मंगलवार, 27 अगस्त 2019

बीएडीपी मंे पेयजल से जुड़े संशोधित प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश

 सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को 17 सीसीए मंे नोटिस जारी करने के निर्देश

बाड़मेर, 27 अगस्त। सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत सरहदी इलाकांे मंे पेयजल से जुडे़ संशोधित प्रस्ताव भिजवाएं। ताकि इनकी स्वीकृति जारी करवाकर आमजन को राहत प्रदान की जा सके। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम संबंधित बैठक के दौरान जलदाय विभाग के अधिकारियांे को निर्देशित करते हुए यह बात कही।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि सरहदी इलाकांे मंे सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के जरिए पानी, बिजली एवं चिकित्सा जैसी आधारभूत सुविधाआंे से जुडे़ विकास कार्याें को प्राथमिकता से करवाया जाए। उन्हांेने कहा कि पूर्व मंे भिजवाए गए पेयजल योजनाआंे से जुड़े कार्याें के संशोधित प्रस्ताव भिजवाएं। ताकि उच्च स्तर पर इनको भिजवाकर अनुमोदन के उपरांत स्वीकृति जारी की जा सके। उन्हांेने कहा कि सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत सरहदी इलाकांे मंे पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिए यथासंभव कार्य करवाए जाए। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बैठक मंे अनुपस्थित रहने पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता हरिकृष्ण को 17 सीसीए मंे चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान शिव विधायक अमीन खान ने राष्ट्रीय मरू उद्यान से जुड़े इलाकांे मंे विकास कार्याें के लिए अनापति प्रमाण पत्र जारी करने का मामला उठाया। इस पर जिला कलक्टर ने इस संबंध मंे राज्य सरकार को पत्र लिखकर अवगत कराने की बात कही। चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने कहा कि स्मार्ट विलेज योजना मंे तालसर गांव को शामिल किया जाए। बैठक के दौरान जयसिंधर ग्राम पंचायत मंे अधूरे कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान गडरारोड़ प्रधान तेजाराम मेघवाल ने 30 सितंबर तक आवासीय विद्यालय का कार्य पूर्ण करवाने के साथ इसका संचालन प्रारंभ करवाने का आश्वास दिया। बैठक मंे मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम की प्रस्तावित कार्य योजना की जानकारी दी। उन्हांेने विभागीय अधिकारियांे को कार्यपूर्णता प्रमाण पत्र एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र भिजवाने के निर्देश दिए। इस दौरान अधिशाषी अभियंता राजेन्द्रसिंह चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...