शुक्रवार, 20 दिसंबर 2019

आमजन की परिवेदनाआंे का प्राथमिकता से निस्तारण करें : प्रधान


प्रभारी सचिव ने की विभागीय योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति की समीक्षा

                बाड़मेर, 20 दिसंबर। संपर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाली परिवेदनाआंे को प्राथमिकता से निस्तारित कर आमजन को राहत पहुुंचाएं। विभागीय अधिकारियांे निस्तारित परिवेदनाआंे से संबंधित व्यक्तियांे से दूरभाष पर उनकी प्रतिक्रिया लें। ताकि उनको राहत मिली अथवा नहीं, इसकी वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सके। बाड़मेर जिले की प्रभारी सचिव डा. वीणा प्रधान ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हॉल मंे विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं, बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
                प्रभारी सचिव डा.वीणा प्रधान ने कहा कि संपर्क पोर्टल के अलावा जन सुनवाई के दौरान प्राप्त होेने वाली परिवेदनाआंे को संवेदनशीलता के साथ निस्तारित किया जाए। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार इसको लेकर बेहद गंभीर है। इसमंे किसी तरह की कौताही नहीं बरती जाए। उन्हांेने बाड़मेर जिले मंे संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे को तीव्र गति से निस्तारित करने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव डा.प्रधान ने विभागवार बजट घोषणाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को प्राथमिकता से इसको पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने उपखंड एवं अन्य विभागीय अधिकारियांे के नियमित रूप से निरीक्षण सुनिश्चित करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि सतर्कता समिति की बैठकें नियमित रूप से आयोजित हो। उन्हांेने बैंकर्स की कार्यप्रणाली मंे सुधार लाने एवं विभिन्न योजनाआंे मंे ऋण स्वीकृति करवाने के लिए कहा। उन्हांेने आंगनबाड़ी केन्द्रांे का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने विभिन्न विभागीय योजनाआंे, बजट घोषणाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि नंदी गौशालाआंे के जमीन आवंटन के संबंध मंे आगामी दिनांे मंे आयोजित होने वाली राजस्व अधिकारियांे की बैठक मंे आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे। जिला परिषद केे मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू नेे ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की योजनाआंे की प्रगति से अवगत कराया। इस दौरान यूआईटी सचिव एस.एच.मीणा, सहायक निदेशक लोक सेवाएं के.के.गोयल, जिला रसद अधिकारी धर्मेन्द्र गुर्जर, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा. गंगाधर शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक मोहनकुमारसिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्र प्रतापसिंह भाटी, अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट, हेमंत चौधरी, हरिकृष्ण समेत विभिन्न विभागीय अधिकारियांे ने विभागीय प्रगति से अवगत कराया।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...