सोमवार, 17 मई 2021

ताऊते चक्रवात से निपटने को धरातल पर पुख्ता प्रबंध

पंचायत स्तर पर संसाधनों की उपलब्धता की हिदायत

बाड़मेर, 17 मई। चक्रवात ताउते को अति सीवीयर साइक्लोन की श्रेणी में सामिल किया गया है। इसका प्रभाव सीमावर्ती क्षेत्र में अलावा जिले के विभिन्न स्थानों पर पड़ने की संभावना है। साइक्लोन के दौरान आपदा प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए पंचायत स्तर पर संसाधनों की मैपिंग की जाकर उनका उचित उपयोग सुनिश्चित किया जाए। जिला कलक्टर लोकबंधु ने सोमवार को जिला कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक के दौरान यह बात कही।
उन्होनें कहा कि निम्न क्षेत्रो, पानी भराव वालें क्षेत्रों में लोगों को सतर्क करे। इस दौरान किसी भी आपात स्थिति में रेस्क्यू के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करें। उन्होनें लोगों को साइक्लोन के दौरान घरों से नहीं निकलने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय प्रबुद्ध जनों से सम्पर्क कर उनका सहयोग लें। उन्होनें कहा कि विद्युत की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त डीजी जनरेटर की व्यवस्था की जाए। उन्होनें अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने तथा सौपें गए कार्यो को सक्रियता से संपादित करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि कोविड के दौरान ऑक्सीजन आपूर्ति में किसी प्रकार की बाधा न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...