शुक्रवार, 25 नवंबर 2022

अल्पसंख्यक छात्रवृति ऑनलाईन आवेदन के लिए अंतिम तिथि 30 नवम्बर

 बाडमेर, 25 नवम्बर। शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए अल्पसंख्यक छात्रवृति के लिए अल्पसंख्यक प्री मेट्रिक, पोस्ट मेट्रिक व मेरिट कम मीन्स छात्रवृति के लिए ऑनलाईन आवेदन करने के लिए 30 नवम्बर अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान ने बताया कि अल्पसंख्यक छात्रवृति हेतु ऑनलाईन आवेदन हेतु अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, मूल निवास, जाति, आय एवं संस्था प्रमाण पत्रों के साथ गत वर्ष की अंक तालिका, फीस की मुल रसीद, बैक पासबुक व पासपोर्ट साईज की फोटो सहित आवेदन कर सकते है।

उन्होंने बताया कि जिले की सभी राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में अध्ययनरत अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को ज्यादा से ज्यादा फॉर्म ऑनलाईन भरवाकर इस योजना से लाभांवित करना है। जिन राजकीय अथवा गैर राजकीय विद्यालयों व महाविद्यालयों ने एनएसपी पोर्टल पर केवाईसी नहीं करवाई हैं वो समय पर एनएसपी पोर्टल पर केवाईसी करवाना सुनिश्चित करवाएं। अल्पसंख्यक छात्रवृति ऑनलाईन आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 8094898620 पर संपर्क किया जा सकता है।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...