शुक्रवार, 25 नवंबर 2022

गेहूँ वितरण नही करने पर उचित मूल्य दुकानदार का प्राधिकार पत्र निलम्बित

बाडमेर, 25 नवम्बर। जिला कलक्टर लोक बन्धु द्वारा प्रदत निर्देशों की पालना में जिला रसद अधिकारी महावीर प्रसाद व्यास द्वारा चौहटन उपखण्ड की उचित मूल्य दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें उचित मूल्य दुकान सणाउ के राशन डीलर हिरेन्द्र सिंह पुत्र धनसिंह द्वारा उचित मूल्य दुकान बंद रखकर माह नवम्बर की प्राप्त राशन सामग्री को 25 नवम्बर 2022 तक वितरण नहीं करने के कारण उपभोक्ताओं को राशन सामग्री से वंचित रखा गया। उक्त अनियमितता के कारण राशन डीलर हिरेन्द्रसिंह को जारी उचित मूल्य दुकान सणाउ का प्राधिकार पत्र निलम्बित किया गया।

उन्होंने बताया कि जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को सूचित किया जाता है कि खाद्य विभाग से प्राप्त खाद्यान्न का निर्धारित समय पूर्व उपभोक्ताओं को वितरण सुनिश्चित करें अन्यथा विभागीय नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...