बुधवार, 19 जून 2019

योग दिवस कार्यक्रम के आयोजन के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें: शर्मा

आदर्श स्टेडियम मंे शुक्रवार सुबह 7 बजे से आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम

बाड़मेर, 19 जून। जिला मुख्यालय पर पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य मंे शुक्रवार को आदर्श स्टेडियम मंे मुख्य समारोह आयोजित किया जाना है। विभागीय अधिकारी इसके लिए पुख्ता व्यवस्थाआंे के साथ आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करवाएं। अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने जिला मुख्यालय पर बुधवार को योग दिवस समारोह की तैयारियों संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि 21 जून को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आदर्श स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह प्रातः 7 से 8 बजे तक आयोजित होगा। इसके लिए आमजन से प्रातः 6 बजे तक स्टेडियम परिसर मंे पहुंचने का अनुरोध किया जाए। ताकि वे जिला स्तरीय समारोह मंे शिरकत कर सकें। उन्होने अन्तराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में सरकारी अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे, गणमान्य नागरिकांे, एन.एस.एस., एन.सी.सी., विधार्थियों के सहयोग से अधिकाधिक लोगांे की सहभागिता सुनिश्चित के निर्देश दिए। उन्हांेने आदर्श स्टेडियम परिसर मंे यातायात, वाहन पार्किंग एवं प्रवेश तथा निकासी संबंधित समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाड़मेर जिले में पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसके लिए उपखंड एवं विकास अधिकारी समुचित इंतजाम सुनिश्चित करें। उन्हांेने जिला आयुर्वेदिक अधिकारी को निर्देशित किया कि वे जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन के लिए संपूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होने नगर परिषद आयुक्त को निर्देशित किया कि वे कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, सफाई एवं हॉर्डिग्स की व्यवस्थाएं करवाएं। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने कहा कि योग दिवस कार्यक्रम में आम जन की सहभागिता को अधिकाधिक बढाने के लिए होर्डिंग्स, पेम्पलेट के साथ-साथ शहर में वाहन घुमाकर कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में मॉरनिंग वॉक पर आने वाले नागरिकों, स्कूल कॉलेज के छात्रों, एनसीसी केडेट्स को कार्यक्रम में शिरकत करने का आग्रह किया जाए। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने अब तक की गई तैयारियों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कमलेश चौधरी, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी, नगर परिषद के आयुक्त पवन मीणा, अधीक्षण अभियन्ता हेमन्त चौधरी, हरिकृष्ण चामोली, तहसीलदार जे.एस. आशिया, आयुर्वेद विभाग के डॉ. नरेन्द्र कुमार, व्याख्याता आदर्श किशोर समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...