मंगलवार, 9 जून 2020

राजस्व मंत्री ने की जनसुनवाई

बाड़मेर, 09 जून। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मंगलवार को केसुम्बला भाटियान ग्राम पंचायत के सभागार एवं मदो की ढाणी विद्यालय में आम लोगों की समस्याएं सुनी एवं हाथाें-हाथ अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। कई प्रकरणों में शिकायतों का तत्काल समाधान पाकर प्रार्थियों ने मंत्री का धन्यवाद किया।
जनसुनवाई के दौरान पेयजल एवं विद्युत समेत राजस्व विभाग से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण को लेकर अधिकारियों से कहा कि वे जन समस्याओं को सुने एवं उनका निराकरण करवाएं। 
केसुम्बला भाटियान ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जनसुनवाई करते हुए   खाद्य सुरक्षा से वंचित जरूरतमंद 35 लोगों को तत्काल खाद्य सुरक्षा से जोड़ने को लेकर उपखण्ड अधिकारी को निर्देश दिया।
उन्होंने मदों की ढाणी में जर्जर स्कूल की दशा जल्द सुधारने की बात कही। 
उन्होंने कहा कि जीएसएस को लेकर एमडी से बात कर ली है जल्द जीएसएस को बनाया जाएगा।
साथ ही केसुम्बला के लोगो को केसीसी के लिए आ रही समस्या डिफॉल्टर के लिए हल निकाल दिया गया।
-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...