सोमवार, 28 मार्च 2022

विजय गर्ग थार श्री एवं चंचल जांगिड बनी थार सुन्दरी

थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस समारोह 2022

शोभा यात्रा में थारवासियों का उमड़ा हुजुम
रस्सा-कस्सी, दादा-पोता दौड सहित प्रतियोगिता में दिखा अपार उत्साह
बाडमेर, 28 मार्च। जिले की लोक कला, संस्कृति, इतिहास, पर्यटन एवं हस्तशिल्प को बढावा देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किये जाने वाले थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस समारोह 2022 का शुभारम्भ सोमवार को भव्य शोभा यात्रा के साथ हुआ। गांधी चौक से प्रातः जिला कलेक्टर लोक बंधु एवं जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने शोभायात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर अति. जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर रोहित चौहान, आयुक्त नगर परिषद दलीप पूनिया, पर्यटन विभाग जैसलमेर के सहायक निदेशक कृष्ण कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
शोभायात्रा में सबसे आगे थार महोत्सव के बेनर के साथ कलाकार तथा उनके पीछे सीमा सुरक्षा बल के सजे धजे ऊॅट, हाथी, घोड़े, बीएसएफ एवं पुलिस विभाग के बैण्ड दल, ढोल थाली एवं नगाडे बजाते स्थानीय एवं विभिन्न प्रान्तों से आये कलाकार एवं रंग बिरंगी पोशाकों में सिर पर मंगल कलश लिए महिलाएं एवं बालिकाएं चल रही थी। इसी प्रकार गैर दल, ऊॅट गाडोें पर सवार लोक कलाकार गाते बजाते चल रहे थे। शोभा यात्रा का आम जन में खासा उत्साह देखा गया तथा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया गया। शोभा यात्रा गांधी चौक, अंहिसा सर्किल एवं नेहरू नगर पुलिया होते हुए आदर्श स्टेडियम पहंची।
शोभा यात्रा के आदर्श स्टेडियम पहुंचने पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने थार महोत्सव के कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया। इसके बाद विभिन्न रोचक प्रतियोगिताओं का सिलसिला शुरू हुआ। ढोल वादन प्रतियोगिता में राजू खां प्रथम, मंजूर खां द्वितीय एवं जोगा खां तृतीय स्थान पर रहें। इसी प्रकार ऊंट श्रृंगार प्रतियोगिता में हनुमानसिंह का ऊंट प्रथम, सुधीर यादव का ऊंट द्वितीय एवं मदनसिंह का ऊंट तृतीय स्थान पर रहा। साफा बांध प्रतियोगिता में छगन लाल प्रथम, जसू खां द्वितीय एवं मोहब्बत राम तृतीय स्थान पर रहें।
संयुक्त परिवार के प्रतिक दादा पोता दौड प्रतियोगिता में खेताराम सेजू और उनके पोते विशाल को प्रथम, लक्ष्मणसिंह और उनके पोते नीरज को द्वितीय एवं भटाराम और उनके पोते हुकमाराम को तृतीय स्थान मिला। पति-पत्नी दौड प्रतियोगिता में सवाईराम व उनकी धर्मपत्नी    लता प्रथम, कमल किशोर व उनकी धर्मपत्नी नेहा द्वितीय एवं फरससिंह व उनकी धर्मपत्नी रीतु तृतीय स्थान पर रहें। पणिहारी मटका दौड प्रतियोगिता में राधा जांगिड़ प्रथम, मीना नामा द्वितीय एवं   नेतल मेघवाल तृतीय स्थान पर रही। राजस्थानी वेशभूषा प्रतियोगिता में श्वेता सोनी को प्रथम, राधिका सोनी को द्वितीय एवं नेहा को तृतीय स्थान मिला। रस्सा कसी प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग के प्रथम मुकाबले में मिडिया प्रतिनिधियों ने नगर परिषद की टीम को तथा द्वितीय मुकाबले में बीएसएफ टीम ने सिविल डिफेन्स की टीम को पराजित किया तथा पुरूष वर्ग के फाइनल मुकाबले में बीएसएफ ने मिडिया टीम को हराया। इसी प्रकार महिला वर्ग में ग्रामीण और शहरी महिलाओं के मध्य प्रतियोगिता में अलग अलग मुकाबले हुए। इनमें अन्तिम रूप से शहरी युवतियों की टीम विजयी रही।  
प्रतियोगिताओं की कडी में सर्वाधिक लोकप्रिय थार श्री एवं थार सुन्दरी प्रतियोगिता के प्रति दर्शकों का काफी उत्साह रहा। इस वर्ष का थार सुन्दरी का खिताब चंचल जांगिड़ के नाम रहा इस प्रतियोगिता में निशा चौधरी द्वितीय एवं डिम्पल सोनी तृतीय स्थान पर रही। जबकि थार श्री विजय गर्ग चुने गये। थार श्री मुकाबले में ओमप्रकाश द्वितीय एवं वगताराम तृतीय स्थान पर रहें।
इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी, प्रतियोगिता समन्वयक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मुकेश पचौरी, ओम जोशी, दीपसिंह भाटी, डॉ. बंशीधर तातेड़ आदि द्वारा किया गया।  
-0-























कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...