बुधवार, 30 नवंबर 2022

इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 25 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत

बाड़मेर, 30 नवम्बर। राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना इन्दिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड के तहत बुधवार को नगर परिषद एवं अनुजा निगम के संयुक्त तत्वाधान में विशेष शिविर का आयोजन किया गया।

आयुक्त योगेश आचार्य ने बताया कि शिविर में जिला कलेक्टर लोक बन्धु द्वारा इन्दिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 25 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरीत किये गये। इन्दिरा गाँधी शहरी केडिट कार्ड योजना में जिले में कुल 590 लाभार्थियों को ऋण वितरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इन्दिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले स्ट्रीट वेण्डर्स, अनौपचारिक क्षेत्र में सेवाएं उपलब्ध करवाने वाले लोग एवं बेरोजगार युवाओं जिनकी उम्र 18 से 40 के मध्य हो तथा बेरोजगारी भत्ता नही मिल रहा है, उनको बैंको के माध्यम से 50 हजार तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है जिसमें ऋण वितरण के पश्चात 3 माह का मोरेटोरियम का लाभ दिया जायेगा। इच्छुक आवेदक अपना आवेदन ई-मित्र के माध्यम से कर सकते हैं।
अनुजा निगम के परियोजना प्रबन्धक पुखराज सारण ने बताया कि इन्दिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत आगामी दिनों में ऋण वितरण के लिए अनुजा निगम द्वारा विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा।
शिविर में सहायक परियोजना अधिकारी गणपतराम, जिला प्रबन्धक गौतम माथुर एवं सामुदायिक संगठक अताई खान आदि उपस्थित रहे।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...