शुक्रवार, 18 नवंबर 2022

जिला कलेक्टर ने किया पचपदरा तहसील कार्यालय का निरीक्षण

बकाया राजस्व मामलो के शीघ्र निस्तारण के निर्देश

बाड़मेर, 18 नवम्बर। जिला कलेक्टर लोक बंधु ने शुक्रवार को पचपदरा तहसील कार्यालय एवं जसोल उप तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया एवं इन कार्यालयों के कामकाज की गहनता से पड़ताल की।
जिला कलेक्टर लोक बंधु पचपदरा तहसील कार्यालय एवं जसोल उप तहसील कार्यालय की कार्यपद्धति देखने तथा बकाया कामों की जांच करने को शुक्रवार को बिना किसी पूर्व सूचना के इन ऑफिसों में गए तथा  राजस्व की मूल इकाई तहसील का विस्तार से निरीक्षण किया।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने कार्यालय में बकाया राजस्व मामलों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए ताकि पक्षकारों को राहत मिल सके। उन्होंने सीमा ज्ञान तथा पत्थरबंदी के बकाया प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने पचपदरा में रिफाइनरी के निर्माण के दौरान बड़ी संख्या में श्रमिकों के नियोजित होने एवं प्रवास के मध्य नजर कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए तहसील प्रशासन को हर समय मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कस्बे में यातायात और पानी बिजली के मुद्दे की भी समीक्षा की।
इस दौरान उपखंड अधिकारी विवेक व्यास तथा तहसीलदार इमरान खान भी साथ रहे।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...