सोमवार, 17 मई 2021

आपात स्थिति में कन्ट्रोल रूम से संपर्क करे

 आमजन से घरों में रहने की अपील

बाड़मेर, 17 मई। रामसर एवं गडरारोड़ उपखण्ड अधिकारी सुनील पंवार ने ताऊते चक्रवात के रामसर एवं गडरोरोड में प्रभाव की संभावना के मद्देनजर आमजन से अपने घरों में रहने की अपील की है।
रामसर एवं गडरारोड़ उपखण्ड अधिकारी सुनील पंवार ने बताया कि आगामी दिनों में तेज गति से हवाएं एवं आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना है। उन्होने आमजन से घरों में रहने की अपील की है। उन्होनें बताया कि इस तुफानी हवाओं के चलते पेडों के गिरने, घरों-दुकानों की टिन शेड उ़ने, झोपडनुमा एवं कच्चे निर्माण को नुकसान पहुंचने की संभावना है, इसलिए विशेष सतर्कता व सावधानी बरतें।
उन्होनें आमजन से अपील की है कि तूफान के दौरान घरों से बाहर न निकले, रात्रि में घरों से बाहर न सोंये, पशुओं को पेडो के नीचे न बांधे, बिजली के खम्भों व लाईन से दूर रहे व बिजली के उपकरण बंद रखें, मोबाईल व चार्जेबल उपकरणों को पूर्ण चार्ज रखें तथा यदि अपन आसपस मेघगर्जन की आवाज सुनाई दे या बिजली चमकती हुई दिखाई दे को कच्चे मकानों व पेड़ो के नीचेे शरण न लें।
उन्होनें बताया कि रामसर उपखण्ड के कंट्रोल रूम नम्बर 9610214141, 7976079244 एवं 99450123677 है तथा गडरोड के कंट्रोल रूम नम्बर 9784415577, 9649958580 तथा 7727964266 है। उन्होनें आपातकालीन स्थिति में उक्त नम्बरों पर सूचना देने की अपील की है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...