सोमवार, 17 मई 2021

साइक्लोन के दौरान ऑक्सीजन सपोर्टेड मरीजों के लिए निर्बाध ऑक्सीजन उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश

बाड़मेर, 17 मई। जिला कलक्टर लोकबंधु ने साइक्लोन ताऊते के दौरान जिले के समस्त चिकित्सालयों एवं कोविड केयर सेंटर्स पर ऑक्सीजन सपोर्टेड मरीजों के लिए निर्बाध ऑक्सीजन उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

जिला कलक्टर लोकबंधु ने जिले के समस्त ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्रों एवं कोविड केयर सेटर्स पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए है। उन्होने कहा कि साईक्लोन के दौरान विद्युत कटौती की स्थिति में बैकअप के पुख्ता इंतजाम किए जाए। उन्होनें डीजी जनरेटर, ऑपरेटर मय फ्यूल कि व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होने कम ऑक्सीजन फ्लो वाले मरीजों को ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर पर रखने को कहा। उन्होने ऑक्सीजन सिलेण्डर्स का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए है। उन्होनें निजी चिकित्सालयों में भी पावर बैकअप सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होनें कहा कि किसी भी स्थिति में ऑक्सीजन सप्लाई में बाधा नहीं आनी चाहिए। उन्होनें उक्त कार्यो में संपादन में किसी प्रकार की कौताही नहीं बरतने के निर्देश दिए।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...