बुधवार, 19 जून 2019

राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में रिक्त पदांे के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित

बाड़मेर, 19 जून। राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में सदस्य न्यायिक एवं सदस्य गैर-न्यायिक  एवं जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष मंचो में अध्यक्ष एवं सदस्यों के रिक्त पदों के लिए इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन-पत्र निर्धारित प्रारूप में 15 जुलाई, 2019 तक आमंत्रित किए गए है।
राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के रजिस्ट्रार भवानी शंकर पाण्ड्या ने बताया कि सदस्य न्यायिक के 4 एवं सदस्य गैर-न्यायिक के 4 पदों पर तथा जिला मंचों के अध्यक्ष के 18 पदों एवं सदस्य महिला के 21 तथा सदस्य ओपन केटेगरी के 18 रिक्त पदों के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए गए है। इसमें जिला मंचों के अध्यक्ष एवं सदस्यों की 31 मार्च 2020 तक की रिक्तियां सम्मिलित है। उन्हांेने बताया कि राज्य सरकार की ओर से गठित चयन समिति की अभिशंषा पर चयन किया जाएगा। चयन समिति की ओर से उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जा सकेगा। साक्षात्कार की सूचना आवेदक आयोग की वेबसाइट  www.rscdrc.food.rajasthan.gov.in  से प्राप्त कर सकेंगे। इच्छुक आवेदक निर्धारित प्रारूप के साथ, स्वयं की तीन पासपोर्ट साईज फोटो सहित रजिस्ट्रार, राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, हैण्डलूम हवेली, अशोक मार्ग, सी-स्कीम, राज.जयपुर में व्यक्तिगत अथवा डाक के माध्यम से भेज सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...