गुरुवार, 22 जून 2017

सांस्कृतिक संध्या के साथ योग सप्ताह का समापन

                बाड़मेर, 22 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य मंे भगवान महावीर टाउन हाल मंे बुधवार शाम को योगा विषयक सांस्कृतिक प्रस्तुतियांे के साथ योग सप्ताह का समापन हुआ। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के मुख्य आतिथ्य मंे आयोजित सांस्कृतिक संध्या के दौरान विभिन्न प्रस्तुतियांे ने दर्शकांे को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया।

                भगवान महावीर टाउन हाल मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने भगवान धन्वन्तरी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस दौरान हंसराज बालोतरा ने अबके बरस तूझे धरती की रानी कर देंगे देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी। जागृति सोलंकी के निर्देशन मंे स्काउटों ने नृत्य पेश किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण जवाहर नवोदय विद्यालय पचपदरा के विद्यार्थियांे की ओर से प्रस्तुत योगा नृत्य रहा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रस्तुति दे चुके इन बच्चांे की प्रस्तुति पर टाउन हाल लगातार तालियांे की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। योगा गीत मंे बच्चांे ने लयबद्व होकर योगिक मुद्राएं बनाई,इन्हें देखकर हर कोई दंग रह गया। उनकी इस प्रस्तुति के बाद प्रस्तुति के बाद जिला कलक्टर नकाते ने इनसे मिलकर इनकी हौसला अफजाई की। एनसीसी कैडेट श्रवण कटारिया के राजस्थानी नृत्य ने भी खूब तालियां बटोरी। फिरोज खान का गाना रूक जाना नहीं, कहीं तुम हार के प्रेरणादायी रहा। कार्यक्रम के अंत मंे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य मंे रासीमावि स्टेशन रोड़ मंे आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताआंे नक्षन्ती, गजाराम,मुकेश को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी कैलाश कोटड़िया, पांचाराम चौधरी, आदर्श किशोर जाणी, डा.शालिनी शर्मा, डा.स्वरूपसिंह, डा.रणवीरसिंह राजपुरोहित, बाड़मेर ब्लाक के नोडल अधिकारी डा.प्रदीप कुमार धनदे, डा.नंदा ताई, सीओ स्काउट ज्योतिरानी महात्मा, एनसीसी के अशोक कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक प्रेमचंद सांखला समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मंे जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.नरेन्द्र कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम मंे नगर परिषद, बाड़मेर फिफ्टी विलेजर्स, भूराराम प्रजापत, अमोलख सिंघाड़िया का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन डा.सुरेन्द्रसिंह एवं डा.भरत सारण ने किया।







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...