सोमवार, 17 मई 2021

कोविड केन्द्रों पर निर्बाध विद्युत के लिए प्रभारी नियुक्त

बाड़मेर, 17 मई। बाड़मेर उपखण्ड में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिशाला, राणीगांव एवं कवास में संचालित कोविड केयर सेंटर्स पर ताऊते चक्रवात के मद्देनजर विद्युत आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था के लिए जनरेटर मय ऑपरेटर एवं डीजल उपलब्ध करवाने के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है।

उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कवास के लिए राउमावि कवास के पीईईओ जालाराम भील को प्रभारी अधिकारी तथा राजस्व निरीक्षक वृत कवास अमृतलाल किरी को लगाया गया है। इसी प्रकार सीएचसी राणीगांव के लिए सीबीईओ कृष्णसिंह महेचा को प्रभारी अधिकारी एवं राजस्व निरीक्षक वृत राणीगांव देवाराम तथा सीएचसी बिशाला के लिए पीएचईडी एईएन विजेन्द्र मीणा को प्रभारी अधिकारी एवं राजस्व निरीक्षक वृत बिशाला पूनमाराम को लगाया गया है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...