मंगलवार, 29 मार्च 2022

बुधवार को महाबार के धोरों पर सजेगी नृत्य एवं संगीत की सांझ

 थार महोत्सव 2022

महामहिम राज्यपाल श्री कलराज मिश्र करेंगे शिरकत
बाड़मेर, 29 मार्च। थार महोत्सव के अन्तिम दिन बुधवार 30 मार्च को सांय महाबार के स्वर्णिम रेतीले धोरों पर सुर लय और ताल की सुरमयी सांझ सजायी जाएंगी। महामहिम राज्यपाल श्री कलराज मिश्र इस भव्य सांस्कृतिक संध्या में शिरकत करेंगे।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस समारोह के कार्यक्रमों के अन्तिम दिन बुधवार 30 मार्च को प्रातः 6 बजे गडरारोड सर्किल से मैराथन दौड़, 9 बजे आदर्श स्टेडियम में कबड्डी, खो-खो, सतोलिया, रूमाल झपटा पारंपरिक खेल, 11 बजे भगवान टाउन हॉल बाडमेर में प्रशासनिक अधिकारियों से युवा संवाद तथा सांय 7 बजे महाबार के धोरों पर भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। उन्होने बताया कि सांस्कृतिक संध्या में मथुरा, बृज, हरियाणा, गुजरात, पंजाब एवं राजस्थानी कलाकारों द्वारा अपनी उम्दा प्रस्तुतियां दी जाएंगी। अन्त में रंगारंग आतिशबाजी के साथ थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों का समापन होगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...