बुधवार, 19 जून 2019

चारा डिपो संचालन में लापरवाही बरतने पर ग्राम विकास अधिकारी निलंबित

बाड़मेर, 19 जून। रामसर पंचायत समिति की देरासर ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी सुरेश कुमार को चारा डिपो संचालन में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया है।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बुधवार को देरासर ग्राम पंचायत में चारा डिपो का निरीक्षण किया। इस दौरान कई अनियमितताएं सामने आने के साथ मौके पर चारा नहीं मिला। इसको गंभीरता से लेते हुए राजकीय कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने ग्राम विकास अधिकारी सुरेश कुमार को राजस्थान सिविल सेवा नियम 1958 के नियम 13 के तहत प्रदत शक्तियों का उपयोग करते हुए निलंबित कर दिया। निलंबन काल के दौरान ग्राम विकास अधिकारी सुरेश कुमार का मुख्यालय पंचायत समिति शिव रहेगा। साथ ही नियमानुसार निर्वहन भत्ता देय होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...