बुधवार, 23 नवंबर 2022

मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित

बाड़मेर, 23 नवम्बर। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु द्वारा जिले में पंचायती राज संस्थाओं के सरपंच व वार्डपंच पद के उप चुनाव के लिए संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आने वाले समस्त विभागों, संस्थानों एवं उपक्रमों में मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के सरपंच व वार्डपंच पद के उपचुनाव के तहत 25 नवम्बर शुक्रवार को मतदान होने के कारण रामसर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सुवाड़ा, आडेल की निम्बलकोट में वार्ड संख्या सात, एवं कल्याणपुर की नेवरी में वार्ड संख्या पांच में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही पुनर्मतदान की स्थिति में भी जहां पुनर्मतदान होगा उस मतदान क्षेत्र में पुनर्मतदान की तिथि को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित रहेगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...