सोमवार, 17 मई 2021

संभावित चक्रवाती तुफान की स्थिति में निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं चिकित्सकीय व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिये निर्देश

बाड़मेर, 17 मई। मौसम विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार आगामी दिवसों में प्रदेश में चक्रवाती परिसंचरण के कारण मौसम खराब होने का पूर्वानुमान है तथा यह भी आश्ंाका व्यक्त की गई है कि चक्रवाती परिसंचरण का प्रभाव राज्य के बाड़मेर जिले पर अधिक पड़ सकता है। इसलिए इन परिस्थितियों को देखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि वर्तमान में राज्य के विभिन्न राजकीय व निजी चिकित्सा संस्थानों में कोविड-19 से प्रभावित मरीजों का उपचार किया जा रहा है तथा कतिपय मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर भी है तथा मौसम के खराब होने के कारण विद्युत व्यवस्था में कुछ समय का अवरोध भी इन मरीजों के लिए विपरीत प्रभावकारी रहेगा।
उन्होंने इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे जिले जिले के समस्त चिकित्सकीय संस्थानों में विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करावें। इसके साथ ही आपतकालीन परिस्थितियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था यथा डी.जी. जनरेटर सैट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करावें।
उन्होंने कहा कि यदि वर्तमान में उपलब्ध डी.जी.जनरेटर काफी समय से उपयोग में नही लिया गया है तो इनकी आवश्यक जांच कर ठीक करवाया जाना सुनिश्चित करावंे। इसके साथ ही कोविड-19 मरीजों को ध्यान में रखते हुए ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा में निर्बाध आपूर्ति एवं दवाईयांे की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...