गुरुवार, 17 नवंबर 2022

सिणधरी सड़क हादसे के पीड़ित परिवार से मिले जिला कलक्टर, बंधाया ढांढस

क्राउड फण्डिंग से प्राप्त पैसे की सुरक्षा एवं पीड़ितों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के दिए निर्देश

बाड़मेर, 17 नवम्बर। सिणधरी सड़क हादसे में मालपुरा निवासी स्व. खेताराम एवं उनकी पत्नी की मृत्यू के बाद उनकी 7 बेटियों एवं इकलौते मासूम बच्चे की मदद के लिए जिला कलक्टर लोक बंधु ने गुरूवार को पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर ढ़ांढस बंधाया तथा हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने बैंकिंग अधिकारियों को पीड़ित परिवार के बैंक खाते में क्राउड फंडिंग के जरिए प्राप्त धनराशि को सुरक्षित करने के लिए बच्चियों के नाम पर प्राप्त पैसें की अलग-अलग समयावधि की एफ.डी. बनावाने के निर्देश दिए। उन्होनेें कॉपरेटिव बैंक अधिकारियों को पीड़ित परिवार को प्राप्त नकद सहायता राशि की भी एफ.डी. कर प्राप्त धनराशि को सुरक्षित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर लोकबंधु ने विभागीय अधिकारियों को उनके विभाग से जुड़ी हितकारी योजनाओं से पीड़ित परिवार को लाभान्वित करवाने के निर्देश दिए। उन्होनें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को पालनहार योजना से पीड़ित परिवार को तुरंत आगामी दो दिवस के भीतर जोडकर मासिक पेशन का लाभ प्रारम्भ करवाने के निर्देश दिए। उन्होनें चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतरर्गत स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिलावाने की कार्यवाही करने को कहा तथा अन्य विभागीय अधिकारियों को विभिन्न राहत योजनाओं में लाभ दिलाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने पीड़ित बच्चियों को भरोसा दिलाया की राज्य सरकार संकट की इस घड़ी में उनके साथ है तथा उनकी हर संभव सहायता के लिए कृतसंकल्पित है। इस अवसर पर विभिन्न विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
-0-









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...