सोमवार, 28 नवंबर 2022

अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना में ऑनलाईन आवेदन 15 दिसम्बर तक आमंत्रित

बाड़मेर, 28 नवम्बर। अल्पसंख्यक समुदायों (मुस्लिम, सिक्ख, जैन, बौद्ध, ईसाई, पारसी) के राजकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों (बालक) हेतु अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना में ऑनलाईन आवेदन 15 दिसम्बर, 2022 तक आमंत्रित किये गए है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान मापुरी ने बताया की अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजनान्तर्गत बाड़मेर जिले के समस्त स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के राजकीय विद्यालयों के केवल शैक्षिक पाठ्यक्रमों (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय हेतु) में अध्ययनरत अल्पसंख्यक समुदायों (मुस्लिमों, सिक्ख, जैन, बौद्ध, पारसी) के छात्रों (केवल बालक) को जो घर से दूर रहकर अन्य स्थान पर कमरा किराये पर लेकर (पेइंग गैस्ट के रूप में) अध्ययन करते है उन छात्रों हेतु आवास, भोजन एवं बिजली-पानी इत्यादि सुविधाओं हेतु पुनर्भरण राशि के रूप में अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के अन्तर्गत दो हजार रूपये की राशि प्रतिमाह प्रतिवर्ष (अधिकतम दस माह हेतु) दी जाएगी। उन्होंने बताया कि ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर, 2022 निर्धारित की गई है। आवेदन प्रक्रिया योजनान्तर्गत इच्छुक छात्र द्वारा ई-मित्र/एसएसओआईडी के माध्यम से उक्त पोर्टल पर जनाधार से आवेदन कर सकते है।

-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...