सोमवार, 28 नवंबर 2022

‘‘मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना‘‘ एवं मुफ्त यूनिफॉर्म वितरण का आगाज मंगलवार 29 नवम्बर को

जिला स्तरीय कार्यक्रम महात्मा गांधी स्कूल में होगा

 बाड़मेर, 28 नवम्बर। मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से मंगलवार 29 नवम्बर को प्रातः 11 बजे मुख्यमंत्री महोदय द्वारा राज्य स्तर पर शुभारम्भ किया जाएगा। बाड़मेर में उक्त योजनाओं का जिला स्तरीय शुभारम्भ कार्यक्रम महात्मा गांधी (अंग्रेजी माध्यम) रा.उ.मा. विद्यालय स्टेशन रोड़ परिसर में आयोजित किया जाएगा, जहा राज्य गौसेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन कायक्रम की शुरुआत करेंगे।

  अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी के. पंवार ने बताया कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंगलवार 29 नवम्बर को प्रातः 11 बजे मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजनाओं का राज्य स्तरीय शुभारम्भ कार्यक्रम वीडियों कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से आयोजित किया जाएगा। उन्होनें बताया कि उक्त कार्यक्रम के पश्चात योजनाओं का शुभारम्भ जिला स्तर, ब्लॉक स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जायेगा। 

 पंवार ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म विरण योजनाओं का जिला स्तर पर शुभारम्भ कार्यक्रम महात्मा गांधी (अंग्रेजी माध्यम) रा.उ.मा. विद्यालय स्टेशन रोड़ परिसर में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम के पश्चात यहां राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन जिले में इस योजना की विधिवत शुरुआत करेंगे। इस दौरान जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे।

उन्होनें बताया कि ब्लॉक स्तर पर उक्त योजनाओं के शुभारम्भ विधायकगण, प्रधान, सभापति, पंचायत समिति सदस्य, उपखण्ड अधिकारी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं अन्य विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। ये कार्यक्रम ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र पर वर्चुअली आयोजित होगा। साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर संबंधित सरपंच, वार्डपंच, ग्राम पंचायत स्तरीय कार्मिक एवं संबंधित शाला प्रधान शुभारम्भ कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। 

-0-



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...