सोमवार, 26 अगस्त 2019

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश

           बाड़मेर, 26 अगस्त। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाड़मेर जिले के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। विभागीय अधिकारी उनको सौंपे गए उत्तरदायित्वांे की क्रियान्विति निर्धारित समयावधि मंे करें। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियांे को निर्देशित करते हुए यह बात कही।
           जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री के बाड़मेर जिले मंे प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलांे पर हैलीपेड, मंच एवं टेंट तथा बैठक के साथ अन्य समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्हांेने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को नंदी गौशाला तथा मेडिकल कालेज मंे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर व्यवस्थाएं करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी को एंबूलेंस तथा मेडिकल टीम की तैनातगी करने, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता हेमंत चौधरी को पेयजल संबंधित व्यवस्था के संबंध मंे निर्देश दिए। उन्हांेने सभा स्थल पर आमजन, वीआईपी, मीडिया, विभागीय अधिकारियांे, महिलाआंे के लिए समुचित बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर गुप्ता ने सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत बकाया उपयोगिता एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र प्राथमिकता से भिजवाने के लिए कहा। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, अधीक्षण अभियंता हरिकृष्ण, एम.एल.जाट, हेमंत चौधरी, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी, प्रमुख चिकित्साधिकारी डा.संजीव मित्तल, अधिशाषी अभियंता महावीर बोहरा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...