मंगलवार, 20 जून 2017

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के लिए 2 वर्षीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में आवेदन 21 जून से

              बाड़मेर, 20 जून। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित 33 राजकीय महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केन्द्रों में प्रशिक्षण सत्र 2017-18 के लिए प्रारंभ होने वाले दो वर्षीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए योग्य अभ्यर्थी 21 जून से आवेदन कर सकते हैं। इस दो वर्षीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में 6 माह की इन्टर्नशिप भी शामिल है।

                अतिरिक्त निदेशक प्रशासन राकेश शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थी आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियां संबंधित मुख्य एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नाम आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2017 निर्धारित की गई है। विस्तृत जानकारी विभागीय वैबसाईट www.rajswasthya.nic.in पर उपलब्ध है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...