सोमवार, 17 मई 2021

आमजन से सतर्कता टीमों को स्वास्थ्य संबंधित सही जानकारी देने का आह्वान

राजस्व मंत्री चौधरी ने पाटोदी क्षेत्र में कोविड प्रबंधों की समीक्षा की

बाड़मेर, 17 मई। ग्राम स्तर पर प्रभावी कोविड प्रबंधन के लिए राजस्व मंत्री चौधरी ने सोमवार को पाटोदी पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम स्तरीय कोर कमेटी की टीमों से समीक्षा बैठक कर सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होने आमजन से अपील की है कि वे घर-घर सर्वे के लिए आ रहे कार्मिकों को स्वास्थ्य संबंधित सही जानकारी मुहैया कराए, ताकि कोविड संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके।
राजस्व मंत्री चौधरी ने सोमवार को पंचायत समिति पाटोदी के खनोड़ा, खारडी, बड़नावा, नयापुरा, सिमरखिया, मुकनपुरा, दुर्गापुरा ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों से बैठक कर कोविड नियंत्रण के लिए पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए ग्राम स्तरीय कमेटी एवं ग्राम स्तर पर कार्य करने वाले कार्मिकों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होनें सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों में अपना शत प्रतिशत योगदान देने को कहा। उन्होनें कहा कि डोर टू डोर सर्वे में चयनित सभी आईएलआई लक्षण वाले लोगों को मेडिकल किट वितरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही कोविड मरीजों के साथ-साथ आईएलआई लक्षण वाले रोगियों का भी होम आइसोलेशन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने लोगों में जागरूकता लाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। राजस्व मंत्री ने कहा कि आमजन को कोविड-19 लक्षण दिखने पर चिकित्सक से सलाह लेने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने ग्राम स्तरीय कमेटी से आईएलआई एवं संक्रमित मरीजों का प्रतिदिन फॉलोअप सुनिश्चित करने के निर्देश दिए वहीं चौधरी ने संवेदनशीलता के साथ आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तमाम गांव के जागरूक नागरिक गण इस कोरोना वायरस से मुक्त करने के लिए मुहिम चलाए। इसके लिए जन सहभागिता की जरूरत है। 
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...