गुरुवार, 31 मार्च 2022

राज्यपाल ने सिलाई मशीनों का महिलाओं को किया वितरण

बाड़मेर, 31 मार्च। महामहिम राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने बाड़मेर प्रवास के दौरान सांचल फोर्ट रिसोर्ट में कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर द्वारा गोद लिये गये खुडियाला गांव की अनुसूचित जाति की दस महिलाओं को सिलाई मशीनें एवं मसाला फसलों के प्रसंस्करण इकाई का वितरण किया।

इस मौके पर महामहिम राज्यपाल ने कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर के स्नातकोत्तर और पीएचडी कार्यक्रम (कृषि संकाय) पाठ्यक्रम तथा अध्ययन विनियम पुस्तकों का विमोचन किया। साथ ही उन्होने कृषि विज्ञान केन्द्र गुडामालानी द्वारा निर्मित खाद्य उत्पादों यथा बाजरा बिस्किट, बाजरा नमकीन एवं जीरा पैकेट्स के बिक्री का शुभारम्भ किया। उन्होने कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर द्वारा गोदित गांव खुडियाला के स्वयं सहायता समूह की अनुसूचित जाति की दस महिलाओं को सिलाई मशीनों एवं मसाला फसलों के प्रसंस्करण इकाई का वितरण किया।
इस अवसर पर उन्होने लाभान्वित महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महिलाओं को स्व रोजगार मुहैया होने से उन्हें आर्थिक सम्बल मिल सकेगा।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...