बुधवार, 30 मार्च 2022

महाबार के रेतीले धोरों पर सजी गीत संगीत की सुरमई सांझ

 थार महोत्सव का भव्य समापन

महामहिम राज्यपाल को लोक कलाकारों ने किया मंत्रमुग्ध
मखमली धोरों पर दर्शकों का उमड़ा हुजूम, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां
 बाड़मेर, 30 मार्च। महामहिम राज्यपाल श्री कलराज मिश्र की गरिमामय उपस्थित में जिले में लोक कला, संस्कृति, इतिहास, पर्यटन एवं हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजस्थान दिवस एवं थार महोत्सव के अन्तिम दिन महाबार के स्वर्णिम रेतीले धोरों पर गीत, संगीत और नृत्य की सुरमई सांझ का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल की धर्म पत्नी तथा राज्य की प्रथम महिला श्रीमती सत्यवती मिश्र ने भी शिरकत कर कलाकारों का हौसला बढ़ाया। 
 कार्यक्रम की शुरुआत में राजस्थान गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन ने महामहिम राज्यपाल श्री कलराज मिश्र का साफा पहनाकर एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने थारवासियों को थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं दी तथा राजस्थान की गौरवमयी कला एवं संस्कृति को बढावा देने के उद्देश्य से आयोजित किए जाने वाले ऐसे आयोजना की सराहना की।
कार्यक्रम में वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी, श्रम एवं कारखाना राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के आगाज एवं समापन पर शानदार आतिशबाजी की गई।
   सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान ख्यातनाम लोक कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई, जिसकी महामहिम राज्यपाल ने मुक्तकण्ठ से तारीफ की। 
 सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रारम्भ में अन्तर्राष्ट्रीय लोक कलाकार धोधे खां ने अलगोजा पर मरू शहनाई की मनमोहक धुन प्रस्तुति की। इसके पश्चात् खेता खां मांगणियार एण्ड पार्टी ने ‘‘ हेरी सखी मंगल गाओ री....‘‘ तथा फकीरा खां बिशाला एण्ड पार्टी ने ‘‘पधारो म्हारे देश‘‘ एवं "छाप तिलक सब छीनी मोसे नैना मिलाईके..." की प्रस्तुतियां दी जिसे दर्शनों ने खूब सराहा। इसी कड़ी में कश्मीर से आये तपस्सुम एंड पार्टी द्वारा कश्मीर में खुशी के मौके पर किया जाने वाला ऊर्जा से भरपूर लोक नृत्य राउफ प्रस्तुत किया। 
 कार्यक्रम की अगली कड़ी में फकीरा खां भादरेश ने "धरती धोंरा री...." की शानदार प्रस्तुति दी। इसके बाद भुट्टे खां की डेजर्ट सिम्फनी प्रस्तुति पर दर्शक झूमते दिखे। पश्चिमी सांस्कृतिक केंद्र गुजरात के दल द्वारा राठवा लोकनृत्य की भव्य प्रस्तुति दी। इसी के साथ विभिन्न कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियाँ दी। कार्यक्रम के दौरान रंगारंग आतिशबाजी ने सभी का मन मोह लिया तथा स्वर्णिम धोरे आतिशबाजी की चमक में खिल उठे।
   कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मशहूर कलाकार राजू श्रीवास्तव की हास्य फुलझड़ीया रही। बाद में मामे खान ने म्यूजिकल बैंड से शानदार प्रस्तुति दी।
    कार्यक्रम में बीसूका उपाध्यक्ष फतेह खां, संभागीय आयुक्त जोधपुर डॉ. राजेश शर्मा, जिला कलेक्टर लोक बंधु, पूर्व आईपीएस डॉ. ललित के. पंवार, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह सहित विभिन्न अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरूष एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
-0-











कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...