बुधवार, 28 अगस्त 2019

नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर शिक्षण संस्थाओं के पंजीयन 31 तक होंगे

बाडमेर, 28 अगस्त। जिले की सभी सरकारी एवं गैर सरकारी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं जहां अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थी अध्ययनरत है, ऐसी संस्थाएं शीध्रतिशीध्र अपना पंजीयन नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर करवाने की कार्यवाही करे। ताकि अल्प संख्यक समुदाय का कोई भी पात्र विद्यार्थी ऑन लाईन छात्रवृति आवेदन करने से वंचित ना रहे।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी उम्मेदसिंह भाटी ने बताया कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर 31 अगस्त, 2019 तक संस्थाओं का पूर्ण पंजीयन कराने के निर्देश जारी किए है। सभी विश्वविद्यालयों, संस्थानों, महाविद्यालयों एवं विद्यालयों जहां अल्पसंख्यक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है तथा उन्होने पहले पंजीयन नहीं करवाया है, उन्हें निर्धारित तिथि तक नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर स्वयं को पंजीकृत करवाना होगा। उन्होने बताया कि पंजीयन के अभाव में संस्था में अध्ययनरत समुदाय के विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन नहीं किये जाने की स्थिति में शिक्षण संस्था पूर्ण रूप से जिम्मेदार होगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...