बुधवार, 28 अगस्त 2019

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 29 अगस्त को बाडमेर आएंगे

मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन सहित नन्दी गौशाला का 
शिलान्यास करेंगे


बाडमेर, 28 अगस्त। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरूवार को बाड़मेर आएंगे। अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान गहलोत मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल में मंगला फस्ट ऑयल की दसवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम, केयर्न ऑयल एण्ड गैस, वेदान्ता लिमिटेड की नवीन योजना उज्जवल का उद्घाटन, नन्दी गौशाला का शिलान्यास एवं जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 29 अगस्त को जयपुर से प्रातः 10.30 बजे प्रस्थान कर 11.30 बजे उतरलाई हवाई पट्टी पहुंचेगे। जहां से प्रस्थान गहलोत दोपहर 12 बजे मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल पहुंचकर मंगला फस्ट ऑयल की दसवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कार्यक्रम मंे शामिल होंगे। इसके उपरांत केयर्न ऑयल एण्ड गैस, वैदान्ता लिमिटेड की नवीन योजना उज्जवल का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री गहलोत मंगला प्रोसेंिसंग टर्मिनल से दोपहर 1 बजे प्रस्थान कर 1.30 बजे नन्दी गौशाला पहुंचेगे। जहां वे नन्दी गौशाला का शिलान्यास करेंगे। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री गहलोत दोपहर 4 बजे मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री गहलोत 5.25 बजे उतरलाई हवाई पट्टी पहुंचेगे। जहां से वे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...