बुधवार, 30 मार्च 2022

राज्यपाल मिश्र पहुंचे बाड़मेर

बाड़मेर, 30 मार्च। महामहिम राज्यपाल श्री कलराज मिश्र अपनी दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार को बाड़मेर पहुंचे, यह उनकी भव्य अगवानी की गई।

    निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महामहिम राज्यपाल स्टेट प्लेन से सीधे जयपुर से उतरलाई एयरपोर्ट पहुंचे। महामहिम राज्यपाल के साथ उनकी धर्मपत्नी एवं राज्य की प्रथम महिला श्रीमती सत्यवती मिश्र भी साथ थी। यहां संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा, जिला कलक्टर लोक बंधु एवं जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने उनकी अगवानी की।

इसके पश्चात् महामहिम राज्यपाल रोड मार्ग से सांचल फोर्ट रिसोर्ट पहुंचे। यहां गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बाद में राज्यपाल की सभी जिलाधिकार्यो ने अगवानी की।

इस दौरान सम्भागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा, जिला कलेक्टर लोकबंधु, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, उप वन सरंक्षक संजय भादू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

    बाद में यहां पर महामहिम राज्यपाल ने सम्भागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा, जिला कलेक्टर लोक बंधु एवं जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव से औपचारिक चर्चा कर जिले के बारे में जानकारी प्राप्त की।

-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...