सोमवार, 28 मार्च 2022

तिलवाडा मेले का शुभारम्भ, जिला कलक्टर ने किया विधिवत झण्डारोहण

बाडमेर, 28 मार्च। राज्य स्तरीय मल्लीनाथ पशु मेले तिलवाडा का सोमवार को जिला कलेक्टर लोक बंधु ने झण्डारोहण कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होने मेले में पशुपालकों के लिए पुख्ता प्रबन्ध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

सोमवार को जिला कलेक्टर लोक बंधु ने मेले का विधिवत झण्डारोहण किया। इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, नगर परिषद बालोतरा सभापति सुमित्रा जैन, प्रधान भगवतसिंह, उम्मेदसिंह अराबा, उपखण्ड अधिकारी बालोतरा नरेश सोनी, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.जे.पी. नन्दवानी समेत अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहें। उन्होने झण्डारोहण के पश्चात् मल्लीनाथ मंदिर के दर्शन कर मेला स्थल का निरीक्षण किया तथा मेला प्रशासन द्वारा पशुपालकों के लिए की गई सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होने मेले में पानी के लिए पुख्ता प्रबन्ध के निर्देश दिए तथा पर्याप्त मात्रा में तथा नियमित रूप से जलापूर्ति करने को कहा ताकि पशुपालकों को पेयजल की किल्लत का सामना नहीं करना पडे। उन्होने मेले में पशुओं के लिए चारा आपूर्ति तथा चिकित्सा व्यवस्था के भी निर्देश दिए। उन्होने मेले के दौरान पशुओं के स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए प्लास्टिक की थेलियों का चलन रोकने तथा कपड़े की थेलियों का प्रयोग करने के निर्देश दिए।
उन्होने मेला अधिकारी को सभी विभागों के मध्य सामन्जस्य स्थापित कर पशु पालकों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराना सुनिश्चित करने को कहा। मेले के दौरान मरू गंगा आरती के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
-0-







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...