बुधवार, 30 नवंबर 2022

जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने दिया स्वच्छता का संदेश

 स्वच्छता पखवाड़ा का आगाज

बाड़मेर, 30 नवम्बर। नगर परिषद की ओर से बुधवार सुबह जिला कलेक्ट्रेट परिसर से स्वच्छता पखवाड़े का आगाज जिला कलेक्टर लोक बंधु, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, उपखंड अधिकारी समुन्द्रसिंह, नगर परिषद आयुक्त योगेश आचार्य, नगर परिषद के कार्मिको तथा इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के श्रमिकों के साथ श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश देते हुए स्वच्छता पखवाड़े का शुभांरभ किया।
नगर परिषद आयुक्त योगेश आचार्य ने बताया कि 15 दिनों तक चलने वाले इस अभियान के तहत सार्वजनिक जगहों पर पडे़ कचरे को हटाकर सफाई की जाएगी। जिसके लिए एक कार्य योजना भी बनाई गई है। स्वच्छता अभियान बुधवार को शुरू किया गया है, जो आने वाली 15 दिसंबर तक चलेगा। इस स्वच्छता अभियान के तहत शहर के लगभग सभी क्षेत्रों में स्वच्छता के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाये जाएगें। स्वच्छता अभियान को सही तरीके से चलाने के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है और कार्य योजना भी तैयार की गई है। सड़कों, गलियों, कचरा सामग्री, कबाड़, मलबा, सड़कों के किनारों और सार्वजनिक जगहों पर पड़े कचरे की सफाई की जाएगी। जहां से कचरे के ढेर को हटाया जाएगा और कीटनाशकों का छिड़काव किया जाएगा।
जिला कलक्टर लोक बन्धु ने कलेक्टर परिसर में स्वयं ने श्रमदान कर आमजन को संदेश दिया की स्वच्छता ही सुखद जीवन का मूल मंत्र है। यह एक अच्छी आदत है जिसको व्यवहार में लाने पर व्यक्ति का जीवन परिवर्तित हो जाता है। स्वच्छता जीवन की गुणवत्ता व व्यक्तित्व का प्रभाव बढाती है। शहर को साफ सुथरा रखने में नगर परिषद का आमजन सहयोग करे, यह शहर आपका है इसे स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी नगर परिषद के साथ आमजन की भी है।
नगर परिषद आयुक्त योगेश आचार्य ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत कार्यक्रमों के आयोजन के साथ ही 15 दिसम्बर तक चलाए जाने वाले इस अभियान में युवा कौशल दिवस, शौचालय सफाई, श्रमदान, प्लास्टिक का उपयोग न कर कपड़े के थैलों का उपयोग करने के साथ स्वच्छता रैली आदि विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। यह हमें कई बीमारियों से बचाने के साथ हमें नई ऊर्जा प्रदान करता है।
-0-








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...