बुधवार, 30 मार्च 2022

मैराथन दौड के साथ हुआ पारम्परिक खेलों का आयोजन

 थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस

बाड़मेर, 30 मार्च। थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों की श्रंृखला में बुधवार को जिला कलक्टर लोक बंधु ने प्रातः गडरारोड सर्किल से भव्य मैराथन दौड को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसके पश्चात् आदर्श स्टेडियम में पारम्परिक खेलों के दिलचस्प मुकाबले हुए।
मैराथन दौड के प्रति रहा उत्साह
थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस के मौके पर बुधवार प्रातः गडरारोड़ सर्किल से प्रारम्भ हुई 5 किमी. एवं 21 किमी. मैराथन दौड के प्रति युवाओं एवं युवतियों में उत्साह देखा गया। मैराथन दौड को जिला कलक्टर लोक बंधु ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान, संयोजक एवं समाजसेवी जोगेन्द्रसिंह चौहान सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बडी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। उक्त प्रतियोगिता के तहत महिला वर्ग की 5 किमी. मैराथन दौड में लीला कुमारी भणियाणा प्रथम, गैरो कुमारी भियाड़ द्वितीय एवं निरमा चौहान भणियाणा तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार महिला वर्ग की 21 किमी. मैराथन दौड में रेखा कंवर प्रथम, मूली कुमारी द्वितीय तथा ओम कंवर तृतीय स्थान पर रही। 5 किमी. मैराथन दौड के पुरूष वर्ग में दीपाराम प्रथम, पूनमाराम चौखला द्वितीय तथा गम्भीर सिंह चौहान तृतीय स्थान पर रहें। वहीं पुरूषों की 21 किमी. मैराथन दौड में मुकेश कडवासरा प्रथम, हीराराम द्वितीय तथा खेताराम चौधरी तृतीय स्थान पर रहें। उक्त प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को मै. तनसिंह चौहान द्वारा क्रमशः 11000 रूपये एवं स्वर्ण पदक, 5100 रूपये एवं रजत पदक तथा 2100 रूपये एवं कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया।  
पारम्परिक खेलों से झलकी बचपन की यादें
थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस के अवसर पर आयोजित हुए पारम्परिक खेलों यथा खो-खो, सतोलिया, रूमाल झपट्टा ने बचपन की यादें ताजा कर दी। पारम्परिक खेलों के प्रति युवा वर्ग को रूबरू एवं प्रोत्साहित करने के उद्ेश्य से उक्त खेलों का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिताओं के तहत खो-खो पुरूष वर्ग में बामणोर टीम ने लीलसर को 16-12 से हराया। वहीं महिला वर्ग में खेमा बाबा बायतु क्लब से बाडमेर ग्रामीण टीम को 19-5 से परास्त किया। इसी प्रकार रूमाल झपट्टा महिला वर्ग में बाड़मेर शहरी टीम ने बाडमेर ग्रामीण टीम को 21-11 से हराया। सतोलिया खेल के महिला वर्ग में खेमा बाबा बायतु क्लब ने बाडमेर ग्रामीण क्लब को तथा पुरूष वर्ग में खेमा बाबा क्लब ने स्टेडियम क्लब को परास्त किया।  
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...