शुक्रवार, 20 दिसंबर 2019

प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री डा. बी.डी.कल्ला ने की तीन दिवसीय प्रदर्शनी की शुरूआत


वर्ष एक फैसले अनेक जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ

                बाड़मेर, 20 दिसंबर। वर्तमान राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य मंे शुक्रवार को सूचना केन्द्र में जिला स्तरीय समारोह के दौरान प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री डा. बी.डी.कल्ला ने फीता काटकर ’’वर्ष एक फैसले अनेक’’ प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, प्रभारी सचिव डा.वीणा प्रधान समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
                इस दौरान प्रभारी मंत्री डा.बी.डी.कल्ला,विधायक मेवााराम जैन, प्रभारी सचिव डा. वीणा प्रधान ने वर्ष एक फैसले अनेक’’ प्रदर्शनी मंे राज्य सरकार के विभिन्न विकास कार्याें,जन कल्याणकारी योजनाआंे एवं निर्माण कार्याें तथा उपलब्धियांे से संबंधित छाया चित्रांे का बारीकी से अवलोकन किया। प्रदर्शनी मंे राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों के अलावा विभिन्न विभागांे की राज्य एवं जिला स्तरीय उपलब्धियांे को विस्तार से प्रदर्शित किया गया है। इस दौरान प्रधान तेजाराम मेघवाल, श्रीमती पुष्पा चौधरी,अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, यूआईटी सचिव एस.एच. मीणा, सहायक निदेशक लोक सेवाएं के.के.गोयल, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक श्रवण कुमार चौधरी, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवंत गौड़,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. कमलेश चौधरी,प्रमुख चिकित्सा अधिकारीडा.बी.एल. मंसूरिया समेत विभिन्न जन प्रतिनिधिगण, विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। यह प्रदर्शनी आमजन के अवलोकनार्थ 22 दिसंबर तक खुली रहेगी।
जिला दर्शन पुस्तिका का किया विमोचन : जिला स्तरीय समारोह के दौरान प्रभारी मंत्री डा. बी.डी.कल्ला, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन,जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल,प्रभारी सचिव डा.वीणा प्रधान, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने वर्तमान राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर बाड़मेर जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री कल्ला ने उपस्थित जन समुदाय, प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधियों को सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में लिए गए जन कल्याणकारी निर्णयांे एवं बाड़मेर जिले में हुए विकास कार्याें के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। बाड़मेर जिला दर्शन मंे बाड़मेर जिले की महत्वपूर्ण उपलब्धियांे एवं विकास कार्याें का समावेश किया गया है।











कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...