बुधवार, 30 मार्च 2022

क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में जिला प्रशासन की टीम विजय

 थार महोत्सव 2022

बाड़मेर, 30 मार्च। थार महोत्सव के अंतिम दिन एसडब्ल्यूएमएल क्रिकेट ग्राउण्ड कपूरडी में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में जिला प्रशासन की टीम ने यंग स्टार क्लब को आठ विकेट से पराजित करते हुए खिताब अपने नाम किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि थार महोत्सव के अंतर्गत आयोजित की जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 22 टीमों ने भाग लिया। बाड़मेर जिले में लम्बे अंतराल बाद आयोजित थार महोत्सव को सफल बनाने एवं जिले की खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।  क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बुधवार को जिला प्रशासन एवं यंग स्टार क्लब के बीच खेला गया, जिसमें जिला प्रशासन की टीम विजय रही। जिला प्रशासन की टीम में जयसिंह, भवेन्द्र, किरोडी मीणा, गोपीकिशन, राजेन्द्र जांगिड, अशोकसिंह, कृष्णपालसिंह, कंवराराम, मदनसिंह, धर्मेन्द्र, लक्ष्मण जांगिड व अनिल कुमार रहे, जिन्होंने शानदार खेल दिखाया। इस मैच में विनिंग सिक्स कप्तान जयसिंह ने लगाया वहीं ऑलराउण्डर प्रदर्शन के चलते भवेन्द्र जाखड़ मैन ऑफ द मैच रहे। प्रतियोगिता के मैन ऑफ द सिरीज एसडब्ल्यूएमएल टीम के खिलाड़ी रणवीर सिंह, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज टीम जिला प्रशासन के धर्मेन्द्र सिंह एवं सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज भवेन्द्र जाखड़ रहे।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...