कि बाड़मेर की रैकिंग से स्पष्ट है कि जिले मंे अच्छा कार्य हुआ है। इसके लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है। उन्हांेने कहा कि विभिन्न क्षेत्रांे मंे बेहतरीन कार्य करने वाले लोगांे को आमजन के समक्ष रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया जाए। उन्हांेने कहा कि कोई भी आंदोलन अथवा अभियान आम आदमी की भागीदारी के बिना सफल नहीं हो सकता। बाड़मेर जिले मंे जल शक्ति अभियान मंे आमजन की भागीदारी अच्छी है। संयुक्त सचिव यादव ने बाड़मेर जिले मंे जल शक्ति अभियान के तहत हुए कार्याें एवं प्रस्तावित कार्य योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी लेते हुए कहा कि जल संरक्षण एवं वाटर लोगिन वाली समस्या वाले इलाकांे के लिए कार्य योजना बनाकर उसकी क्रियान्विति सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने सरकारी कार्यालयांे के समस्त भवनांे को टांकों से जोड़ने के निर्देश दिए, ताकि बारिश का पानी एकत्रित किया जा सके। उन्हांेने विभागवार अब तक संपादित किए गए कार्याें की जानकारी लेते हुए कहा कि बाड़मेर जिले मंे लगाए गए 3 लाख पौधांे को सुरक्षित रखना सबकी जिम्मेदारी है। उन्हांेने कृषि विभाग के अधिकारियांे को किसानांे को खेती की उन्नत तकनीकांे एवं कम पैदावार मंे पैदा होने वाली फसलांे का उपयोग करने के बारे मंे जानकारी देने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बाड़मेर जिले मंे जल शक्ति अभियान के तहत हुए जल संरक्षण कार्याें, पौधारोपण के बारे मंे अवगत कराया। बैठक मंे अधीक्षण अभियंता बलवीरसिंह ने जलग्रहण के तहत हुए कार्याें तथा प्रस्तावित कार्य योजना के बारे मंे बताया। इस दौरान उपवन संरक्षण विक्रम केशरी प्रधान, आयुक्त पवन मीणा, कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरीलाल वर्मा, अधिशाषी अभियंता हजारीराम बालवां, अश्विनी कुमार जैन, धारा संस्थान के महेश पनपालिया समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...