मंगलवार, 20 जून 2017

उपखंड अधिकारी उप पंजीयक का कार्य संपादित करंेगे

              बाड़मेर, 20 जून। जिले मंे तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं उप पंजीयकांे की ओर से कार्य का बहिष्कार कर सामूहिक अवकाश पर रहने के कारण संबंधित तहसील क्षेत्र के उपखंड अधिकारियांे को पंजीयन अधिनियम 1908 की धारा 12 के तहत उप पंजीयक नियुक्त किया गया है।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि उपखंड अधिकारी बाड़मेर को बाड़मेर, उपखंड अधिकारी शिव को शिव एवं गडरारोड़, रामसर उपखंड अधिकारी को रामसर, गुड़ामालानी उपखंड अधिकारी को गुड़ामालानी एवं सिणधरी, उपखंड अधिकारी धोरीमन्ना को धोरीमन्ना, उपखंड अधिकारी सिवाना को सिवाना एवं समदड़ी, उपखंड अधिकारी बालोतरा को जसोल, पचपदरा, कल्याणपुर एवं पाटोदी तथा उपखंड अधिकारी बायतू को बायतू उप पंजीयक क्षेत्र का उप पंजीयक नियुक्त किया गया है। यह आदेश तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं उप पंजीयकांे के कार्य बहिष्कार जारी रखने तक प्रभावी होंगे। इस अवधि के दौरान संबंधित उप पंजीयक कार्यालयांे का पंजीयन संबंधित समस्त कार्य उपखंड अधिकारी संपादित करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...